रविवार, 31 अक्तूबर 2010

तेरी चमकती आँखों के आगे



Singers: Lata Mangeshkar and Talat Mahmood

तेरी चमकती आँखों के आगे ये सितारे कुछ भी नहीं
तू जो बढ़ा दे हाथ ज़रा दुनिया के सहारे कुछ भी नहीं

मान लिया दिलकश हैं बहुत ये रात हसीँ ये चाँद जवाँ
बात जो देखी है तुझ में नज़ारों में वो बात कहाँ
सामने मेरे तू हो अगर दुनिया के नज़ारे कुछ भी नहीं

साथ है मेरे तू जब तक रोशन है जीवन की राहें
क्यूँ हो मुझे मंज़िल का ग़म पतवार हैं जब तेरी बाहें
मांझी है गर तू नैय्या का तूफ़ान के धारे कुछ भी नहीं

बाँध लिया बंधन में तुम्हें बस में कर लिया बहारों को
है ये वो बंधन जो कर दे आज़ाद ग़मों के मारों को
प्यार की तेरे छाँव मिले तो ग़म के शरारे कुछ भी नहीं


Share: