सोमवार, 20 दिसंबर 2010

चंचल, शीतल, निर्मल, कोमल

Singer: Mukesh

चंचल, शीतल, निर्मल, कोमल, संगीत की देवी, स्वर सजनी
सुन्दरता की हर प्रतिमा से बढ़ कर है तू सुन्दर सजनी

कहते हैं जहाँ ना रवि पहुँचे, कहते हैं वहाँ पर कवि पहुँचे
तेरे रंग-रूप की छाया तक ना रवि पहुँचे ना कवि पहुँचे
मैं छूने लगूँ तू उड़ जाए, परियों से तेरे पर सजनी

तेरे रसवंती होंठों का मैं गीत कोई बन जाऊँगा
सरगम के फूलों से तेरे सपनों की सेज सजाऊँगा
डोली में बैठ के आएगी जब तू साजन के घर सजनी

ऐसा लगता है टूट गए सब तारे, टूट के सिमट गए
गोरे-गोरे इक चन्दा से रंगीं बदन पे लिपट गए
बनकर नथ, कंगन, करधनिया, घुँघरू, झुमके, झूमर, सजनी