Dr.Mujib Shad लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Dr.Mujib Shad लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 16 जनवरी 2012

प्यार भरे दो शर्मीले नैन - Pyar Bhare Do Sharmeele Nain (Mehdi Hassan)



Movie/Album: चाहत (1974)
Music By: डॉ.मुजीब शाद
Lyrics By: क़तील शीफाई
Performed By: मेहदी हसन

प्यार भरे दो शर्मीले नैन
जिनसे मिला मेरे दिल को चैन
कोई जाने ना क्यूं मुझसे शर्माए
कैसे मुझे तड़पाए

दिल ये कहे गीत मैं तेरे गाऊँ
तू ही सुने और मैं गाता जाऊं
तू जो रहे साथ मेरे दुनिया को ठुकराऊं
तेरा दिल बहलाऊँ
प्यार भरे दो शर्मीले...

रूप तेरा कलियों को शर्माये
कैसे कोई अपने दिल को बचाये
पास है तू फिर भी जानम कौन तुझे समझाये
सावन बीता जाये
प्यार भरे दो शर्मीले...

डर है मुझे तुझसे बिछड़ ना जाऊं
खो के तुझे मिलने की राह न पाऊँ
ऐसा न हो जब भी तेरा नाम लबों पर लाऊँ
मैं आंसूं बन जाऊं
जिनसे मिला मेरे दिल को...

Share: