classics लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
classics लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 9 मार्च 2011

वो चुप रहें तो मेरे दिल के दाग़ जलते हैं



Singer: Lata Mangeshkar

वो चुप रहें तो मेरे दिल के दाग़ जलते हैं
जो बात कर लें तो बुझते चिराग़ जलते हैं

कहो बुझें के जलें
हम अपनी राह चलें या तुम्हारी राह चलें
कहो बुझें के जलें
बुझें तो ऐसे के जैसे किसी ग़रीब का दिल
किसी ग़रीब का दिल
जलें तो ऐसे के जैसे चिराग़ जलते हैं

यह खोई खोई नज़र
कभी तो होगी इधर या सदा रहेगी उधर
यह खोई खोई नज़र
उधर तो एक सुलग़ता हुआ है वीराना
है एक वीराना
मगर इधर तो बहारों में बाग़ जलते हैं

जो अश्क़ पी भी लिए
जो होंठ सी भी लिए, तो सितम ये किस पे किए
जो अश्क़ पी भी लिए
कुछ आज अपनी सुनाओ कुछ आज मेरी सुनो
ख़ामोशियों से तो दिल और दिमाग़ जलते हैं




Share:

वो हम न थे वो तुम न थे



Singer: Mohd. Rafi

वो हम न थे वो तुम न थे, वो रहगुज़र थी प्यार की
लुटी जहाँ पे बेवजह, पालकी बहार की

ये खेल था नसीब का, न हँस सके न रो सके
न तूर पर पहुँच सके, न दार पर ही सो सके
कहानी किससे ये कहें, चढ़ाव की उतार की

तुम्हीं थे मेरे रहनुमा, तुम्हीं थे मेरे हमसफ़र
तुम्हीं थे मेरी रोशनी, तुम्हीं ने मुझको दी नज़र, दी नज़र
बिना तुम्हारे ज़िन्दगी, शमा है इक मज़ार की

ये कौन सा मुक़ाम है, फ़लक नहीं, ज़मीं नहीं
के शब नहीं, सहर नहीं, के ग़म नहीं, ख़ुशी नहीं
कहाँ ये लेके आ गई, हवा तेरे दयार की

गुज़र रही है तुम पे क्या, बनाके हमको दर-ब-दर
ये सोच कर उदास हूँ, ये सोच कर है चश्म तर, चश्म तर
न चोट है ये फूल की, न है ख़लिश ये ख़ार की




Share:

आँखों से जो उतरी है दिल में



Singer: Asha Bhosle

आँखों से जो उतरी है दिल में
तसवीर है इक अनजाने की
खुद ढूँढ रही है शमा जिसे
क्या बात है उस परवाने की

वो उसके लबों पर शोख हँसी
रँगीन शरारत आँखों में
साँसों में मोहब्बत की ख़ुशबू
वो प्यार की धड़कन बातों में
दुनिया मेरी बदल गयी
बनके घटा निकल गयी
तौबा वो नज़र मस्ताने की
खुद ढूँढ रही है शमा जिसे
क्या बात है उस परवाने की

अंदाज़ वो उसके आने का
चुपके से बहार आये जैसे
कहने को घड़ी भर साथ रहा
पर उमर गुज़ार आये जैसे
उनके बिना रहूँगी नहीं
क़िस्मत से अब जो कहीं
मिल जाये खबर दीवाने की
खुद ढूँढ रही है शमा जिसे
क्या बात है उस परवाने की




Share:

आँचल में सजा लेना कलियाँ



Singer: Mohd. Rafi

आँचल में सजा लेना कलियाँ, ज़ुल्फ़ों में सितारे भर लेना
ऐसे ही कभी जब शाम ढले, तब याद हमें भी कर लेना

आया था यहाँ बेगाना सा, आया था यहाँ बेगाना सा
चल दूंगा कहीं दीवाना सा, चल दूंगा कहीं दीवाना सा
दीवाने की खातिर तुम कोई, इलज़ाम ना अपने सर लेना
ऐसे ही कभी जब शाम ढले, तब याद हमें भी कर लेना

रस्ता जो मिले अंजान कोई, रस्ता जो मिले अंजान कोई
आ जाए अगर तूफ़ान कोई, आ जाए अगर तूफ़ान कोई
अपने को अकेला जान के तुम, आँखों में ना आंसू भर लेना
ऐसे ही कभी जब शाम ढले, तब याद हमें भी कर लेना




Share:

आज ये मेरी ज़िंदगी देखो ख़ुशी में झूमती



Singer: Asha Bhosle

आज ये मेरी ज़िंदगी देखो ख़ुशी में झूमती
जाने चली कहाँ, जाने चली कहाँ

तनहा नहीं चली हूँ मैं दिल भी है मेरा हमसफ़र
गुज़री तो हूँ इधर से मैं फिर भी नई है रहगुज़र
ज़र्रों में भी है रोशनी लेके तू मुझको आ गयी
ऐ ज़िंदगी कहाँ, ऐ ज़िंदगी कहाँ

मुझको बुला रहा है क्यों देखो वो कोई दूर से
बढ़ने लगे मेरे क़दम जिसकी तरफ़ ग़ुरूर से
दिल में भी है सुरूर सा, आँखों में भी है नूर सा
शमा जली कहाँ , शमा जली कहाँ

राहों में मेरी फूल हैं तारे मेरी निगाह में
अब ना मुझे पुकाराना, डूब चली हूँ चाह में
अपना नहीं है कुछ पता, ऐ मेरी बेख़ुदी बता
तू ले चली कहाँ, तू ले चली कहाँ




Share:

सोमवार, 7 मार्च 2011

ज़िंदगी फूलों की नहीं, फूलों की तरह महकी रहे



Singer: Bhupinder

ज़िंदगी फूलों की नहीं, फूलों की तरह महकी रहे
ज़िंदगी भूलों की नहीं, फूलों की तरह महकी रहे

जब कोई कहीं गुल खिलता है, आवाज़ नहीं आती लेकिन
ख़ुशबू की खबर आ जाती है, ख़ुशबू महकी रहे

जब राह कहीं कोई मुड़ती है, मंज़िल का पता तो होता नहीं
इक राह पे राह मिल जाती है, राहें मुड़ती रहें




Share:

ये बेकसी के अँधेरे ज़रा तो ढलने दे



Singer: Lata Mangeshkar

ये बेकसी के अँधेरे ज़रा तो ढलने दे
बुझा न दे मेरे दिल का चराग़ जलने दे

ख़ुद अपनी आग में जलना मेरा मुक़द्दर है
मैं एक शम्मा हूँ पल-पल मुझे पिघलने दे

ये भटकी-भटकी जवानी ये डगमगाये क़दम
सँभल तो जाऊँ ज़माना अगर सँभलने दे

न सुन सके तो यहीं ख़त्म ज़िक्र-ए-ग़म कर दूँ
जो सुन सके तो मेरी दास्तान चलने दे




Share:

रंग दिल की धड़कन भी लाती तो होगी



Singer: Lata Mangeshkar

रंग दिल की धड़कन भी लाती तो होगी
याद मेरी उनको भी आती तो होगी

ओ, प्यार की ख़ुशबू कहाँ आती थी कलियों से
होके आई है हवा भी उनकी गलियों से
छूके उनके दामन को आती तो होगी

ओ, ये बहारें ये समाँ सब उसके दम से है
वो पिया कुछ-कुछ ख़फ़ा रहता जो हमसे है
जान कुछ-कुछ उसकी भी जाती तो होगी

जा री ऐ तितली नगरिया पी की तू जाना
हो भला तेरा ख़बर कुछ उनकी ले आना
तू वहाँ पर वैसे भी जाती तो होगी




Share:

साथी न कोई मंज़िल



Singer: Mohd. Rafi

साथी न कोई मंज़िल
दिया है न कोई महफ़िल
चला मुझे लेके ऐ दिल, अकेला कहाँ

हमदम कोई मिले कहीं
ऐसे नसीब ही नहीं
बेदर्द है ज़मीं दूर आसमाँ

गलियाँ हैं अपने देस की
फिर भी हैं जैसे अजनबी
किसको कहे कोई अपना यहाँ

पत्थर के आशना मिले
पत्थर के देवता मिले
शीशे का दिल लिये, जाऊँ कहाँ




Share:

सजना सजना काहे भूल गए दिन प्यार के



Singer: Lata Mangeshkar

सजना सजना काहे भूल गए दिन प्यार के
सजना सजना मैं तो हार गई रे पुकारके

बैठी रही मैं सपने सजाके
बिंदिया लगाके पिया मेहँदी रचाके
तरस न खाया तू ने गया तड़पाके

बाट तकूँ मैं साँझ सवेरे
औरों की तो रातें मेरे दिन भी अँधेरे
सारा जग सूना सूना लागे बिन तेरे

दुनिया ने तो दर्द न जाना
तू भी हुआ है काहे मुझसे बेगाना
आजा रे बुलाये तुझे गुज़रा ज़माना




Share:

सलाम-ए-हसरत क़ुबूल कर लो



Singer: Sudha Malhotra

सलाम-ए-हसरत क़बूल कर लो
मेरी मुहब्बत क़बूल कर लो

उदास नज़रें तड़प तड़प कर
तुम्हारे जलवों को ढूँढ़ती हैं
जो ख़्वाब की तरह खो गये
उन हसीन लम्हों को ढूँढ़ती हैं
अगर न हो नागवार तुमको
तो ये शिक़ायत क़बूल कर लो

तुम्हीं निगाहों की जुस्तजू हो
तुम्हीं खयालों का मुद्दा हो
तुम्हीं मेरे वास्ते सनम हो
तुम्हीं मेरे वास्ते ख़ुदा हो
मेरी परस्तिश की लाज रख लो
मेरी इबादत क़बूल कर लो

तुम्हारी झुकती नज़र से जब तक
न कोई पैग़ाम मिल सकेगा
न रूह तस्क़ीन पा सकेगी
न दिल को आराम मिल सकेगा
ग़म-ए-जुदाई है जान लेवा
ये इक हक़ीकत क़बूल कर लो




Share:

तुम एक बार मुहब्बत का इम्तिहान तो लो



Singer: Mohd. Rafi

तुम एक बार मुहब्बत का इम्तिहान तो लो
मेरे जुनूँ मेरी वहशत का इम्तिहान तो लो

सलाम-ए-शौक़ पे रंजिश भरा पयाम न दो
मेरे ख़लूस को फिर तो हवस का नाम न दो
मेरी वफ़ा की हक़ीकत का इम्तिहान तो लो

न तख़्त-ओ-ताज न लाल-ओ-गौहर की हसरत है
तुम्हारे प्यार तुम्हारी नज़र की हसरत है
तुम अपने हुस्न की अज़मत का इम्तिहान तो लो

मैं अपनी जान भी दे दूँ तो ऐतबार नहीं
के तुम से बढ़के मुझे ज़िंदगी से प्यार नहीं
यूँ ही सही मेरी चाहत का इम्तिहान तो लो




Share:

यूँ ज़िन्दगी के रास्ते, सँवारते चले गए



Singer: Mohd. Rafi

यूँ ज़िन्दगी के रास्ते, सँवारते चले गए, सँवारते चले गए
क़दम-क़दम पे हम तुम्हें, पुकारते चले गए, पुकारते चले गए

जो प्यार में गुज़र गई, वो ज़िन्दगी थी ज़िन्दगी
निखारते चले गए, निखारते चले गए

चला है राही प्यार का, हवाओं दे दो रास्ता
क़सम तुम्हें है प्यार की, है दो दिलों का वास्ता
ये दो दिलों की बस्तियाँ, मगर भँवर में कश्तियाँ
उतारते चले गए, उतारते चले गए

ख़्याल तेरा साथ है और याद तेरी पास है
मिलेंगे ज़िन्दगी में हम अभी तलक़ ये आस है
ओ सोनिया, ओ सोनी सोनी सोनिया




Share:

ज़िंदगी है या किसी का इंतज़ार



Singer: Tarannum Naz

ज़िंदगी है या किसी का इंतज़ार
बदलियों की ओढ़नी से चाँदनी
जाने किस को झाँकती है बार बार

चाँद तारों को है नींद सी आ गयी
हर नज़ारे पे इक बेख़ुदी छा गयी
मस्त हो के झूमती हुई बहार
जाने किस को झाँकती है बार बार

ख़त्म होती नहीं शौक़ की जुस्तजू ओ ऽ ऽ
अपने दिल में लिये प्यार की आरज़ू
कू-ब-कू गईं हवाएँ मुश्कबार
जाने किस को झाँकती है बार बार

दिल की बेताबियाँ दे रही हैं सदा
ऐ मेरी ज़िंदगी, आ भी जा, आ भी जा
हर नज़र है आज कितनी बेक़रार
जाने किस को झाँकती है बार बार







Share:

सैंया तोरे द्वारे खड़े



Singer: Mohd. Rafi

कोई प्यार के पंख पसारे, आया है पास तिहारे
सुध-बुध अपनी बिसराए, पगला मन तोहे पुकारे

ज़रा मन की खेवड़ियाँ खोल, सैंया तोरे द्वारे खड़े
सैंया तोरे, बलमा तोरे द्वारे, ओ सजना तोरे द्वारे खड़े

बिरहा की रैना, बिरहा की रैन
तेरी गलियों के फेरे, तेरी गलियों के फेरे
जोगी का रूप लिया प्रीतम ने तेरे
गोरी सुन ले बलम के बोल, सैंया तोरे द्वारे खड़े

हो, मिलना है आज तोहे अपने पिया से
जाने न भेद कोई तेरे जिया के
मन-मन में सजनिया डोल, सैंया तोरे द्वारे खड़े

बिगड़े न बात कहीं धीरज न खोना
जागे हैं भाग अब काहे का रोना
तेरा जीवन बड़ा अनमोल, सैंया तोरे द्वारे खड़े




Share:

सोमवार, 3 जनवरी 2011

ख़ुदा भी आसमाँ से जब ज़मीं पर देखता होगा



Singer: Mohd. Rafi

ख़ुदा भी आसमाँ से जब ज़मीं पर देखता होगा
मेरे महबूब को किसने बनाया सोचता होगा

मुसव्विर ख़ुद परेशान है कि ये तस्वीर किसकी है
बनोगी जिसकी तुम ऐसी हसीं तक़दीर किसकी है
कभी वो जल रहा होगा, कभी ख़ुश हो रहा होगा

ज़माने भर की मस्ती को निगाहों में समेटा है
कली से जिस्म को कितनी बहारों में लपेटा है
हुआ तुमसा कोई पहले न कोई दूसरा होगा

फ़रिश्ते भी यहाँ रातों को आकर घूमते होंगे
जहाँ रखती हो तुम पाँव, जगह वो चूमते होंगे
किसी के दिल पे क्या गुज़री, ये वो ही जानता होगा




Share:

सारी खुशियाँ हैं मोहब्बत की ज़माने के लिए



Singer: Mohd. Rafi

सारी खुशियाँ हैं मोहब्बत की ज़माने के लिए
मैंने तो प्यार किया आंसू बहाने के लिए

काश ये ज़ज्बा-ऐ-दिल काम तो आ जाता कभी
उनके होंठों पे मेरा नाम तो आ जाता कभी
याद लेते मुझे भूल ही जाने के लिए

ख़ूने-दिल ख़ूने-जिगर ख़ूने-तमन्ना के सिवा
सारी दुनिया में मुझे रंग न कोई भी मिला
अपने अरमानों की तस्वीर बनाने के लिए




Share:

रविवार, 2 जनवरी 2011

बीते हुए लमहों की कसक साथ तो होगी



Singer: Mahendra Kapoor

अभी अलविदा मत कहो दोस्तों
न जाने कहाँ फिर मुलाक़ात हो, क्योंकि

बीते हुए लमहों की कसक साथ तो होगी
ख़्वाबों में ही हो चाहे मुलाक़ात तो होगी

ये प्यार में डूबी हुई रंगीन फ़ज़ाएं
ये चहरे ये नज़रें ये जवाँ रुत ये हवाएं
हम जाएं कहीं इनकी महक साथ तो होगी

फूलों की तरह दिल में बसाए हुए रखना
यादों के चिराग़ों को जलाए हुए रखना
लंबा है सफ़र इस में कहीं रात तो होगी

ये साथ गुज़ारे हुए लमहात की दौलत
जज़्बात की दौलत ये ख़यालात की दौलत
कुछ पास न हो पास ये सौगात तो होगी




Share:

आज कल हमसे रूठे हुए हैं सनम



Singer: Mohd. Rafi

आज कल हमसे रूठे हुए हैं सनम
प्यार में हो रहे हैं सितम पे सितम
लेकिन ख़ुदा की क़सम
होंगे जिस रोज़ हम आमने-सामने
सारे शिकवे गिले दूर हो जाएँगे

उनके हर नाज़ की हमने तारीफ़ की
शुक्रिया भी न कहने की तक़लीफ़ की
हमने देखा तो परदे में वो छुप गए
क्या पता था वो मग़रूर हो जाएँगे

ख़ूबसूरत है वो और मासूम हैं
अब ये बातें कहाँ उनको मालूम हैं
जो फ़साने फ़क़त अपने होंठों पे हैं
हर गली में ये मशहूर हो जाएँगे

हमको अपनी निगाहों पे है ऐतबार
एक दिन उनको कर देंगे हम बेक़रार
जिस तरह हम मुहब्बत में मजबूर हैं
इस तरह वो भी मजबूर हो जाएँगे




Share:

सीने में जलन आँखों में तूफ़ान सा क्यूँ है



Singer: Suresh Wadkar

सीने में जलन आँखों में तूफ़ान सा क्यूँ है
इस शहर में हर शख़्स परेशान सा क्यूँ है

दिल है तो धड़कने का बहाना कोई ढूँढ़े
पत्थर की तरह बेहिस-ओ-बेजान सा क्यूँ है

तनहाई की ये कौन सी मंज़िल है रफ़ीक़ो
ता-हद्द-ए-नज़र एक बयाबान सा क्यूँ है

क्या कोई नई बात नज़र आती है हम में
आईना हमें देख के हैरान सा क्यूँ है




Share: