Nitin Mukesh लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Nitin Mukesh लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 24 नवंबर 2013

आजा रे ओ मेरे दिलबर आजा - Aaja Re O Mere Dilbar Aaja (Lata Mangeshkar, Nitin Mukesh, Noorie)



Movie/Album: नूरी (1979)
Music By: खैय्याम
Lyrics By: जां निसार अख्तर
Performed By: लता मंगेशकर, नितिन मुकेश

आजा रे, आजा रे ओ मेरे दिलबर आजा
दिल की प्यास बुझा जा रे
ओ नूरी नूरी

उजला उजला नर्म सवेरा
रूह में मेरी झांके
प्यार से पूछे कौन बसा है
तेरे दिल में आ के
आजा रे, आजा रे ओ मेरे दिलबर आजा
तू ही आके बता जा रे

दर्द जगाये मीठा मीठा
अरमां जागे जागे
प्यार की प्यासी मैं दीवानी
कुछ ना सोचूँ आगे
आजा रे, आजा रे ओ मेरे दिलबर आजा
फिर से आस बंधा जा रे

शाम सुहानी महकी महकी
खुशबू तेरी लाये
पास कहीं जब कलियाँ चटके
मैं जानू तू आये
आजा रे, आजा रे ओ मेरे दिलबर आजा
मुझमें आन समा जा रे

दूर नहीं मैं तुझसे साथी
मैं तो सदा से तेरी
एक नज़र जब तुझको देखूं
जागे किस्मत मेरी
आजा रे, आजा रे ओ मेरे दिलबर आजा
फिर से आस बंधा जा रे

Share:

शनिवार, 23 मार्च 2013

रंग दी प्रीत ने रंग दी - Rang Di Preet Ne Rang Di (Dhanwan, Nitin Mukesh, Kavita Krishnamoorthy)



Movie/Album: धनवान (1993)
Music By: आनंद मिलिंद
Lyrics By: समीर
Performed By: नितिन मुकेश, कविता कृष्णमूर्ति

रंग दी प्रीत ने रंग दी
बाली उमर कोरी कोरी
रंग दी प्रीत ने..

गोरी के रंग रंगा सांवरा
सांवरे के रंग रंगी गोरी
रंग दी प्रीत ने...

जागी उमंगें पागल तरंगें
छेड़ा बसंती बयारो ने
तन मेरा डूबा, मन मेरा डूबा
वो रंग डाला बहारों ने
क्या कह रहा काजल तेरा
छोड़ो ज़रा आँचल मेरा
धरती गगन खुश्बू चमन
खोये हैं मस्ती की बाहों में
भांग दे भांग दे, थोड़ी सी भांग दे
हम भी मानेंगे होली..
फागुन ने पागल किया है
नैना मिले हमसे चोरी
रंग दी प्रीत ने...

साँसों ने जोड़ा साँसे से नाता
बेला यही तो मिलन की है
साँसों ने जोड़ा साँसों से नाता
बेला यही तो मिलन की है
सतरंगी चोली सपनों की डोली
पलकों में सूरज दुल्हन की है
देखूं तुझे चूड़ी बजे
सिन्दूर की बिंदिया सजे
खुशियों भरी शहनाई
बजती है सारी फिज़ाओं में
रंग दी प्रीत ने रंग दी...

Share: