Roja लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Roja लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 8 अगस्त 2011

भारत हमको जान से प्यारा है - Bharat Humko Jaan Se Pyara Hai (Hariharan)



Movie/Album: रोजा (1992)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: पी.के.मिश्रा
Performed By: हरिहरन

भारत हमको जान से प्यारा है
सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है
सदियों से भारत भूमि दुनिया की शान है
भारत माँ की रक्षा में जीवन कुर्बान है

उजड़े नहीं अपना चमन, टूटे नहीं अपना वतन
गुमराह ना कर दे कोई, बरबाद ना कर दे कोई
मंदिर यहाँ, मस्जिद वहाँ, हिन्दू यहाँ, मुस्लिम यहाँ
मिलते रहें हम प्यार से, जागो

हिन्दुस्तानी नाम हमारा है, सबसे प्यारा देश हमारा है
जन्मभूमि है हमारी शान से कहेंगे हम
सभी ही तो भाई-भाई प्यार से रहेंगे हम
हिन्दुस्तानी नाम हमारा है

आसाम से गुजरात तक, बंगाल से महाराष्ट्र तक
जाति कई, धुन एक है, भाषा कई, सुर एक है
कश्मीर से मद्रास तक, कह दो सभी हम एक हैं
आवाज़ दो हम एक हैं, जागो

Share:

शुक्रवार, 11 जून 2010

छोटी सी आशा - Chhoti Si Aasha (Minmini)



Music/Album : रोजा (1992)
Music By : ए.आर.रहमान
Lyrics By : पी.के.मिश्रा
Performed By : मिनमिनी

दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा
मस्ती भरे मन की भोली सी आशा
चाँद तारों को छूने की आशा
आसमानों में उड़ने की आशा

महक जाऊं मैं आज तो ऐसे
फूल बगिया में महके है जैसे
बादलों की मैं ओढूं चुनरिया
झूम जाऊं मैं बन के बावरिया
अपनी चोटी में बाँध लूं दुनिया

स्वर्ग सी धरती खिल रही जैसे
मेरा मन भी तो खिल रहा ऐसे
कोयल की तरह गाने का अरमां
मछली की तरह मचलूँ ये अरमां
जवानी है लायी रंगीन सपना

Share: