Jatin-Lalit लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Jatin-Lalit लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 13 अक्टूबर 2013

आज मैं ऊपर - Aaj Main Upar (Kavita Krishnamurthy, Kumar Sanu)



Movie/Album: खामोशी - द म्यूज़िकल (1996)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: कविता कृष्णमूर्ती, कुमार सानू

आज मैं ऊपर, आसमाँ नीचे
आज मैं आगे, ज़माना है पीछे
Tell Me ओ ख़ुदा, अब मैं क्या करूँ
चलूँ सीधी की उल्टी चलूँ [F]
सर के बल या कदम से चलूँ [M]
आज मैं ऊपर...

यूँ ही बिन बात के, छलके जाये हँसी
डोले जब हवा, लागे गुद्गुदी
सम्भ्लूं, गिर पड़ूँ, तौबा क्या करूँ
चलूँ सीधी की उल्टी चलूँ
आज मैं ऊपर...

झूमें जा मौज में, रुकना न जान-ए-जाँ
देखूँ ये तरंग रुकती है कहाँ
मैं भी तेरे संग, इन लहरों पे चलूँ
सर के बल या कदम से चलूँ
आज मैं ऊपर...

Share:

बुधवार, 9 अक्टूबर 2013

बहुत खूबसूरत हो - Bahut Khoobsurat Ho (Abhijeet, Khoobsurat)



Movie/Album: खूबसूरत (1999)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: अभिजीत, नीरजा पंडित

बड़ी ताज़ा खबर है की तुम खूबसूरत हो

बहुत खूबसूरत हो
ये बिखरी सी लटे हैं
इन्हें चहरे पे, उड़ने दो

ये रुखसार पीले से लगते हैं ना
उदासी की हल्दी है हट जाएगी
तमन्ना की लाली को पकने तो दो
ये पतझड़ की छाँव छंट जाएगी
लबों पे ज़बां फेरो, इन्हें गीले रहने दो
बहुत खूबसूरत हो...

वो चहरे जो रोशन है की तरह
उन्हें ढूँढने की ज़रूरत नहीं
मेरी आंख में झाँक कर देख लो
तुम्हें आईने की ज़रूरत नहीं
रूठी सी खफ़ा सी तूम, ज़रा तो मनाने दो
बहुत खूबसूरत हो...

Share:

मंगलवार, 8 अक्टूबर 2013

आना ज़रा पास तो आ - Aana Zara Paas To Aa (Kumar Sanu, Anuradha Paudwal)



Movie/Album: खूबसूरत (1999)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: कुमार सानू, अनुराधा पौडवाल

आना ज़रा, पास तो आ
छूने तो दे साँसें ज़रा
होंठों से तू, होंठों तले
शहद भरा, रस टपका
आना ज़रा...

बारिशें गुनगुनाएं तो
ख्वाहिशें जाग जाएँ तो
इस पाजी दिल को कैसे समझाएं
तू भी तो कभी समझ समझा ज़रा
आना ज़रा पास तो...

रात भर सोयी भी नहीं
आज तो रोई भी नहीं
दिल की शैतानी अच्छी लगती है
तू भी तो नादां मुझको मना
आना ज़रा पास तो...

Share:

सोमवार, 7 अक्टूबर 2013

मेरा एक सपना है - Mera Ek Sapna Hai (Kumar Sanu, Kavita Krishnamurthy)



Movie/Album: खूबसूरत (1999)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: संजय छैल
Performed By: कुमार सानू, कविता कृष्णमूर्ती

मेरा एक सपना है, कि देखूं तुझे सपनों में
तू माने ना माने, है तू ही मेरे अपनों में
धड़कन सा चलता है, ये कैसा रिश्ता है [M]
नींदों में हँसती हूँ, ख़्वाबों में उड़ती हूँ [F]

अब तक किसी की चाहत मेरे लब तक थी
तेरी नज़र ने दिल पे मेरे दस्तक दी
जागी-सोयी, खोई खोई
तन्हाई में क्या हालत गज़ब हुई
मेरा एक सपना है...

मन की डगर पे मुड़के हम किधर जाएँ
हो तेरे इशारे रोके हम जिधर जाएँ
चलते चलते, रुकते रुकते
किस्मत मेरी क्या करवट बदल गयी
मेरा एक सपना है...

Share:

रविवार, 6 अक्टूबर 2013

ये दिल सुन रहा है - Ye Dil Sun Raha Hai (Kavita Krishnamurthy, Khamoshi)



Movie/Album: खामोशी - द म्यूज़िकल (1996)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: कविता कृष्णमूर्ती

ये दिल सुन रहा है, तेरे दिल की ज़ुबां
ऐ मेरे हमनशी, मैं वहाँ, तू जहाँ

मेरी सदा में बोले तू, ये कोई क्या जाने
गीत में है, साज में है, तू ही तू, नगमा कहाँ
ये दिल सुन रहा है...

दर्द-ए-मोहब्बत के सिवा, मैं भी क्या, तू भी क्या
ये ज़मीं हम, आसमां हम, अब हमें जाना कहाँ
ये दिल सुन रहा है...

Share:

शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2013

बाहों के दरमियाँ - Baahon Ke Darmiyaan (Alka Yagnik, Hariharan)



Movie/Album: खामोशी - द म्यूज़िकल (1996)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: अलका याग्निक, हरिहरन

बाहों के दरमियाँ, दो प्यार मिल रहे है
जाने क्या बोले मन, डोले सुनके बदन
धड़कन बनी ज़ुबां

खुलते बंद होते, लबों की ये अनकही
मुझसे कह रही हैं के बढ़ने दे बेखुदी
मिल यूँ के दौड़ जाएँ, नस नस में बिजलियाँ
बाहों के दरमियाँ...

आसमां को भी ये, हसीं राज है पसंद
उलझी उलझी साँसों की, आवाज है पसंद
मोती लूटा रही है, सावन की बदलियाँ
बाहों के दरमियाँ...

Share:

रविवार, 20 जनवरी 2013

एक दिन आप यूँ - Ek Din Aap Yun (Abhijeet, Alka Yagnik, Yes Boss)



Movie/Album: यस बॉस (1997)
Music By: जतिन ललित
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: अभिजीत, अलका याग्निक

एक दिन आप यूं हमको मिल जाएंगे
फूल ही फूल राहों में खिल जाएंगे
मैंने सोचा न था
एक दिन ज़िंदगी इतनी होगी हसीं
झूमेगा आसमां, गाएगी ये ज़मीं
मैंने सोचा न था

दिल की डाली में कलियां खिलने लगीं
जब निगाहें निगाहों से मिलनें लगीं
एक दिन इस तरह होश खो जाएंगे
पास आएंगे मदहोश हो जाएंगे
मैंने सोचा न था
एक दिन आप यूं...

जगमगाती सुबह जगमगाती रात है
रात है या सितारों की बारात है
एक दिन दिल की राहों में अपने लिए
जल उठेंगे मोहब्बत के इतने दीये
मैंने सोचा न था
एक दिन आप यूं...

Share:

शनिवार, 19 जनवरी 2013

मैं कोई ऐसा गीत गाऊं - Main Koi Aisa Geet Gaoon (Abhijeet, Alka Yagnik)



Movie/Album: यस बॉस (1997)
Music By: जतिन ललित
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: अभिजीत, अलका याग्निक

मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ
कि आरजू जगाऊँ
अगर तुम कहो
तुमको बुलाऊँ
कि पलके बिछाऊँ
कदम तुम जहाँ जहाँ रखो
ज़मीं को आसमां बनाऊँ
सितारोँ से सजाऊँ
अगर तुम कहो

मैं तितलियों के पीछे भागूं
मैं जुगनूओं के पीछे जाऊँ
ये रंग हैं वो रोशनी हैं
तुम्हारे पास दोनों लाऊँ
जितनी खूश्बूयें बाग में मिले
मैं लाऊँ, वहां पे, के तुम हो जहाँ
जहाँ पे एक पल भी ठहरूं
मैं गुलसितां बनाऊँ
अगर तुम कहो...

अगर कहो तो मैं सुनाऊँ
तुम्हें हंसी कहानियाँ
सुनोगे क्या मेरी जुबानी
तुम एक परी की दास्ताँ
या मैं करूँ, तुम से बयाँ
कि राजा, से रानी, मिली थी कहाँ
कहानियों के नगर में
तुम्हें ले के जाऊँ
अगर तुम कहो...

Share:

मंगलवार, 25 सितंबर 2012

ये लड़का है दीवाना - Ye Ladka Hai Deewana (Kuch Kuch Hota Hai)



Movie/Album: कुछ कुछ होता है (1998)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक

ये कैसा लड़का है
ये कैसी लड़की है
इसका मैं क्या करूं
इससे में क्या कहूँ?
ये लड़ता है
अकड़ती है
झगड़ता है
बिगड़ती है
दीवाना है
दीवानी है
But He Is Your Best Friend. Yeah
But She Is Your Best Friend. Yeah

हाय हाय रे हाय ये लड़का
हाय हाय रे हाय
करता नादानियाँ क्यूँ पूछो तो हाय
कभी ये हमसे लड़ता है, कभी झगड़ता है
कोई पास इसके ना आना
ये लड़का है दीवाना

हाय हाय रे हाय ये लड़की
हाय हाय रे हाय
करती नादानियाँ क्यूँ पूछो तो हाय
कभी ये हमसे लड़ती है, कभी अकड़ती है
करो दूर से छेड़खानी
ये लड़की है दीवानी

इसकी बातें, यही जाने
कोई भी तो जाने ना
ऐसी वैसी, कैसी है ये
कोई पहचाने ना
तो भागो, ओ यारों
कर ना दे शैतानी
ये लड़की है दीवानी...

आते जाते, छेड़े हमको
के माने ना ये कहना
देखो देखो, पागल है ये
हाँ बचके ज़रा रहना
ये ऐसा है फिर भी
अपना इसको माना
ये लड़का है दीवाना...

Share:

सोमवार, 24 सितंबर 2012

लड़की बड़ी अंजानी है - Ladki Badi Anjaani Hai (Kumar Sanu, Alka Yagnik)



Movie/Album: कुछ कुछ होता है (1998)
Music By: जतिन ललित
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानु, अलका याग्निक

लड़की बड़ी अंजानी है
सपना है सच है कहानी है
देखो ये पगली
बिल्कुल ना बदली
ये तो वही दीवानी है

लड़का बड़ा अंजाना है
सपना है सच है फसाना है
हाँ हाँ ये पगला
बिल्कुल ना बदला
ये तो वही दीवाना है

पास रहके भी थी दूरी
जाने कैसे थी मजबूरी
वक़्त वो भी अजीब था
जब तू मेरे करीब था
खो गयी तू ये किस जहां में
मैं वहाँ हूँ देख तो ज़रा
लड़का बड़ा अंजाना है...

भीड़ में भी थी तन्हाई
याद हर पल तेरी आई
रोके कोई मुझे ज़रा
भर ना आए ये दिल मेरा
बहके बहके मेरे कदम हैं
ऐसे में तू संभाल तो ज़रा
लड़की बड़ी अंजानी है...

Share:

रविवार, 23 सितंबर 2012

तुझे याद न मेरी आई - Tujhe Yaad Na Meri Aayi (Kuch Kuch Hota Hai)



Movie/Album: कुछ कुछ होता है (1998)
Music By: जतिन ललित
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक, मनप्रीत अख्तर

रब्बा मेरे इश्क़ किसी को
ऐसे ना तडपाये... होय
दिल की बात रहे इस दिल में
होठों तक ना आए

तुझे याद ना मेरी आई
किसी से अब क्या कहना
दिल रोया की अँख भर आई
किसी से अब क्या कहना

तुझे हर खुशी दे दी
लबों की हँसी दे दी
जुल्फों की घटा लहराई
पैगाम वफ़ा के लाई
तूने अच्छी प्रीत निभाई
किसी से अब क्या कहना...

वो चाँद मेरे घर-आँगन
अब तो आएगा
तेरे सूने इस आँचल को
वो भर जाएगा
तेरी कर दी गोद भराई
किसी से अब क्या कहना...

ख़ता हो गयी मुझसे
कहा कुछ नहीं तुमसे
इकरार जो तुम कर पाते
तो दूर कभी ना जाते
कोई समझे ना प्रीत पराई
किसी से अब क्या कहना...

Share:

शनिवार, 22 सितंबर 2012

तुम पास आये (कुछ कुछ होता है)- Tum Paas Aaye (Kuch Kuch Hota Hai) (Udit Narayan, Alka Yagnik)



Movie/Album: कुछ कुछ होता है (1998)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक

तुम पास आए, यूँ मुस्काराए
तुमने ना जाने क्या सपने दिखाए
अब तो मेरा दिल, जागे ना सोता है
क्या करूँ हाय
कुछ कुछ होता है

ना जाने कैसा एहसास है
बुझती नहीं है क्या प्यास है
क्या नशा इस प्यार का
मुझपे सनम, छाने लगा
कोई ना जाने क्यों चैन खोता है
क्या करूँ हाय
कुछ कुछ होता है

क्या रंग लाई मेरी दुआ
ये इश्क़ जाने कैसे हुआ
बैचेनियों में मन
ना जाने क्यों आने लगा
तन्हाई में दिल यादें संजोता है
क्या करूँ हाय
कुछ कुछ होता है

Share:

शुक्रवार, 21 सितंबर 2012

कोई मिल गया - Koi Mil Gaya (Kuch Kuch Hota Hai)



Movie/Album: कुछ कुछ होता है (1998)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक, कविता कृष्णमूर्ति

मुझको क्या हुआ है
क्यों मैं खो गया हूँ
पागल था मैं पहले, या अब हो गया हूँ
बहकी है निगाहें, और बिखरे हैं बाल
तुमने बनाया है क्या अपना ये हाल
कोई मिल गया
मेरा दिल गया
क्या बताऊं यारों
मैं तो हिल गया
कोई मिल गया...

जाने क्या हो गया है मुझे
दीवाना लोग कहने लगे
ये दीवानगी है क्या
हमें भी तो हो पता
तुमको क्या हो गया
अरे कल तक मुझको सब होश था
दिल में खुशियों का जोश था
फिर ये बेचैनी है क्यों
फिर ये बेताबी है क्यों
क्या कोई खो गया
कोई मिल गया...

बादल बनके कौन आ गया
कौन है जो दिल पे यूँ छा गया
चाहूं की बताऊं मैं
फिर भी कह ना पाऊँ मैं
नाम उसका है क्या
ओ नाम ना लो पर कुछ तो कहो
हल्का सा कोई इशारा तो दो
मेरी आँखों में है वो
मेरी साँसों में है वो
और कहूँ तुमसे क्या
कोई मिल गया...

Share:

मंगलवार, 12 जून 2012

ऐ काश के हम - Ae Kaash Ke Hum (Kumar Sanu)



Movie/Album: कभी हाँ कभी ना (1993)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: कुमार सानू

ऐ काश के हम
होश में अब आने ना पांएँ
बस नगमें तेरे प्यार के गाते ही जाएँ
ऐ काश के हम...

खिलती-महकती ये जुल्फों की शाम
हँसते-खनकते ये होठों के जाम
आ झूम के साज़ उठाएँ
बस नगमें तेरे प्यार के गाते ही जाएँ
ऐ काश के हम...

हो बस अगर तुम हमारे सनम
हम तो सितारों पे रख दें कदम
सारा जहां भूल जाएँ
बस नगमे तेरे प्यार के गाते ही जाएँ
ऐ काश के हम...

Share:

शुक्रवार, 19 अगस्त 2011

Saanson ko Saanson mein (Hum Tum) Lyrics, Meanings, Translation



Movie: Hum Tum
Music: Jatin-Lalit
Lyrics: Prasoon Joshi
Singers: Babul Supriyo, Alka Yagnik

saanson ko saanson mein dhalne do zara
dheemi si dhadkan ko badhne do zara
lamhon ki guzarish hai yeh paas aa jaayen
hum.. hum tum..
tum.. hum tum..


let the breaths mould into breaths (of each other)
let the slow heartbeat rise,
it's the plea of moments that come together..
we, you n me
you, you n me..

aankhon mein humko utarne do zara
baahon mein humko pighalne do zara
lamhon ki guzarish hai ye paas aa jaayen
hum.. hum tum..
tum.. hum tum..


let me descend into (your) eyes,
let me melt in (your) arms,
it's the plea of moments that come together..
we, you n me
you, you n me..

salvatein kahin karwatein* kahin
phail jaaye kaajal bhi tera
nazron mein ho guzarta hua
khwabon ka koi kafila
jismon ko ruhon ko jalne do zara
sharmohaya* ko machalne do zara
lamhon ki guzarish hai Yeh paas aa jaayen
hum.. hum tum..
tum.. hum tum..


somewhere be creases, somewhere be changing sides
the kohl of eyes be spread too..
let there be a caravan of dreams
passing in the eyes
let the bodies and souls burn for now,
let the shyness sulk a little,
it's the plea of moments that come together..
we, you n me
you, you n me..

chhoo lo badan magar is tarah
jaise sureela saaz ho
andhere chhupe tere zulf mein
kholo ke raat azaad ho
aanchal* ko seene se dhalne do zara
shabnam ki boondein phisalne do zara
lamho ki guzarish hai Yeh paas aa jaayen
hum.. hum tum..
tum.. hum tum..


touch the body, but touch it as if
it be a musical instrument (very gently)
darknesses are hidden in your hair,
open them so that the night is free,
let the shawl on your body slide from your chest,
let the dew drops glide (on your body)
it's the plea of moments that come together..
we, you n me
you, you n me..

* Meanings:

Karwatein: Karwat is a Hindi noun as well as verb for changing sides on bed while sleeping or lying down.
Sharmohaya: It is actually Sharm-o-haya, both the words meaning shyness or decency. They are commonly used together as sharm-o-haya, meaning shyness only, in Urdu.
Aanchal: aanchal is the Hindi word for a piece of cloth worn by females on the upper part of body. It can be a dupatta (something like a scarf) or a part of some other item of dress, like a saree.

Share:

सोमवार, 11 जुलाई 2011

देखो ना - Dekho Na (Sonu Nigam, Sunidhi Chauhan)



Movie/Album: फ़ना (2006)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: सोनू निगम, सुनिधि चौहान

ये साज़िश है बूंदों की
कोई ख्वाहिश है चुप-चुप सी
देखो ना...
हवा कुछ हौले-हौले
जुबां से क्या कुछ बोले
क्यों दूरी है अब दरमियाँ
देखो ना...

फिर ना हवाएं होंगी इतनी बेशरम
फिर ना डगमग-डगमग होंगे ये क़दम
सावन ये सीधा नहीं खुफ़िया बड़ा
कुछ तो बरसते हुए कह रहा
समझो ना...

जुगनूँ जैसी चाहत देखो जले बुझे
मीठी सी मुश्किल है कोई क्या करे
होंठों की अर्जी ऐसे ठुकराओ ना
साँसों की मर्जी को झुठलाओ ना
छू लो ना...

Share:

सोमवार, 4 जुलाई 2011

मेरे हाथ में तेरा हाथ हो - Mere Haath Mein Tera Haath Ho (Sonu Nigam, Sunidhi Chauhan)



Movie/Album: फ़ना (2006)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: सोनू निगम, सुनिधि चौहान, आमिर खान, काजोल

मेरे हाथ में तेरा हाथ हो
सारी जन्नतें मेरे साथ हो
तू जो पास हो फिर क्या ये जहाँ
तेरे प्यार में हो जाऊं फ़ना

तेरे दिल में मेरी साँसों को पनाह मिल जाए
तेरे इश्क में मेरी जां फ़ना हो जाए

जितने पास हैं खुशबू साँस के
जितने पास होठों के सरगम
जैसे साथ हैं करवट याद के
जैसे साथ बाहों के संगम
जितने पास-पास ख़्वाबों के नज़र
उतने पास तू रहना हमसफ़र
तू जो पास...

रोने दे आज हमको तू आँखें सुजाने दे
बाहों में ले ले और ख़ुद को भीग जाने दे
हैं जो सीने में क़ैद दरिया वो छूट जायेगा
हैं इतना दर्द के तेरा दामन भीग जायेगा

जितने पास-पास धड़कन के हैं राज़
जितने पास बूंदों के बादल
जैसे साथ-साथ चंदा की है रात
जितने पास नैनों के काजल
जितने पास-पास सागर के लहर
उतने पास तू रहना हमसफ़र
तू जो पास...

अधूरी साँस थी धड़कन अधूरी थी अधूरे हम
मगर अब चाँद पूरा हैं फलक पे और अब पूरे हैं हम

Share:

शनिवार, 2 जुलाई 2011

चाँद सिफ़ारिश - Chand Sifarish (Shaan, Kailash Kher)



Movie/Album: फ़ना (2006)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: प्रसून जोशी
Performed By: शान, कैलाश खेर

चाँद सिफ़ारिश जो करता हमारी
देता वो तुमको बता
शर्म-ओ-हया के परदे गिरा के
करनी है हमको ख़ता
जिद है अब तो है ख़ुद को मिटाना
होना हैं तुझमें फ़ना

तेरी अदा भी है झोंके वाली छू के गुज़र जाने दे
तेरी लचक है के जैसे डाली दिल में उतर जाने दे
आजा बाहों में करके बहाना होना है तुझमें फ़ना
चाँद सिफ़ारिश...

हैं जो इरादें बता दूँ तुमको शर्मा ही जाओगी तुम
धड़कनें जो सुना दूँ तुमको घबरा ही जाओगी तुम
हमको आता नहीं है छुपाना होना है तुझमें फ़ना
चाँद सिफ़ारिश...

Share:

मंगलवार, 18 मई 2010

Pehla Nasha - Jo Jeeta Wohi Sikandar ::: Lyrics And English Translation



Movie : Jo Jeeta Wohi Sikandar
Music : Jatin-Lalit
Singer: Udit Narayan, Sadhna Sargam
Lyrics: Majrooh Sultanpuri

First Love is always special. And the effect of it - magical... We feel like we got everything. Discovered a new persona. The world feels beautiful. The heart, so restless and unsure it doesn't know what to do and
want to do everything at once !

In this song, the state is beautifully portrayed. Remember the video in slow motion.. Great stuff. Listen to this song one more time and let the magic fill you... again...

Dedicated to all out there who felt Love, at least once...

Chaahe Tum Kuch Na Kaho, Maine Sunn Liya
Though you didn't say anything, I heard you

Ke Saathi Pyaar Ka, Mujhe Chunn Liya
That you chose me your mate

Chun Liya, Maine Sunn Liya
You chose me, and I heard it


Pehla Nasha, Pehla Khumaar
The first elation, first hangover

Naya Pyaar Hai, Naya Intezaar
Love is new to me, so is this longing

Karloon Main Kya Apna Haal
What will I do to myself

Ae Dil-E-Beqaraar
Oh restless heart

Mere Dil-E-Beqaraar, Tu Hi Bata
My restless heart, you may tell me


Udtaa Hi Phiroon Inn Hawaon Mein Kahin
Shall I roam around along this wind

Ya Main Jhool Jaon Inn Ghataon Mein Kahin
Or shall I swing on these clouds

Ek Kardoon Aasmaan Aur Zameen
May I unite the sky and earth

Kaho Yaaron Kya Karoon, Kya Nahin
Tell me friends, what I should do and what not


Usne Baat Ki Kuch Aise Dhang Se
He spoke to me such a way that

Sapne De Gaya Woh Hazaaron Rang Ke
He gave me dreams in a thousand colours

Reh Jaun Jaise Main Haarke
I will remain surrendered like this

Aur Choome Woh Mujhe Pyaar Se
And he will kiss me with Love

For the complete list of Dreamy Songs click here



Share:

सोमवार, 12 अप्रैल 2010

होशवालों को खबर क्या - Hoshwalon Ko Khabar Kya (Jagjit Singh)



Album/Movie : सरफ़रोश (1999)
Music By : जतिन-ललित
Lyrics By : निदा फाजली
Performed By : जगजीत सिंह

होशवालों को खबर क्या
बेखुदी क्या चीज़ है
इश्क कीजिये फिर समझिये
ज़िन्दगी क्या चीज़ है

उनसे नज़रें क्या मिलीं
रौशन फिजाएं हो गयीं
आज जाना प्यार की
जादूगरी क्या चीज़ है

बिखरी जुल्फों ने सिखाई
मौसमों को शायरी
झुकती आँखों ने बताया
मैकशी क्या चीज़ है

हम लबों से कह ना पाए,
उनसे हाल-ए-दिल कभी
और वो समझे नहीं
ये ख़ामोशी क्या चीज़ है

Share: