Taal लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Taal लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 24 मार्च 2012

रमता जोगी - Ramta Jogi (Alka Yagnik, Sukhwinder Singh)



Movie/Album: ताल (1999)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: सुखविंदर सिंह, अलका याग्निक

ना जाने दिल विच की आया
एक प्रेम प्याला पी आया
मैं जी आया, मैं जी आया
मैं प्रेम प्याला पी आया

ओय रमता जोगी, ओय रमता जोगी
मैं प्रेम दा प्याला पी आया
एक पल में सदियाँ जी आया
सारी मधुशाला पी आया
एक पल में सदियाँ जी आया
मैं पी आया...

तू रमता जोगी, तू रमता जोगी
तू प्रेम दा प्याला पी आया
ऐ तेरे दिल विच की आया

सारी मधुशाला पी आया
एक पल में सदियाँ जी आया
मैं पी आया...


ये जोग लिया किस कारण
ये रोग लिया किस कारण
एक जोगन देखी बस्ती में
एक मौज उठी तो मस्ती में
दिल भी आया, मैं पी आया
मैं प्रेम प्याला पी आया...

मन में लगन ये जागी, जग छूटा
जग छूटा जिया बैरागी
ये बात वहाँ तक ना पहुंची
ये चोट जिया तक ना लागी
ये दर्द जुबां तक ना आया
ये तेरे दिल विच की आया
सारी मधुशाला पी आया...

Share:

शुक्रवार, 23 मार्च 2012

ताल से ताल मिला - Taal Se Taal Mila (Taal, Alka Yagnik, Udit Narayan)



Movie/Album: ताल (1999)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अलका याग्निक, उदित नारायण, सुखविंदर सिंह

दिल ये बेचैन वे
रस्ते पे नैन वे
जिन्दड़ी बेहाल है
सुर है ना ताल है
आजा सांवरिया आ
ताल से ताल मिला

सावन ने आज तो, मुझको भिगो दिया
हाय मेरी लाज ने, मुझको डुबो दिया
ऐसी लगी झड़ी, सोचूँ मैं ये खड़ी
कुछ मैंने खो दिया, क्या मैंने खो दिया
चुप क्यूँ है बोल तू, संग मेरे डोल तू
मेरी चाल से चाल मिला
ताल से ताल मिला...

माना अनजान है, तू मेरे वास्ते
माना अनजान हूँ, मैं तेरे वास्ते
मैं तुझको जान लूं, तू मुझको जान ले
आ दिल के पास आ, इस दिल के रास्ते
जो तेरा हाल है, वो मेरा हाल है
इस हाल से हाल मिला
ताल से ताल मिला...

Share:

गुरुवार, 22 मार्च 2012

नहीं सामने ये अलग बात है - Nahin Saamne Ye Alag Baat Hai (Hariharan, Taal)



Movie/Album: ताल (1999)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: हरिहरन, सुखविंदर सिंह

देखो छोड के किस रस्ते वो जाते हैं
सारे रस्ते, वापस मेरे दिल को आते हैं

प्रेयसी..
नहीं सामने ये अलग बात है
मेरे पास है तू मेरे पास है
मेरे साथ है...

तेरा नाम मैंने लिया हैं यहाँ
मुझे याद तुने किया है वहाँ
बड़े ज़ोर की आज बरसात है
मेरे पास है तू मेरे पास है
प्रेयसी..

बिछड़ के भी मुझसे जुदा तो नहीं
ख़फ़ा है मगर बेवफ़ा तो नहीं
मेरे हाथ में ही तेरा हाथ है
मेरे पास है तू मेरे पास है
प्रेयसी..

Share:

बुधवार, 21 मार्च 2012

इश्क बिना - Ishq Bina (Taal, A.R.Rahman)



Movie/Album: ताल (1999)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अनुराधा श्रीराम, सुजाता, सोनू निगम, ए.आर.रहमान

इश्क बिना क्या मरना यारा
इश्क बिना क्या जीना
गुड़ से मीठा इश्क-इश्क
इमली से खट्टा इश्क
वादा ये पक्का इश्क-इश्क
धागा ये कच्चा इश्क

नीचे इश्क है, ऊपर रब है
इन दोनों के बीच में सब है
एक नहीं सौ बातें कर लो
सौ बातों का एक मतलब है
रब सब से सोना इश्क-इश्क
रब से भी सोना इश्क

इश्क बिना क्या जीना यारों
इश्क बिना क्या मरना यारों
गुड़ से मीठा इश्क-इश्क
इमली से खट्टा इश्क इश्क
हीरा ना पन्ना इश्क-इश्कबस एक तमन्ना इश्क-इश्क


इश्क है क्या, ये किसको पता
ये इश्क है क्या, सबको पता
ये प्रेम नगर, अनजान डगर
साजन का घर का किसको खबर
छोटी सी उमर, ये लम्बा सफ़र
ये इश्क है क्या, ये किसको पता
ये दर्द है या दर्दों की दवा
ये कोई सनम या आप खुदा

इश्क बिना क्या मरना यारा...

तुमने इश्क का नाम सुना है
हमने इश्क किया है
फूलों का गुलशन इश्क-इश्क
काँटों का दामन इश्क

इश्क बिना क्या जीना यारों..

Share: