Howrah Bridge लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Howrah Bridge लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 20 अप्रैल 2012

मेरा नाम चिन-चिन-चू - Mera Naam Chin Chin Chu (Geeta Dutt)



Movie/Album: हावड़ा ब्रिज (1958)
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: क़मर जलालाबादी
Performed By: गीता दत्त

मेरा नाम चिन-चिन-चू
चिन-चिन-चू बाबा चिन-चिन-चू
रात चाँदनी मैं और तू
हेल्लो, मिस्टर, हाउ डु यू डू?

बाबूजी मैं चीन से आई, चीनी जैसा दिल लाई
सिंगापुर का यौवन मेरा, शंघाई की अँगड़ाई
दिल पर रख ले हाथ ज़रा, हो जाए ना पागल तू
मेरा नाम चिन-चिन-चू...

ओ बाबूजी मैं और आप, कितना अच्छा हुआ मिलाप
तुझको देख तबीयत भड़की, अलादीन की मैं हूँ लड़की
फूँक दूँ मंतर छू चू चू, सिंदबाद दी सेलर तू
मेरा नाम चिन-चिन-चू...

Share:

बुधवार, 29 जून 2011

आइये मेहरबाँ - Aaiye Meherbaan (Asha Bhosle)



Movie/Album: हावड़ा ब्रिज (1958)
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: आशा भोसले

आइये मेहरबाँ, बैठिये जाने-जाँ
शौक़ से लीजिये जी, इश्क की इम्तहाँ

कैसे हो तुम नौजवाँ, इतने हसीं महमाँ
कैसे करूँ मैं बयाँ, दिल की नहीं है ज़ुबाँ
आइये मेहरबाँ...

देखा मचल के जिधर, बिजली गिरा दी उधर
किसका जला आशियाँ, बिजली को ये क्या खबर
आइये मेहरबाँ...

Share: