Padosan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Padosan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 1 सितंबर 2012

कहना है, कहना है - Kehna Hai, Kehna Hai (Kishore Kumar, Padosan)



Movie/Album: पड़ोसन (1968)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: राजिंदर कृष्ण
Performed By: किशोर कुमार

कहना है, कहना है
आज तुमसे ये पहली बार
तुम ही तो लाई हो जीवन में मेरे
प्यार प्यार प्यार

तुमसे कहने वाली और भी हैं प्यारी बातें
सामने सबके कैसे कह दूं मैं वो प्यारी बातें
आज मुझे बस इतना ही अब
करना है इक़रार
तुम ही तो लाई हो...

कब से दिल ने मेरे मान लिया है तुझको अपना
आँखें मेरी देख रही हैं सोते-उठते ये सपना
मेरे गले में डाल राही हो
तुम बाहों का हार
तुम ही तो लाई हो...

Share:

बुधवार, 20 जून 2012

मैं चली मैं चली - Main Chali Main Chali (Lata Mangeshkar, Asha Bhosle, Padosan)



Movie/Album: पड़ोसन (1968)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: राजिंदर कृषण
Performed By: लता मंगेशकर, आशा भोंसले

मैं चली मैं चली, देखो प्यार की गली
मुझे रोके न कोई, मैं चली मैं चली
न न ना मेरी जां, देखो जाना न वहाँ
कोई प्यार का लुटेरा, लूटे न मेरी जां
मैं चली मैं चली...

ये फ़िज़ा, ये हवा, ये नज़ारे, ये समां
अब प्यार न हुआ तो फिर कब होगा
कोई खेल तो नहीं, ये है प्यार मेरी जां
तुझे पता भी न चलेगा ये जब होगा
मैं चली मैं चली...

है दीवानी ये जवानी, कोई समझा ये क्या
कब रोकने से रुकते हैं दीवाने
तू है अभी नादां, ज़रा सोच मेरी जां
रोज़ आते नहीं दिन ऐसे मस्ताने
न न ना मेरी जां...

कहीं आँख ना मिली, कहीं दिल न लगा
तो ये प्यार का ज़माना किस काम आया
ओ ये रुत, ये घटा, बोलो सोचेगी क्या
जो किसी का न होठों पे नाम आया
मैं चली मैं चली...

Share:

सोमवार, 23 मई 2011

मेरी प्यारी बिंदू - Meri Pyari Bindu (Kishore Kumar)



Movie/Album : पड़ोसन (1968)
Music By : आर.डी.बर्मन
Lyrics By : राजिंदर कृषण
Performed By : किशोर कुमार

मेरे भोले बलम, मेरे प्यारे रे बलम
मेरा जीवन तेरे बिना, ओ मेरे पिया, है वो दिया,
जिसमें तेल न हो, के जिसमें तेल न हो
मेरा जीवन तेरे बिना, वो एक बाग है
बहार जिससे हटकर गुज़रे, दूर-दूर से गुज़रे
मुझे अपना बना ले,
ओ भोले अपना बना ले,
हाय रे भोले, अपना बना ले,
तेरे कदमों में मेरा प्यार, मेरा संसार
मेरी किस्मत है मुझे अपना बना ले

मेरी प्यारी बिंदू, मेरी भोली री बिंदू,
मेरी माथे री बिंदू, मेरी सिंदूरी बिंदू,
मेरी बिंदू री बिंदू,

मेरी प्रेम की नैया, बीच भँवर में
गुड-गुड गोते खाए, झट-पट पार लगा दे
अपनी बैयां गले में डाल, बन जा मेरे गले का हार
झूलें प्रेम हिंडोले...

मेरे जीवन की आशा, पढ़ ले मेरे नैनों की भाषा
मुझे मन में बसा ले, पल-पल पलकों में छुपा ले
तू झट-पट आकर, छट-पट मेरे अन्धे कुएं में दीप जला के
कर दे उजाला, ओ ज़रा कर दे उजाला...
बिंदू रे...

Share:

रविवार, 22 मई 2011

मेरे सामने वाली खिड़की में - Mere Saamne Waali Khidki Mein (Kishore Kumar)



Movie/Album : पड़ोसन (1968)
Music By : आर.डी.बर्मन
Lyrics By : राजिंदर कृषण
Performed By : किशोर कुमार

मेरे सामने वाली खिड़की में
एक चांद का टुकड़ा रहता है
अफ़सोस ये है के वो हमसे
कुछ उखड़ा-उखड़ा रहता है

जिस रोज़ से देखा है उसको
हम शमां जलाना भूल गए
दिल थाम के ऐसे बैठे हैं
कहीं आना-जाना भूल गए
अब आठ पहर इन आँखों में
वो चंचल मुखड़ा रहता है
मेरे सामने...

बरसात भी आकर चली गई
बादल भी गरज कर बरस गए
पर उसकी एक झलक को हम
ऐ हुस्न के मालिक तरस गए
कब प्यास बुझेगी आँखों की
दिन रात ये दुखड़ा रहता है
मेरे सामने...

Share: