रविवार, 12 दिसंबर 2010

दम भर जो उधर मुँह फेरे, ओ चन्दा

Singers: Lata Mangeshkar and Mukesh

दम भर जो उधर मुँह फेरे, ओ चन्दा
मैं उनसे प्यार कर लूंगी, बातें हज़ार कर लूँगी

दिल करता है प्यार के सजदे, और मैं भी उनके साथ
चाँद को चन्दा रोज़ ही देखे
मेरी पहली रात, हो, मेरी पहली रात
बादल में अब छुप जा रे, ओ चन्दा
मैं उनसे प्यार कर लूंगी, बातें हज़ार कर लूँगी

दम भर जो इधर मुँह फेरे, ओ चन्दा
मैं उनसे प्यार कर लूँगा, नज़रें दो चार कर लूँगा

मैं चोर हूँ काम है चोरी, दुनिया में हूँ बदनाम
दिल को चुराता आया हूँ मैं
ये ही मेरा काम, हो, ये ही मेरा काम
आना तू गवाही देने, ओ चन्दा
मैं उनसे प्यार कर लूँगा, नज़रें दो चार कर लूँगा

दिल को चुराके खो मत जाना, राह न जाना भूल
इन कदमों से कुचल ना देना
मेरे दिल का फूल, हो, मेरे दिल का फूल
ये बात उन्हें समझा दे, ओ चन्दा
मैं उनसे प्यार कर लूंगी, बातें हज़ार कर लूँगी