Sharmila Tagore लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Sharmila Tagore लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 13 अप्रैल 2013

गुनगुना रहे हैं भँवरे - Gunguna Rahe Hain Bhanwre (Lata, Rafi)



Movie/Album: अराधना (1969)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, मो.रफ़ी

गुनगुना रहे हैं भँवरे
खिल रही हैं कली कली
गली गली, कली कली
गुनगुना रहे...

ज़रा देखो सजन
बेईमान भँवरा कैसे मुसकाये
हाय कली यूँ शरमाये
घूँघट में जैसे कोई छुप जाये
ऋतु ऐसी हाए, कैसी
ये पवन चली गली गली
गुनगुना रहे हैं भँवरे...

किसी को क्या कहें
हम दोनो भी हैं देखो कुछ खोये
खोये हुआ क्या ओए
ओए जागे जिया में अरमान सोये
ऋतु ऐसी हाए कैसी
ये पवन चली गली गली
गुनगुना रहे हैं भँवरे...

सुनो पास न आओ
कलियों के बहाने प्यार न जताओ
जाओ चलो बात न बनाओ
भँवरे के बहाने आँख न लड़ाओ
ऋतु ऐसी हाए कैसी
ये पवन चली गली गली
गुनगुना रहे हैं भँवरे...

Share:

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2013

बाग़ों में बहार है - Baagon Mein Bahaar Hai (Aradhana, Rafi, Lata)



Movie/Album: अराधना (1969)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, मो.रफ़ी

अच्छा तो ये बात है
तुम भी सुन लो
जो जो सवाल मैं पूछूँ उनका सच-सच जवाब देना
डन? डन!

अच्छा, तो बाग़ों में बहार है?
क्या?
मैंने पूछा, बाग़ों में बहार है? हाँ है
कलियों पे निखार है? हाँ है
तो, तो तुमको मुझसे प्यार है
ना ना ना...

छोड़ो हटो, जाओ पकड़ो न बैंय्या
आऊँ न मैं तेरे बातों में सैंय्या
तुमने कहा है देखो, देखो मुझे सैंय्या
बोलो तुमको इक़रार है? है!
फिर भी इनकार है? हाँ है
तुमको मुझसे प्यार है
ना ना ना...
बाग़ों में बहार है...

तुमने कहा था मैं सौ दुःख सहूँगी
चुपके पिया तेरे मन में रहूँगी
वो सब कहूँगी लेकिन वो न कहूँगी
तुमको जिसका इन्तज़ार है? है
फिर भी तक़रार है? है
तुमको मुझसे प्यार है
ना ना ना...
बाग़ों में बहार है
      
अच्छा चलो, छेड़ो आगे कहानी
होती है क्या बोलो प्यार की निशानी
बेचैन रहती है प्रेम दीवानी
बोलो क्या दिल बेक़रार है? है
मुझपे ऐतबार है? है
जीना दुशवार है? है, है
आज सोमवार है?
अरे बाबा, है!
तुमको मुझसे प्यार है
है.. ना ना ना...

Share:

गुरुवार, 11 अप्रैल 2013

चंदा है तू मेरा सूरज है तू - Chanda Hai Tu Mera Suraj Hai Tu (Aradhana, Lata Mangeshkar)



Movie/Album: आराधना (1969)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

चंदा है तू, मेरा सूरज है तू
ओ मेरी आँखों का तारा है तू
जीती हूँ मैं बस तुझे देखकर
इस टूटे दिल का सहारा है तू

तू खेले खेल कई, मेरा खिलोना है तू
जिससे बँधी हर आशा मेरी
मेरा वो सपना सलोना है तू
नन्हां सा है, कितना सुंदर है तू
छोटा सा है, कितना प्यारा है तू
चंदा है तू, मेरा सूरज है तू...

मुन्ने तू खुश है बड़ा, तेरे गुड्डे की शादी है आज
मैं वारी रे, मैं बलिहारी रे
घूँघट में गुड़िया को आती है लाज
यूँ ही कभी होगी शादी तेरी
दूल्हा बनेगा कुंवारा है तू
चंदा है तू, मेरा सूरज है तू...

पुरवई वन में उड़े, पंछी चमन में उड़े
राम करे कभी हो के बड़ा
तू बन के बादल गगन में उड़े
जो भी तुझे देखे वो ये कहे
किस माँ का ऐसा दुलारा है तू
चंदा है तू, मेरा सूरज है तू...

Share: