Barsaat लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Barsaat लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 3 मार्च 2013

हवा में उड़ता जाये - Hawa Mein Udta Jaaye (Lata Mangeshkar)



Movie/Album: बरसात (1949)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: रमेश शास्त्री
Performed By: लता मंगेशकर

हवा में उड़ता जाये
मोरा लाल दुपट्टा मलमल का हो जी, हो जी
इधर-उधर लहराये
मोरा लाल दुपट्टा मलमल का हो जी, हो जी

सर सर सर सर हवा चली
हाय जियरा डगमग डोले
फर फर फर फर उड़े चुनरिया
घूँघट मोरा खोले
हवा में उड़ता जाये...

झर झर झर झर झरना बहता
ठण्डा ठण्डा पानी
घूँघरू बाजे ठुन्नक ठुन्नक
चाल हुई मस्तानी
हवा में उड़ता जाये...

Share:

शनिवार, 2 मार्च 2013

बरसात में हमसे मिले तुम सजन - Barsaat Mein Humse Mile Tum Sajan (Lata Mangeshkar)



Movie/Album: बरसात (1949)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: लता मंगेशकर

बरसात में
हमसे मिले तुम सजन
तुमसे मिले हम
बरसात में

नैनों से झांकी जी, (मेरी) मस्त जवानी
कहती फिरे दुनिया से, (मेरे) दिल की कहानी
उनकी जो मैं, उनसे कैसी शरम
बरसात में...

प्रीत ने सिंगार किया, मैं बनी दुल्हन
सपनों की रिमझिम में, (मेरा) नाच उठा मन
आज मैं तुम्हारी हुई, तुम मेरे सनम
बरसात में...

ये समां है जा रहे हो, कैसे मनाऊँ
मैं तुम्हारी राह में ये नैन बिछाऊँ
जो ना आओ तुमको, (मेरी) जान की क़सम
बरसात में...

देर ना करना कहीं ये, आस टूट जाये, सांस छूट जाये
तुम ना आओ दिल की लगी, मुझको ही जलाये, ख़ाक़ में मिलाये
आग़ की लपटों में पुकारे ये मेरा गम
मिल ना सके, हाय, मिल ना सके हम

Share:

बुधवार, 20 फ़रवरी 2013

पतली कमर है तिरछी नज़र है - Patli Kamar Hai, Tirchi Nazar Hai (Lata, Mukesh)



Movie/Album: बरसात (1949)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: लता मंगेशकर, मुकेश

पतली कमर है, तिरछी नज़र है
खिले फूल सी तेरी जवानी
कोई बताये कहाँ क़सर है
आजा मेरे मनचाहे बालम
आजा तेरा आँखों में घर है

मैं चंचल मदमस्त पवन हूँ
घूम घूम हर कली को चुमूँ
बिछड़ गयी मैं घायल हिरणी
तुमको ढूँढूँ, बन बन घूमूँ
मेरी ज़िंदगी मस्त सफ़र है
पतली कमर है...

तुम बिन नैनों की बरसातें
रोक न पाऊँ लाख मनाऊँ
मैं बहती दरिया का पानी
खेल किनारों से बढ़ जाऊँ
बँध न पाऊँ
नया नगर नित नयी डगर है
पतली कमर है...

Share:

गुरुवार, 12 नवंबर 2009

छोड़ गए बालम - Chhod Gaye Balam (Mukesh, Lata Mangeshkar)



Movie/Album : बरसात (1949)
Music By : शंकर-जयकिशन
Lyrics By : हसरत जैपुरी
Performed By : लता मंगेशकर, मुकेश

छोड़ गए बालम, मुझे हाय अकेला छोड़ गए
तोड़ गए बालम, मेरा प्यार भरा दिल तोड़ गए
छूट गया बालम, हाय साथ हमारा छूट गया
टूट गया बालम, मेरा प्यार भरा दिल टूट गया

फूल संग मुस्काए कलियाँ, मैं कैसे मुस्काऊं
बादल देख के भर आई अँखियाँ, छम-छम नीर बहाऊं
मैं छम-छम नीर बहाऊं
छूट गया बालम...

दिल की लगी को क्या कोई जाने, मैं जानूं दिल जाने
पलकों की छाया में नाचे, दर्द भरे अफसाने
ये दर्द भरे अफसाने
छोड़ गए बालम...

पहले मन में आग लगी और फिर बरसी बरसात
ऐसी चली बिरहा की आंधी, तडपत हूँ दिन-रात
मैं तडपत हूँ दिन-रात
छूट गए बालम...
छोड़ गए बालम...

Share: