Hemlata लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Hemlata लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 14 अप्रैल 2012

अँखियों के झरोखों से - Ankhiyon Ke Jharokhon Se (Hemlata)



Movie/Album: अंखियों के झरोखों से (1978)
Music By: रविन्द्र जैन
Lyrics By: रविन्द्र जैन
Performed By: हेमलता

अँखियों के झरोखों से, मैंने देखा जो सांवरे
तुम दूर नज़र आए, तुम (बड़ी) दूर नज़र आए
बंद करके झरोखों को, ज़रा बैठी जो सोचने
मन में तुम्हीं मुस्काए, मन में तुम्हीं मुस्काए
अँखियों के झरोखों से...

इक मन था मेरे पास वो, अब खोने लगा है
पाकर तुझे, हाय मुझे, कुछ होने लगा है
इक तेरे भरोसे पे, सब बैठी हूँ भूल के
यूँ ही उम्र गुज़र जाए, तेरे साथ गुज़र जाए
अँखियों के झरोखों से...

जीती हूँ तुम्हें देख के, मरती हूँ तुम्हीं पे
तुम हो जहाँ, साजन, मेरी दुनिया है वहीं पे
दिन रात दुआ माँगे, मेरा मन तेरे वास्ते
कहीं अपनी उम्मीदों का, कोई फूल न मुरझाए
अँखियों के झरोखों से...

मैं जब से तेरे प्यार के, रंगों में रंगी हूँ
जगते हुए, सोई रही, नींदों में जगी हूँ
मेरे प्यार भरे सपने, कहीं कोई न छीन ले
दिल सोच के घबराए, यही सोच के घबराए
अँखियों के झरोखों से...

कुछ बोल के खामोशियाँ, तड़पाने लगी हैं
चुप रहने से मजबूरियाँ, याद आने लगी हैं
तू भी मेरी तरह हँस ले, आँसू पलकों पे थाम के
जितनी है ख़ुशी, ये भी, अश्कों में ना बह जाए
अँखियों के झरोखों से...

कलियाँ ये सदा प्यार की, मुसकाती रहेंगी
खामोशियाँ तुझसे मेरे, अफ़साने कहेंगी
जी लूँगी नया जीवन, तेरी यादों में बैठ के
खुश्बू जैसे फूलों में उड़ने पे भी रह जाए
अँखियों के झरोखों से...

Share:

बुधवार, 7 मार्च 2012

जब दीप जले आना - Jab Deep Jale Aana (Yesudas, Hemlata)



Movie/Album: चितचोर (1976)
Music By: रविन्द्र जैन
Lyrics By: रविन्द्र जैन
Performed By: येसुदास, हेमलता

जब दीप जले आना, जब शाम ढले आना
संकेत मिलन का भूल न जाना
मेरा प्यार ना बिसराना

मैं पलकन डगर बुहारूंगा
तेरी राह निहारूंगा
मेरी प्रीत का काजल
तुम अपने नैनों में मले आना
जब दीप जले आना...

जहां पहली बार मिले थे हम
जिस जगह से संग चले थे हम
नदिया के किनारे आज
उसी अमवा के तले आना
जब दीप जले आना...

नित सांझ सवेरे मिलते हैं
उन्हें देखके तारे खिलते हैं
लेते हैं विदा एक दूजे से
कहते हैं चले आना
जब दीप जले आना...

Share:

सोमवार, 31 जनवरी 2011

तु जो मेरे सुर में - Tu Jo Mere Sur Mein (Yesudas, Hemlata)



Movie/Album : चितचोर (1976)
Music By : रविन्द्र जैन
Lyrics By : रविन्द्र जैन
Performed By : येसुदास, हेमलता

तु जो मेरे सुर में, सुर मिला ले, संग गा ले, तो जिंदगी हो जाए सफल,
तु जो मेरे मन को, घर बना ले, मन लगा ले, तो बंदगी हो जाए सफल

चांदनी रातों में, हाथ लिए हाथों में,
डूबे रहे एक दूसरे की रसभरी बातों में,
तु जो मेरे संग में, मुस्कुरा ले, गुनगुना ले, तो जिंदगी हो जाए सफल
तु जो मेरे मन...

ग नि ग, रे ग रे सा रे ग म ग म ग रे,
रे ग रे नि ध प म प रे ग ध प ग म ग रे, ध नि ग, रे ग, ग म...

क्यूँ हम बहारों से, खुशियाँ उधार लें,
क्यूं ना मिल के हम ही खुद अपना जीवन सवार लें,
तू जो मेरे पथ में, दीप उगा ले, हो उजाले, तो बंदगी हो जाए सफल...
तु जो मेरे सुर में...

म ध नि सा, म ग रे सा, नि ग ग, सा रे रे, नि सा सा,
ग रे सा नि ध म, ग सा ग म ध नि सा...

तु जो मेरे सुर में, सुर मिला ले, संग गा ले, तो जिंदगी हो जाए सफल,
तु जो मेरे सुर में...

Share:

सोमवार, 1 नवंबर 2010

अँखियों के झरोखों से, मैने देखा जो सांवरे



Singer: Hemlata

अँखियों के झरोखों से, मैने देखा जो सांवरे
तुम दूर नज़र आए, बड़ी दूर नज़र आए
बंद करके झरोखों को, ज़रा बैठी जो सोचने
मन में तुम्हीं मुस्काए, मन में तुम्हीं मुस्काए

इक मन था मेरे पास वो, अब खोने लगा है
पाकर तुझे, हाय मुझे, कुछ होने लगा है
इक तेरे भरोसे पे, सब बैठी हूँ भूल के
यूँ ही उम्र गुज़र जाए, तेरे साथ गुज़र जाए

जीती हूँ तुम्हें देख के, मरती हूँ तुम्हीं पे
तुम हो जहाँ, साजन मेरी, दुनिया है वहीं पे
दिन रात दुआ माँगे, मेरा मन तेरे वास्ते
कभी अपनी उम्मीदों का, कोई फूल न मुरझाए

मैं जब से तेरे प्यार के, रंगों में रंगी हूँ
जगते हुए सोई रही, नींदों में जगी हूँ
मेरे प्यार भरे सपने, कहीं कोई न छीन ले
मन सोच के घबराए, यही सोच के घबराए



Share: