बुधवार, 14 अगस्त 2013

Mardaani/ Mardani Meaning [मर्दानी]

Mardaani[मर्दानी] as such is an adjective, which means like a man, manly, a masculine power, but here it's used more like a noun which denotes "a brave lady".

The word mardaani was used by Hindi Poet Subhadrakumari Chauhan(सुभद्रा कुमारी चौहान)  in her poetry for Rani Lakshmi Bai, who fought against the British for her kingdom when her husband died.

The word was used because she fought like any man would, at a time when women rarely went out of their homes and were not expected to fight in wars.

Mardaani is also title of Hindi film starring Rani Mukerjee, where she's taking up the role of a brave cop who fights against the odds.
Mardaani Hindi film starring Rani Mukerjee



(POEM)
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी... 
(Khoob Ladi Mardani Woh To Jhansi Wali Rani Thi..)

सिंहासन हिल उठे राजवंशों ने भृकुटी तानी थी,
बूढ़े भारत में आई फिर से नयी जवानी थी,
गुमी हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी थी,
दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी।
चमक उठी सन सत्तावन में, वह तलवार पुरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

कानपूर के नाना की, मुँहबोली बहन छबीली थी,
लक्ष्मीबाई नाम, पिता की वह संतान अकेली थी,
नाना के सँग पढ़ती थी वह, नाना के सँग खेली थी,
बरछी ढाल, कृपाण, कटारी उसकी यही सहेली थी।
वीर शिवाजी की गाथायें उसकी याद ज़बानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

लक्ष्मी थी या दुर्गा थी वह स्वयं वीरता की अवतार,
देख मराठे पुलकित होते उसकी तलवारों के वार,
नकली युद्ध-व्यूह की रचना और खेलना खूब शिकार,
सैन्य घेरना, दुर्ग तोड़ना ये थे उसके प्रिय खिलवार।
महाराष्टर-कुल-देवी उसकी भी आराध्य भवानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

By: सुभद्रा कुमारी चौहान