Kaho Naa Pyaar Hai लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Kaho Naa Pyaar Hai लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 11 सितंबर 2012

ना तुम जानो ना हम - Na Tum Jaano Na Hum (Lucky Ali)



Movie/Album: कहो ना प्यार है (2000)
Music By: राजेश रौशन
Lyrics By: सावन कुमार टाक
Performed By: लकी अली

क्यों चलती है पवन
क्यों झूमे है गगन
क्यों मचलता है मन
ना तुम जानो ना हम

क्यों आती है बहार
क्यों लुटता है करार
क्यों होता है प्यार
ना तुम जानो ना हम

ये मदहोशियाँ, ये तन्हाईयाँ
तसव्वुर में है किसकी परछाईयाँ
ये भीगा समां, उमंगें जवां
मुझे इश्क ले जा रहा है कहाँ
क्यों गुम है हर दिशा
क्यों होता है नशा
क्यों आता है मज़ा
ना तुम जानो ना हम

धड़कता भी है, तड़पता भी है
ये दिल क्यों अचानक बहकता भी है
महकता भी है, चहकता भी है
ये दिल क्या वफ़ा को समझता भी है
क्यों मिलती है नज़र
क्यों होता है असर
क्यों होती है सहर
ना तुम जानो ना हम

Share:

गुरुवार, 24 फ़रवरी 2011

चाँद सितारे - Chand Sitare (Kumar Sanu)



Movie/Album : कहो ना प्यार है (2000)
Music By : राजेश रौशन
Lyrics By : सावन कुमार टाक
Performed By : कुमार सानू

चाँद सितारे फूल और खुश्बू ये तो सारे पुराने हैं
ताज़ा-ताज़ा कली खिली है हम उसके दीवाने हैं
अरे काली घटाएं बरखा सावन
ये तो सब अफसाने हैं
ताज़ा-ताज़ा कली...

अंदाज़ है उसके नए-नए, है नया-नया दीवानापन
पहनाके ताज जवानी का, हंसके लौट गया बचपन
गीत ग़ज़ल सब कल की बातें
उसके नए तराने हैं
ताज़ा-ताज़ा कली...

है रूप में इतना सादापन, तो कितना सुन्दर होगा मन
बिन गहनें और श्रृंगार बिना, वो तो लगती है दुल्हन
काजल बिंदिया कंगन झुमके
ये तो गुज़रे ज़माने हैं
ताज़ा-ताज़ा कली...

Share: