Hariharan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Hariharan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 1 नवंबर 2013

गंगा बहती हो क्यों - Ganga Behti Ho Kyon (Bhupen Hazarika)



Lyrics By: नरेन्द्र शर्मा (हिन्दी)
Performed By: भूपेन हज़ारिका, कविता कृष्णमूर्ति, हरिहरन, शान

आसामी
बिस्तिर्नो पारोरे, ओखोंक्यो जोनोरे
हाहाकार क्सुनिऊ निशोब्दे निरोबे
बुरहा लुइत तुमि, बुरहा लुइत बुआ कियो?

हिन्दी
विस्तार है अपार, प्रजा दोनों पार
करे हाहाकार निःशब्द सदा
ओ गंगा तुम
ओ गंगा बहती हो क्यूँ?

नैतिकता नष्ट हुई, मानवता भ्रष्ट हुई
निर्लज्ज भाव से बहती हो क्यूँ?
इतिहास की पुकार, करे हुंकार
ओ गंगा की धार
निर्बल जन को
सबल-संग्रामी, समग्रोगामी
बनाती नहीं हो क्यूँ?

अनपढ़ जन अक्षरहिन
अनगीन जन खाद्यविहीन
नेत्रविहीन दिक्षमौन हो क्यूँ?
इतिहास की पुकार...

व्यक्ति रहे व्यक्ति केंद्रित
सकल समाज व्यक्तित्व रहित
निष्प्राण समाज को छोड़ती ना क्यूँ?
इतिहास की पुकार...

रुदस्विनी क्यूँ न रहीं?
तुम निश्चय चितन नहीं
प्राणों में प्रेरणा देती ना क्यूँ?
उनमद अवमी कुरुक्षेत्रग्रमी
गंगे जननी, नव भारत में
भीष्मरूपी सुतसमरजयी जनती नहीं हो क्यूँ?
विस्तार है अपार...

Share:

शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2013

बाहों के दरमियाँ - Baahon Ke Darmiyaan (Alka Yagnik, Hariharan)



Movie/Album: खामोशी - द म्यूज़िकल (1996)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: अलका याग्निक, हरिहरन

बाहों के दरमियाँ, दो प्यार मिल रहे है
जाने क्या बोले मन, डोले सुनके बदन
धड़कन बनी ज़ुबां

खुलते बंद होते, लबों की ये अनकही
मुझसे कह रही हैं के बढ़ने दे बेखुदी
मिल यूँ के दौड़ जाएँ, नस नस में बिजलियाँ
बाहों के दरमियाँ...

आसमां को भी ये, हसीं राज है पसंद
उलझी उलझी साँसों की, आवाज है पसंद
मोती लूटा रही है, सावन की बदलियाँ
बाहों के दरमियाँ...

Share:

सोमवार, 9 सितंबर 2013

मैं ख़्याल हूँ किसी और का - Main Khayal Hoon Kisi Aur Ka (Saleem Kausar, Ghazal)



Lyrics By: सलीम कौसर
Performed By: मेहदी हसन, हरिहरन, जगजीत सिंह, नुसरत फ़तेह अली खान

मैं ख़्याल हूँ किसी और का, मुझे सोचता कोई और है
सरे-आईना मेरा अक्स है, पसे-आईना कोई और है

मैं किसी की दस्ते-तलब में हूँ तो किसी की हर्फ़े-दुआ में हूँ
मैं नसीब हूँ किसी और का, मुझे माँगता कोई और है
मैं ख़्याल हूँ किसी और का...

अजब ऐतबार-ओ-बेऐतबारी के दरम्यान है ज़िन्दगी
मैं क़रीब हूँ किसी और के, मुझे जानता कोई और है
मैं ख़्याल हूँ किसी और का...

तेरी रोशनी मेरे खद्दो-खाल से मुख्तलिफ़ तो नहीं मगर
तू क़रीब आ तुझे देख लूँ, तू वही है या कोई और है
मैं ख़्याल हूँ किसी और का...

तुझे दुश्मनों की खबर न थी, मुझे दोस्तों का पता नहीं
तेरी दास्तां कोई और थी, मेरा वाक्या कोई और है
मैं ख़्याल हूँ किसी और का...

वही मुंसिफ़ों की रवायतें, वहीं फैसलों की इबारतें
मेरा जुर्म तो कोई और था, पर मेरी सजा कोई और है
मैं ख़्याल हूँ किसी और का...

कभी लौट आएँ तो पूछना नहीं, देखना उन्हें गौर से
जिन्हें रास्ते में खबर हुईं, कि ये रास्ता कोई और है
मैं ख़्याल हूँ किसी और का...

जो मेरी रियाज़त-ए-नीम-शब को ’सलीम’ सुबह न मिल सकी
तो फिर इसके मानी तो ये हुए कि यहाँ खुदा कोई और है
मैं ख़्याल हूँ किसी और का...

Share:

मंगलवार, 27 अगस्त 2013

"Raakkozhi Raakkozhi Song Lyrics" Irandam Ulagam Movie, Tamil Movie Song Lyrics



"Raakkozhi Raakkozhi Song lyrics" of Irandam Ulagam (2013) Movie starring Arya, Anushka and directed by Selva Raghavan. Raakkozhi Raakkozhi song singers are Hariharan, Sriram and music director is Harris Jayaraj. Raakkozhi Raakkozhi song lyrics by Vairamuthu.


Raakkozhi Raakkozhi Song Lyrics from Irandam Ulagam Movie


raakkozhi raakkozhi koovum munne
oru theekkozhi theekkozhi aaven penne
theekkaadu naan thedi poven ponne
adi saakkaadu pookkaadu aagum kanne

adi othaiku otha..oru yudham paaru..
ini ettuthikkum..edam maarum paaru..

oru malarukaaga aarezhu malaiya pepene
en manasukulla needhaane maane
oru paravaikaaga ezhu ezhu kaadai kadapene
en usurukulle needhaane thene

ohh..raakkozhi raakkozhi koovum munne
oru theekkozhi theekkozhi aaven penne
theekkaadu naan thedi poven ponne
adi saakkaadu pookkaadu aagum kanne

veri konda nadai nadanthal
indha boomi podi padume
azhagi en peyarai sonnaal
andha aaru vazhi vidume
en kaaladi midhi padum kallu velichathil
kaar irul sitharumadui
naan vanankaatil othaiyila porendi
un vayasuku bathil solla vaarendi
hey kaarthiga veyile kaathiru kuyile
usura pokki usuroda varuven

raakkozhi raakkozhi koovum munne
oru theekkozhi theekkozhi aaven penne
theekkaadu naan thedi poven ponne
adi saakkaadu pookkaadu aagum kanne

kumari ku thaali seiya
avan palla naan udaipen
kuzhanthaiku thoolu katta
avan thola naan uripen
andha ilaya kanniku koonthal vaarave
elumbil seepedupen
inga varum pothu ettu vachu vanthendi
naan pogum pothu megam pole povendi
en idiye mazhaiye puyale veyile
mannavan varugaiyai munname sollu

raakkozhi raakkozhi koovum munne
oru theekkozhi theekkozhi aaven penne
theekkaadu naan thedi poven ponne
adi saakkaadu pookkaadu aagum kanne

adi othaiku otha..oru yudham paaru..
ini ettuthikkum..edam maarum paaru..

oru malarukaaga aarezhu malaiya pepene
en manasukulla needhaane maane
oru paravaikaaga ezhu ezhu kaadai kadapene
en usurukulle needhaane thene

Upcoming Tamil movie songs lyrics - Irandam Ulagam Movie songs lyrics - Raakkozhi Raakkozhi song lyrics – Tamil Film Song Lyrics is shared at Songs Lyrics Ever.


Share:

सोमवार, 24 दिसंबर 2012

चंदा रे चंदा रे - Chanda Re Chanda Re (Hariharan, Sadhna Sargam)



Movie/Album: सपने (1997)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: हरिहरन, साधना सरगम

चंदा रे चंदा रे
कभी तो ज़मीं पर आ
बैठेंगे, बातें करेंगे
तुझको आते इधर, लाज आये अगर
ओढ़ के आजा, तू बादल घने

गुलशन-गुलशन, वादी-वादी
बहती है रेशम जैसी हवा
जंगल-जंगल, पर्वत-पर्वत
हैं नींद में सब इक मेरे सिवा
चंदा, चंदा
आजा सपनों की नीली नदिया में नहायें
आजा ये तारे चुनके हम, घार बनाएँ
इन धुँधली-धुँधली राहों में, आ दोनों ही खो जाएं
चंदा रे चंदा रे...

चंदा से पूछेंगे हम सारे सवाल निराले
झरने क्यों गाते हैं, पंछी क्यों मतवाले
क्यों है सावन महीना घटाओं का
चंदा से पूछेंगे हम सारे सवाल निराले
चंदा, चंदा
तितली के पर क्यों इतने रंगीं होते हैं
जुगनू रातों में जागे, तो कब सोते हैं
इन धुँधली-धुँधली राहों में, आ दोनों ही खो जाएं
चंदा रे, चंदा रे...

Share:

सोमवार, 9 जुलाई 2012

चप्पा चप्पा चरखा चले - Chappa Chappa Charkha Chale (Maachis, Suresh Wadkar, Hariharan)



Movie/Album: माचिस (1996)
Music By: विशाल भरद्वाज
Lyrics By: सम्पूर्ण सिंह गुलज़ार
Performed By: सुरेश वाडेकर, हरिहरन

चप्पा चप्पा चरखा चले
औनी बौनी आरियाँ तेरी
बौनी बौनी बेरियों तले

यारा वे यारा वे यारा वे
आ आ औनिया परदेसिया
चप्पा चप्पा...

गोरी चटकोरी जो कटोरी से खिलाती थी
जुम्मे के जुम्मे जो सुरमे लगाती थी
कच्ची मूंडेर के तले
चप्पा चप्पा चरखा चले...

अरे झूठी मूठी मोइने
हाय हाय मोइने
झूठी मूठी मोइने रसोई में पुकारा था
लोहे के चिमटे से लिपटे को मारा था
ओये बीबा तेरा चूल्हा जले
चप्पा चप्पा चरखा चले...

चुन्नी लेके सोती थी कमाल लगती थी
बीबा बीबा वे हाय
चुन्नी लेके सोती थी कमाल लगती थी
पानी में जलता चराग लगती थी
बीबा तेरी याद न टले
चप्पा चप्पा चरखा चले
गोरियों के पैरों तले
पीली पीली मेहँदी जले
चप्पा चप्पा चरखा चले...

Share:

रविवार, 8 जुलाई 2012

छोड़ आये हम - Chhod Aaye Hum (Maachis, KK, Suresh Wadkar, Hariharan)



Movie/Album: माचिस (1996)
Music By: विशाल भरद्वाज
Lyrics By: सम्पूर्ण सिंह गुलज़ार
Performed By: सुरेश वाडेकर, के.के., हरिहरन

छोड़ आये हम वो गलियाँ

जहाँ तेरे पैरों के कँवल गिरा करते थे
हँसे तो दो गालों में भंवर पड़ा करते थे
तेरी कमर के बल पे नदी मुड़ा करती थी
हंसी तेरी सुन सुनके फसल पका करती थी
छोड़ आये हम...

जहाँ तेरी एड़ी से धूप उड़ा करती थी
सुना है उस चौखट पे अब शाम रहा करती है
लटों से उलझी लिपटी इक रात हुआ करती थी
कभी-कभी तकिये पे वो भी मिला करती थी
छोड़ आये हम...

दिल दर्द का टुकड़ा है पत्थर की डली सी है
इक अँधा कुआँ है या इक बंद गली सी है
इक छोटा सा लम्हां है जो ख़त्म नहीं होता
मैं लाख जलाता हूँ ये भस्म नहीं होता
छोड़ आये हम...

Share:

सोमवार, 25 जून 2012

ये तो सच है की भगवान है - Ye To Sach Hai Ki Bhagwan Hai (Hum Saath Saath Hain)



Movie/Album: हम साथ साथ हैं (1999)
Music By: राम-लक्ष्मण
Lyrics By: रविन्द्र रावल
Performed By: हरिहरन, घनश्याम वसवानी, प्रतिमा राव, संतोष तिवारी

ये तो सच है की भगवान है
है मगर फिर भी अन्जान है
धरती पे रूप माँ-बाप का
उस विधाता की पहचान है

जन्मदाता हैं जो, नाम जिनसे मिला
थामकर जिनकी उंगली है बचपन चला
कांधे पर बैठ के, जिनके देखा जहां
ज्ञान जिनसे मिला, क्या बुरा, क्या भला
इतने उपकार हैं क्या कहें
ये बताना न आसान है
धरती पे रूप...

जन्म देती है जो, माँ जिसे जग कहे
अपनी संतान में, प्राण जिसके रहे
लोरियां होंठों पर, सपने बुनती नज़र
नींद जो वार दे, हँस के हर दुःख सहे
ममता के रूप में है प्रभू
आपसे पाया वरदान है
धरती पे रूप...

आपके ख्वाब हम, आज होकर जवां
उस परम शक्ति से, करते हैं प्रार्थना
इनकी छाया रहे, रहती दुनिया तलक
एक पल रह सकें हम न जिनके बिना
आप दोनों सलामत रहें
सबके दिल में ये अरमान है
धरती पे रूप...

Share:

शुक्रवार, 8 जून 2012

ऐ हैरते - Ay Hairathe (Guru, Hariharan, Alka Yagnik)



Movie/Album: गुरु (2007)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: अलका याग्निक, हरिहरन

ऐ हैरते आशिकी जगा मत
पैरों से ज़मीं, ज़मीं लगा मत
दमदारा दमदारा चश्म-चश्म नम
दमदारा दमदारा चश्म-चश्म नम
सुन मेरे हमदम
हमेशा इश्क में ही जीना

क्यों उर्दू, फारसी बोलते
दस कहते हो, दो तौलते हो
झूठों के शहनशाह बोलो ना
कभी झाँकों, मेरी ऑंखें
सुनाये इक दास्ताँ
जो होठों से खोलो ना
ऐ हैरते आशिकी...

दो चार महीन से लम्हों में
उम्रों के हिसाब भी होते हैं
जिन्हें देखा नहीं कल तक
कहीं भी अब कोख में वो चेहरे बोते है
ऐ हैरते आशिकी...

Share:

गुरुवार, 22 मार्च 2012

नहीं सामने ये अलग बात है - Nahin Saamne Ye Alag Baat Hai (Hariharan, Taal)



Movie/Album: ताल (1999)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: हरिहरन, सुखविंदर सिंह

देखो छोड के किस रस्ते वो जाते हैं
सारे रस्ते, वापस मेरे दिल को आते हैं

प्रेयसी..
नहीं सामने ये अलग बात है
मेरे पास है तू मेरे पास है
मेरे साथ है...

तेरा नाम मैंने लिया हैं यहाँ
मुझे याद तुने किया है वहाँ
बड़े ज़ोर की आज बरसात है
मेरे पास है तू मेरे पास है
प्रेयसी..

बिछड़ के भी मुझसे जुदा तो नहीं
ख़फ़ा है मगर बेवफ़ा तो नहीं
मेरे हाथ में ही तेरा हाथ है
मेरे पास है तू मेरे पास है
प्रेयसी..

Share:

रविवार, 4 दिसंबर 2011

Mujhe Chhod ke Kyun Gayi: Lyrics, Translation (Dam999, Hariharan)



Movie: Dam 999
Music: Ouseppachan
Lyrics: Sohan Roy
Singer: Hariharan

Mujhe Chhod ke kyun gayi
dil tod ke kyun chali
tu hai kahan abhi
tu hai kahan..
rahegi magar tu jahan
rahega wahan dil mera
aur ik baar milenge kya hum
bichhda pyaar lautega kya
Mujhe Chhod ke kyun gayi
dil tod ke kyun chali


Why did you go leaving me,
why did you break my heart n go
where are u now,
where are u
still wherever you live,
my heart will be there..
will we meet once again
will the lost love come back
Why did you go leaving me,
why did you break my heart n go..

Ek hi tohfa tune diya
wo bas wo bas teri yaad hai
ek hi aayat tune diya
wo sirf tera pyaar hai


Only one gift you gave,
that's your memory
only one holy verse you gave
that's your love..

mere dil ke kaavyon mein
wahi pyaar nishani hai
badalon se jo kaha
wo hawa ne bhi suna
kya unse mere dil ki dhadkan
tune kabhi jaani nahi


In the poetries of my heart
that love is the souvenir
what (I) told the clouds,
the wind also heard..
didn't you ever get know
my heart beat from them..

har raat ke sapno mein
sirf wo wohi saath thi
kal raat bhi sapne mein
usi ke saath tha
wo roop teri jaisi thi
wo teri aawaz thi
wo khushboo mein, anubhooti mein
saans mein shringaar mein


in the dreams of every night
only she, she only was there with me..
last night in the dream, too,
I was with her only..
that beauty was like you,
that voice was yours..
in fragrance, in feeling it's her..
in breath, in love/adornment..

tu hi to meri sandhya mein
deepon mein bhi
roshni ho gayi..


you're there in my evening
in the lamps too,
(you have) become the light..

Share:

गुरुवार, 8 सितंबर 2011

पिया तोरा कैसा अभिमान - Piya Tora Kaisa Abhimaan (Shubha Mudgal, Hariharan)



Movie/Album: रेनकोट (2004)
Music By: देबज्योती मिश्रा
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: शुभा मुदगल, हरिहरन

हरिहरन
पिया तोरा कैसा अभिमान

सघन सावन लायी कदम बहार
मथुरा से डोली लाये चारों कहार
नहीं आये केसरिया बालम हमार
अंगना बड़ा सुनसान
पिया तोरा...

अपने नयन से नीर बहाये
अपनी जमुना ख़ुद आप ही बनावे
लाख बार उसमें ही नहाये
पूरा न होयी अस्नान
सूखे केस, रूखे बेस
मनवा बेजान
पिया तोरा...

बोल सखी काहे करी साचों सिंगार
ना पहिनब अब सना-कांच न हार
खाली चन्दन लगाओ अंग मा हमार
चन्दन गरल समान
पिया तोरा...


शुभा मुदगल, गुलज़ार
पिया तोरा कैसा अभिमान

किसी मौसम का झौंका था
जो इस दीवार पर लटकी हुई तस्वीर तिरछी कर गया है
गये सावन में ये दीवारें यूँ सीली नहीं थीं
न जाने इस दफ़ा क्यूँ इनमें सीलन आ गयी है
दरारें पड़ गयी हैं
और सीलन इस तरह बहती है जैसे
ख़ुश्क रुख़सारों पे गीले आँसू चलते हों

सघन सावन लायी कदम बहार
मथुरा से डोली लाये चारों कहार
नहीं आये केसरिया बलमा हमार
अंगना बड़ा सुनसान

ये बारिश गुनगुनाती थी, इसी छत की मुंडेरों पर
ये घर की खिड़कियों के काँच पर उंगली से लिख जाती थी संदेसे
बिलखती रहती है बैठी हुई अब बंद रोशनदानों के पीछे

अपने नयन से नीर बहाये
अपनी जमुना ख़ुद आप ही बनावे

दोपहरें ऐसी लगती हैं
बिना मोहरों के खाली खाने रखे हैं
न कोई खेलने वाला है बाज़ी
और ना कोई चाल चलता है

लाख बार उसमें ही नहाये
पूरा न होयी अस्नान
फिर पूरा न होयी अस्नान
सूखे केस रूखे भेस
मनवा बेजान

न दिन होता है अब न रात होती है
सभी कुछ रुक गया है
वो क्या मौसम का झौंका था
जो इस दिवार पर लटकी हुई तस्वीर तिरछी कर गया है
पिया तोरा...

Share:

सोमवार, 15 अगस्त 2011

आई लव माई इंडिया - I Love My India (Pardes)



Movie/Album: परदेस (1997)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: हरिहरन, कविता कृष्णमूर्ति, शंकर महादेवन, आदित्य नारायण

लंदन देखा
पैरिस देखा
और देखा जापान
माईकल देखा, एल्विस देखा
सब देखा मेरी जान
सारे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिंदुस्तान
दूसरा हिंदुस्तान

ये दुनिया एक दुल्हन
दुल्हन के माथे की बिंदिया
ये मेरा इंडिया
आई लव माई इंडिया

जब छेड़ा मल्हार किसी ने
झूमके सावन आया
आग लगा दी पानी में जब
दीपक राग सुनाया
सात सुरों का संगम ये जीवन गीतों की माला
हम अपने भगवान को भी कहते हैं बांसुरी वाला
ये मेरा इंडिया...

पीहू-पीहू बोले पपीहा, कोयल कूहू-कूहू गाये
हँसते, रोते, हमने जीवन के सब गीत बनाए
ये सारी दुनिया अपने-अपने गीतों को गाये
गीत वो गाओ जिससे इस मिटटी की खुश्बू आये
आई लव माई इंडिया...

वतन मेरा इंडिया
सजन मेरा इंडिया
करम मेरा इंडिया
धरम मेरा इंडिया

Share:

शुक्रवार, 12 अगस्त 2011

सरफरोशी की तमन्ना - Sarfaroshi Ki Tamanna (The Legend Of Bhagat Singh)



Movie/Album: द लीजेंड ऑफ़ भगत सिंह (2002)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, हरिहरन

सोनू निगम, हरिहरन
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
वक़्त आने पे बता देंगे तुझे ऐ आसमां
क्या बताएँ हम जुनूनें शौक किस मंजिल में है

दूरियां उम्मीद की ना आज हमसे छूट जाए
मिलके देखा है जिन्हें वो सपने भी ना रूठ जाए
हौंसले वो हौंसले क्या जो सितम से टूट जाए
सरफरोशी की तमन्ना...

तेरे सोने रूप को हम इक नयी बहार देंगे
अपने ही लहू से तेरा रंग हम निखार देंगे
देश मेरे देश तुझपे ज़िन्दगी भी वार देंगे
सरफरोशी की तमन्ना...

खुशबू बन के महका करेंगे हम लहलहाती हर फसलों में
सांस बन के हम गुनगुनायेंगे आने वाली हर नस्लों में
आने वाली, आने वाली, नस्लों में
सरफरोशी की तमन्ना...


सोनू निगम
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
देख सकता है तो तू भी देख ले ऐ आसमां
हौंसला ये देख के कातिल बड़ी मुश्किल में है

अपने ही लहू से हम लिखेंगे अपनी दास्ताँ
ज़ालिमों से छीन लेंगे ये ज़मीं ये आसमां
सरफिरे जवान हम तो मौत से भी ना डरें
आज आये देश में ये क्यूँ गंवारा हम करें
मुल्क पे कुर्बान हो ये आरज़ू मेरे दिल में है
सरफरोशी की तमन्ना...

Share:

सोमवार, 8 अगस्त 2011

कन्धों से मिलते हैं कन्धे - Kandhon Se Milte Hain Kandhe (Lakshya)



Movie/Album: लक्ष्य (2004)
Music By: शंकर, एहसान, लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: शंकर महादेवन, सोनू निगम, हरिहरन, रूप कुमार राठोड, कुनाल गांजावाला, विजय प्रकाश

कन्धों से मिलते हैं कन्धे, क़दमों से क़दम मिलते हैं
हम चलते हैं जब ऐसे तो दिल दुश्मन के हिलते हैं
अब तो हमें आगे बढ़ते है रहना
अब तो हमें साथी है बस इतना ही कहना
अब जो भी हो शोला बनके पत्थर है पिघलाना
अब जो भी हो बादल बनके परबत पर है छाना

निकले हैं मैदां में हम जां हथेली पर लेकर
अब देखो दम लेंगे हम जा के अपनी मंजिल पर
खतरों से हंस के खेलना, इतनी तो हम में हिम्मत है
मोड़े कलाई मौत की, इतनी तो हम में ताक़त है
हम सरहदों के वास्ते लोहे की इक दीवार हैं
हम दुश्मनों के वास्ते होशियार हैं, तैयार हैं
अब जो भी हो...

जोश दिल में जगाते चलो, जीत के गीत गाते चलो
जीत की जो तस्वीर बनाने हम निकले हैं अपनी लहू से
हमको उसमें रंग भरना है
साथी मैंने अपने दिल में अब ये ठान लिया है
या तो अब करना है या तो अब मरना है
चाहे अंगारें बरसे के बिजली गिरे
तू अकेला नहीं होगा यारा मेरे
कोई मुश्किल हो या हो कोई मोर्चा
साथ हर मोड़ पर होंगे साथी तेरे
अब जो भी हो...

इक चेहरा अक्सर मुझे याद आता है
इस दिल को चुपके-चुपके वो तड़पाता है
जब घर से कोई भी ख़त आया है
कागज़ को मैंने भीगा-भीगा पाया है
पलकों पे यादों के कुछ दीप जैसे जलते हैं
कुछ सपने ऐसे हैं, जो साथ-साथ चलते हैं
कोई सपना न टूटे, कोई वादा न टूटे
तुम चाहो जिसे दिल से वो तुमसे ना रूठे
अब जो भी हो...

चलता है जो ये कारवाँ, गूंजी सी है ये वादियाँ
है ये ज़मीं, ये आसमां
है ये हवा, है ये समां
हर रस्ते ने, हर वादी ने हर परबत ने, सदा दी
हम जीतेंगे, हम जीतेंगे, हम जीतेंगे, हर बाज़ी
कन्धों से मिलते...

चलता है जो ये कारवाँ, गूंजी सी है, ये वादियाँ

Share:

भारत हमको जान से प्यारा है - Bharat Humko Jaan Se Pyara Hai (Hariharan)



Movie/Album: रोजा (1992)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: पी.के.मिश्रा
Performed By: हरिहरन

भारत हमको जान से प्यारा है
सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है
सदियों से भारत भूमि दुनिया की शान है
भारत माँ की रक्षा में जीवन कुर्बान है

उजड़े नहीं अपना चमन, टूटे नहीं अपना वतन
गुमराह ना कर दे कोई, बरबाद ना कर दे कोई
मंदिर यहाँ, मस्जिद वहाँ, हिन्दू यहाँ, मुस्लिम यहाँ
मिलते रहें हम प्यार से, जागो

हिन्दुस्तानी नाम हमारा है, सबसे प्यारा देश हमारा है
जन्मभूमि है हमारी शान से कहेंगे हम
सभी ही तो भाई-भाई प्यार से रहेंगे हम
हिन्दुस्तानी नाम हमारा है

आसाम से गुजरात तक, बंगाल से महाराष्ट्र तक
जाति कई, धुन एक है, भाषा कई, सुर एक है
कश्मीर से मद्रास तक, कह दो सभी हम एक हैं
आवाज़ दो हम एक हैं, जागो

Share:

गुरुवार, 9 दिसंबर 2010

अपनी ज़ुल्फें मेरे शानों पे - Apni Zulfein Mere Shaanon Pe (Hariharan)



Movie/Album : ताज महल (2005)
Music By : नौशाद अली
Lyrics By : नक्श ल्याल्ल्पुरी, स्येद गुलरेज़
Performed By : हरिहरन

अपनी ज़ुल्फें मेरे शानों पे बिखर जाने दो
आज रोको ना मुझे हद से गुज़र जाने दो

तुम जो आये तो बहारों पे शबाब आया है
इन नज़रों पे भी हल्का सा नशा छाया है
अपनी आँखों का नशा और भी बढ़ जाने दो
अपनी ज़ुल्फें...

सुर्ख होठों पे गुलाबों का गुमां होता है
ऐसा मंज़र हो जहाँ होश कहाँ रहता है
ये हसीं होंठ मेरे होठों से मिल जाने दो
अपनी ज़ुल्फें...

Share:

गुरुवार, 2 दिसंबर 2010

कृष्णा - Krishna (Colonial Cousins)



Movie/Album : कोलोनियल कज़िन्स (1996)
Music By : लेज़्ली ल्युइस
Performed By : हरिहरन, लेज़्ली ल्युइस

हरि ॐ शांता शारं भृजग शयनं पद्मनाभं सुरेखं दिक्पालादं गगन सद्रुशं...
कृष्णा नी बेगने, बरो

Darkness coming round, and everybody's fighting with their brother
Everybody wants control don't hesitate to kill one another
So come back as Jesus, come back and save the world
Bless all the future, of every boy and girl
Come back as Rama, forgive us for what we've done,
Come back as Allah, come back as anyone
कृष्णा नी बेगने...

Religion is the reason, the world is breaking up into pieces
Colour of the people, keeps us locked in hate please release us
So come down and help us, save all the little ones
They need a teacher, and you are the only one
We can rely on, to build a better world
A world that's for children, a world that's for everyone
कृष्णा नी बेगने...

Time is a healer, time moves on, time don't wait for anyone
They tell me you'll be back, but that will take some time
I'm waiting...Yeah Yeah
Come back as Jesus, come back and save the world
We need a teacher, you are the only one
Come back as Rama, forgive us for what we’ve done
Come back as Allah, come back as anyone
कृष्णा नी बेगने...

Jesus, come back and save the world
Bless all the future, of every boy and girl
Come back as Rama, forgive us for what we’ve done
Come back as Allah, come back for everyone
गोविंद बोलो हरी गोपाल बोलो...

Share:

सोमवार, 18 अक्टूबर 2010

Nenjukkul Peidhidum - Vaaranam Aayiram ::: Lyrics And English Translation



Movie: Vaaranam Aayiram
Music : Harris Jayraj
Singer : Hariharan
Lyrics: Thamarai

I know it is a bit late this song came here. Yesterday I watched this movie again for the n'th time and the magic is still fresh. I Loved this movie for the magical son-father story. The Love story is also close to my heart. This is one song I won't mind sing again for her...

Nenjukkul Peidhidum Maa Mazhai
The rain in my heart
 
Neerukkul Moozhgidum Thaamarai
The lotus drowning in water

Sattendru Maarudhu Vaanilai
Weather changes suddenly

Penne Unn Mel Pizhai
Girl, you are to be blamed

Nillamal Veesidum Peralai
The never stopping waves

Nenjukkul Neenthidum Tharagai
The star swimming in my heart

Pon Vannam Soodiya Kaarigai
You are the golden beauty

Penne Nee Kaanchanai
You are pure gold


Oh Shaanti Shaanti Oh Shaanti
Oh Shaanti

Enn Uyirai Uyirai Nee Yenthi
Carrying my life

Yen Sendrai Sendrai Ennai Thaandi
Why did you walked past me

Ini Nee Thaan Enthan Andhathi
Now you are my chapter


Yedho Ondru Ennai Eerka
Something attracts me

Mookin Nuni Marmam Serka
The tip of your nose adds to the mistery

Kalla-thanam Yedhum Illai
There is no mischief

Punnagaiyo Boganvilla
Your smile is like boganvilla

Nee Nindra Idam Endral Vilai Yeri Pogadho
Wherever you stop, the place becomes priceless

Nee Sellum Vazhi Ellam Panikatti Aahadho
Won't the path you take be covered with ice

Ennodu Vaa Veedu Varaikkum
Come home with me

Enn Veetai Paar Ennai Pidikkum
Seeing my home you will like me


Ival Yaaro Yaaro Theriyadhey
Don't know who she is

Ival Pinnal Nenje Pogadhey
My heart, do not follow her

Idhu Poyyo Meyyo Theriyadhey
Don't know whether this is truth or not

Ival Pinnal Nenje Pogadhey
My heart, do not follow her


Thookangalai Thooki Sendrai
She took my sleep away

Yekkangalai Thoovi Sendrai
And gave me longings

Unnai Thaandi Pogum Podhu
When I cross you

Veesum Kaatrin Veechu Veru
I can feel the air is different

Nil Endru Nee Sonnal Enn Kaalam Nagaradhey
If you say stop, my time will pause

Nee Soodum Poovellam Oru Podhum Udhiradhey
The flowers you keep on your hair, will never fall down

Kadhal Ennai Ketka Villa
Love didn't ask my permission

Kettal Adhu Kadhal Illa
If it asks, it will not be Love


Enn Jeevan Jeevan Nee Thaney
Only you are my life

Yena Thondrum Neram Idhu Thaney
This is the moment, I felt it

Nee Illai Illai Yendrale
If you say no

Enn Nenjam Nenjam Thaangadhey
My heart will not bear it


For the complete list of Dreamy Songs click here




Share:

मंगलवार, 17 अगस्त 2010

Arima Arima meaning



Enthiran, or Robot, has some strange words in the songs. Arima Arima is one of them. The word is title of a song and interestingly it is there in all the three languages Tamil, Telugu and Hindi.

That's why I thought the word could be from Tamil and tried to find out the meaning. But the word, as far as I could find out, doesn't exist even in Tamil. I know it does not exist in Hindi and don't think it might in Telugu.

So, as far as I know, Arima hardly has a meaning. Still, if you go a bit wild in searching and take into account more languages, you might find that Arima means Hill in Trinidad and Tobago where Arima is also the name of a town.

Most probably the word has been kept with the same meaning in mind as the sentence just before Arima Arima says 'ye hai yaantrik manav sabse ooncha' (this is the tallest machinic human, or robot).

So in my opinion, Arima means a hill. Any further details/suggestions are welcome.

Update: Arima is an old Tamil Word which means Lion. (Courtesy Hari)

Share: