रविवार, 24 जनवरी 2010

नूर-ए-खुदा - Noor E Khuda (Shankar, Adnan, Shreya)



Movie/Album: माई नेम इज़ खान (2010)
Music By: शंकर, एहसान, लॉय
Lyrics By: निरंजन येंगर
Performed By: शंकर महादेवन, अदनान सामी, श्रेया घोषाल

अजनबी मोड़ है,
खौफ हर ओर है
हर नज़र पे धुआं छा गया
पल भर में जाने क्या खो गया
 
आसमां सर्द है
आहें भी सर्द है
तन से साया जुदा हो गया
पल भर में जाने क्या खो गया
 
सांस रुक सी गयी
जिस्म छिल सा गया
टूटे ख़्वाबों के मंज़र पे तेरा जहाँ चल दिया
नूर-ए-खुदा
तू कहाँ छुपा है हमें ये बता
यूँ ना हमसे नज़रें फिरा

नज़रें करम फरमा ही दे..
दीन-ओ-धरम को जगा ही दे
जलती हुई तन्हाईयाँ
रूठी हुई परछाईयाँ
कैसे उड़ी ये हवा
छाया ये कैसा समां
रूह जम सी गयी
वक़्त थम सा गया
टूटे ख़्वाबों...
नूर...

उजड़े से लम्हों को आस तेरी
ज़ख्म दिलों को है प्यास तेरी
हर धड़कन को तलाश तेरी
तेरा मिलता नहीं है पता
खाली आँखें खुद से सवाल करे
अमनों की चीख बेहाल करे
बहता लहू फ़रियाद करे
तेरा मिटता चला है निशाँ
रूह जम सी गयी
वक़्त थम सा गया
टूटे...

Share: