Uttam Singh लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Uttam Singh लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 1 अक्टूबर 2013

Mere Ghunghroo ki Jhankaar Lyrics Translation [Rajjo]



Movie: Rajjo
Music: Uttam Singh
Lyrics: Sameer Anjaan
Pictured on: Kangana Ranaut

zakhmon se hui hai ghaayal
par bajti rahegi paayal
ummeedon ka sur sajaa le
har mushkil ka hai yahi hal

it's injured of the wounds,
but the anklet will keep on playing
[like some music]
adorn the musical notes of hopes,
that alone is the solution to every problem..

saahil to mila hai usi ko
jisne toofaan paar kiya..

The one who crossed the storm
alone has got to the shore..

meri ghunghroo ki jhankaar
sa re ga ma ga re sa..

The sound of my ankle bells,
sa re ga ma ga re sa..
[musical notes]

Share:

Julmi re Julmi Uchat Gayi Nindiya Lyrics Translation [Rajjo]



Movie: Rajjo
Music: Uttam Singh
Lyrics: Sameer Anjaan
Pictured on: Kangana Ranaut

Sapnon mein khoyi thi
khatiya pe leti thi

I was lost in dreams,
was lying on the cot..

julmi re julmi
uchat gayi nindiya
chupke se meri
khisak gayi bindiya

O cruel one,
my sleep is gone..
silently,
my bindi has slipped too..

julmi re julmi
haaye..

Share:

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2010

भोली सी सूरत - Bholi Si Surat (Udit Narayan, Lata Mangeshkar)



Movie/Album : दिल तो पागल है (1997)
Music By : उत्तम सिंह
Lyrics By : आनंद बक्षी
Performed By : लता मंगेशकर, उदित नारायण

भोली सी सूरत, आँखों में मस्ती दूर खड़ी शर्माए,
एक झलक दिखलाये कभी, कभी आँचल में छुप जाये
आय हाय
मेरी नज़र से तुम देखो तो यार नज़र वो आये

लड़की नहीं है, वो जादू है, और कहा क्या जाये
रात को मेरे ख्वाब में आई, वो जुल्फें बिखराए
आँख खुली तो दिल चाहा फिर नींद मुझे आ जाये
बिन देखे ये हाल हुआ, देखूं तो क्या हो जाए
भोली सी...

सावन का पहला बादल, उसका काजल बन जाए
मौज उठे सागर में जैसे ऐसे कदम उठाये
रब ने जाने किस मिट्टी से उसके अंग बनाये
छम से काश कहीं से मेरे सामने वो आ जाए
भोली सी...

Share:

सोमवार, 8 फ़रवरी 2010

चिट्ठी ना कोई सन्देश - Chitthi Na Koi Sandesh (Jagjit Singh)




Movie/Album: दुश्मन (1998)
Music By: उत्तम सिंह
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: जगजीत सिंह

चिट्ठी ना कोई सन्देश
जाने वो कौन सा देश
जहाँ तुम चले गए
इस दिल पे लगा के ठेस
जाने वो...

एक आह भरी होगी
हमने ना सुनी होगी
जाते जाते तुमने
आवाज़ तो दी होगी
हर वक़्त यही है गम
उस वक़्त कहाँ थे हम
कहाँ तुम चले गए

हर चीज़ पे अश्कों से
लिखा है तुम्हारा नाम
ये रस्ते घर गलियाँ
तुम्हें कर ना सके सलाम
हाय दिल में रह गई बात
जल्दी से छुड़ा कर हाथ
कहाँ तुम चले गए

अब यादों के कांटे
इस दिल में चुभते हैं
ना दर्द ठहरता है
ना आंसू रुकते हैं
तुम्हें ढूंढ रहा है प्यार
हम कैसे करें इकरार
के हाँ तुम चले गए

Share: