Singer: Mohd. Rafi
कोई प्यार के पंख पसारे, आया है पास तिहारे
सुध-बुध अपनी बिसराए, पगला मन तोहे पुकारे
ज़रा मन की खेवड़ियाँ खोल, सैंया तोरे द्वारे खड़े
सैंया तोरे, बलमा तोरे द्वारे, ओ सजना तोरे द्वारे खड़े
बिरहा की रैना, बिरहा की रैन
तेरी गलियों के फेरे, तेरी गलियों के फेरे
जोगी का रूप लिया प्रीतम ने तेरे
गोरी सुन ले बलम के बोल, सैंया तोरे द्वारे खड़े
हो, मिलना है आज तोहे अपने पिया से
जाने न भेद कोई तेरे जिया के
मन-मन में सजनिया डोल, सैंया तोरे द्वारे खड़े
बिगड़े न बात कहीं धीरज न खोना
जागे हैं भाग अब काहे का रोना
तेरा जीवन बड़ा अनमोल, सैंया तोरे द्वारे खड़े