Shiv-Hari लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Shiv-Hari लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 11 मार्च 2013

मोहे छेड़ो ना - Mohe Chhedo Na (Lamhe, Lata Mangeshkar)



Movie/Album: लम्हें (1991)
Music By: शिव हरी (शिवकुमार शर्मा, हरिप्रसाद चौरसिया)
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

मोहे छेड़ो ना नन्द के लाला
के मैं हूँ बृजबाला, नहीं मैं राधा तेरी
मोहे छेड़ो ना...

काहे पकड़ ली मेरी कलाई
तेरी दुहाई ओ कृष्ण कन्हाई
हरजाई तू बंसरी वाला
के मैं बृजबाला, नहीं मैं राधा तेरी
मोहे छेड़ो ना...

राधा से होगी तेरी ठिठोली
आँख मिचौली तुम हमजोली
होली में क्यों मुझे रंग डाला
के मैं हूँ बृजबाला, नहीं मैं राधा तेरी
मोहे छेड़ो ना...

Share:

शुक्रवार, 8 मार्च 2013

अंग से अंग लगाना सजन - Ang Se Ang Lagana Sajan (Darr, Vinod Rathod, Alka Yagnik)



Movie/Album: डर (1993)
Music By: शिव-हरी (शिव कुमार शर्मा, हरिप्रसाद चौरसिया)
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अलका याग्निक, विनोद राठोड़, सुदेश भोंसले

अरे जो जी में आए, तुम आज कर लो
चाहो जिसे इन बाँहो में भर लो

अंग से अंग लगाना सजन हमें ऐसे रंग लगाना
गालों से ये गाल लगा के, नैनों से ये नैन मिला के
होली आज मनाना सजन हमें ऐसे रंग लगाना
अंग से अंग लगाना...

ऊपर ऊपर रंग लगय्यो, ना करिओ कुछ नीचे
मोसे कुछ ना बोल, खड़ी रे चुप से अँखियाँ मीचे
बच के पड़ोसन जाने ना पाए
जाये तो वापस आने ना पाए
जुलमी ने ऐसे बाजू मरोड़ा
कजरा ना गजरा, कुछ भी ना छोड़ा
रपट लिखा दो थाने में
हम भर देंगे जुर्माना
अंग से अंग लगाना...
रंग बरसे...

कैसी खींचा तानी, भीगी चुनरी, भीगी चोली
होली का है नाम, अरे ये तो है आँख मिचोली
आज बना हर लड़का कान्हां, आज बनी हर लड़की राधा
तू राधा मैं कान्हां, ना ना ना ना (क्या)
बिजली और बादल, तुम दोनों हो पागल
है खूब ये जोड़ी, बस देर है थोड़ी
तुम जीवन साथी, हम सब बाराती
रंगों की डोली, ले आई होली
भर लो पिचकारी, कर लो तैयारी
एक निशाना बांध के तुम, नैनों के तीर चलाना
अंग से अंग लगाना...

भीगे भीगे तेरे तन से, जैसे शोले लपक रहे हैं
अपना रस्ता देखे मुसाफिर, तेरे नैनों भटक रहे हैं
मैं भूला रास्ता, रस्ते पे आजा
मैं थाम लूं बैय्याँ, मत छेड़ो सैय्याँ
तुम दिल मत तोड़ो, तुम आँचल छोड़ो
तुम काहे रूठी, मेरी चूड़ी टूटी
दिल मेरा टूटा, चल हट जा झूठा
तू नाच मैं गाऊं, तू बैठ मैं जाऊं
मुश्किल है जाना, तू है दीवाना
मुझे अंग लगा ले, बस रंग लगा ले
नीला के पीला, नीला न पीला
क्या लाल गुलाबी, तु बोल ओ भाभी
चुटकी भर सिन्दूर मंगाकर, इसकी मांग सजाना
अंग से अंग लगाना...

Share:

सोमवार, 21 मार्च 2011

रंग बरसे - Rang Barse (Amitabh Bachchan)



Movie/Album: सिलसिला (1981)
Music By: शिव-हरी
Lyrics By: हरिवंश राय बच्चन
Performed By: अमिताभ बच्चन

रंग बरसे भीगे चुनरवाली, रंग बरसे
अरे कैने मारी पिचकारी तोरी भीगी अंगिया
रंग रसिया, रंग रसिया,
हो !!
रंग बरसे भीगे चुनरवाली, रंग बरसे...

सोने की थाली में जोना परोसा
खाए गोरी का यार, बलम तरसे
रंग बरसे...
होली है!

लौंगा इलाची का बीड़ा लगाया
चाबे गोरी का यार, बलम तरसे
रंग बरसे...
होली है!

अरे बेला चमेली का सेज बिछाया
सोए गोरी का यार, बलम तरसे
रंग बरसे...
होली है!

Share: