Nadeem Shravan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Nadeem Shravan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 16 सितंबर 2013

Mera Dil bhi Kitna Pagal Hai Lyrics Translation [Saajan, Lunchbox]



Movie: Saajan, also featured in Lunchbox/ Dabba
Music: Nadeem Shravan
Lyrics: Sameer
Singers: Kumar Sanu, Alka Yagnik

Mera dil bhi kitna paagal hai
ye pyaar to tum se karta hai
par saamne jab tum aate ho
kuchh bhi kehne se darta hai
mere saajan, mere saajan
saajan saajan, mere saajan

How mad my heart is,
it loved you, still
when you come before me,
it's afraid of saying anything..
O my beloved, O my beloved..

Kitna is ko samjhaata hoon,
kitna is ko behlaata hoon,
naadaan hai kuchh na samajhta hai
din raat ye aahein bharta hai

How so much I explain to it,
How so much I pacify it, [or try to divert it]
It's naive, doesn't understand a thing,
All days and nights it sighs..

Har pal mujh ko tadpaata hai
mujhe saari raat jagaata hai
is baat ki tum ko khabar nahi
ye sirf tum hi pe marta hai

It agonizes me every moment,
It keeps me awake all nights,
You don't have an idea of this,
that it loves you and you alone..

Mera dil bhi kitna paagal hai
ye pyaar to tum se karta hai
par saamne jab tum aate ho
kuchh bhi kehne se darta hai
mere saajan, mere saajan
saajan saajan, mere saajan

Share:

गुरुवार, 13 दिसंबर 2012

जीयें तो जीयें कैसे - Jiye To Jiye Kaise (Saajan)



Movie/Album: साजन (1992)
Music By: नदीम श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: एस.पी.बालासुब्रमनियम, कुमार सानू, अलका याग्निक, अनुराधा पौडवाल, पंकज उदास

जीयें तो जीयें कैसे बिन आपके
लगता नहीं दिल कहीं बिन आपके
जीयें तो जीयें...

कैसे कहूँ, बिना तेरे, ज़िंदगी ये क्या होगी
जैसे कोई सज़ा, कोई बद्दुआ होगी
मैंने किया है ये फ़ैसला
जीना है अब तेरे बिना
जीयें तो जीयें कैसे...

मुझे कोई दे दे ज़हर, हँस के मैं पी लूंगी
हर दर्द सह लूंगी, हर हाल में जी लूंगी
दर-ए-जुदाई सह ना सकूंगी
तेरे बिना मैं रह न सकुंगी
जीयें तो जीयें कैसे...

देख के वो मुझे, तेरा पलकें झुका देना
याद बहुत आए तेरा मुस्कुरा देना
कैसे भुलायूं वो सारी बातें
वो मीठी रातें, वो मुलाकातें
जीयें तो जीयें कैसे...

Share:

बुधवार, 12 दिसंबर 2012

तुमसे मिलने की तमन्ना - Tumse Milne Ki Tamanna (S.P.Balasubramanium, Saajan)



Movie/Album: साजन (1992)
Music By: नदीम श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: एस.पी.बालासुब्रमनियम

तुमसे मिलने की तमन्ना है
प्यार का इरादा है
और एक वादा हैं जानम
जो कभी हम मिले
तो ज़माना देखेगा अपना प्यार
ओ मेरे यार

मैं शायर नहीं, दीवाना नहीं
मैं आशिक़ नहीं परवाना नहीं
मिली जबसे नज़र, तब से जान-ए-जिगर
मैं हो गया दीवाना
अब जाने क्या होगा जान-ए-जाना
तुमसे मिलने की तमन्ना...

क्या पता फिर कहाँ कब मुलाकात हो
वो हसीना से फिर दिल की बात हो
उसके जैसी हंसीं मैंने देखी नहीं
रोकेगा क्या ज़माना मैंने दिल में है ठाना
मुझको उसे है अभी अपना बनाना
तुमसे मिलने की तमन्ना...

Share:

शुक्रवार, 25 मई 2012

तू प्यार है किसी और का - Tu Pyar Hai Kisi Aur Ka (Kumar Sanu, Anuradha Paudwal)



Movie/Album: दिल है की मानता नहीं (1991)
Music By: नदीम श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानु, अनुराधा पौडवाल

तू प्यार है किसी और का तुझे चाहता कोई और है
तू पसन्द है किसी और की तुझे मांगता कोई और है

कौन अपना है, क्या बेगाना है
क्या हक़ीक़त है, क्या फ़साना है
ये ज़माने में किसने जाना है
तू नज़र में है किसी और की, तुझे देखता कोई और है
तू पसन्द है किसी...

प्यार में अक्सर ऐसा होता है
कोई हँसता है, कोई रोता है
कोई पाता है, कोई खोता है
तू जान है किसी और की तुझे जानता कोई और है
तू पसन्द है किसी...

सोचती हूँ मैं, चुप रहूँ कैसे
दर्द दिल का ये मैं सहूँ कैसे
कशमकश में हूँ, ये कहूँ कैसे
मेरा हमसफ़र बस एक तू नहीं दूसरा कोई और है
तू पसन्द है किसी...

Share:

गुरुवार, 24 मई 2012

दिल है कि मानता नहीं - Dil Hai Ki Maanta Nahin (Kumar Sanu, Anuradha Paudwal)



Movie/Album: दिल है की मानता नहीं (1991)
Music By: नदीम श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानु, अनुराधा पौडवाल

दिल है कि मानता नहीं
मुश्किल बड़ी है रस्म-ए-मोहब्बत
ये जानता ही नहीं
दिल है कि मानता... 
ये बेकरारी क्यूं हो रही है
ये जानता ही नहीं
दिल है कि मानता...

दिल तो ये चाहे, हर पल तुम्हें हम, बस यूं ही देखा करें
मर के भी हम ना, तुमसे जुदा हों, आओ कुछ ऐसा करें
मुझ में समा जा, आ पास आ जा, हमदम मेरे, हमनशीं
दिल है कि मानता...

तेरी वफ़ाएं, तेरी मुहब्बत, सब कुछ है मेरे लिए
तूने दिया है, नज़राना दिल का, हम तो हैं तेरे लिए
ये बात सच है, सब जानते हैं, तुमको भी है, ये यक़ीं
दिल है कि मानता...

हम तो मोहब्बत, करते हैं तुमसे, हमको है बस इतनी खबर
तन्हाँ हमारा, मुश्क़िल था जीना, तुम जो न मिलते अगर
बेताब साँसें, बेचैन आँखें, कहने लगीं, बस यही
दिल है कि मानता...

Share:

शनिवार, 5 मई 2012

अब तेरे बिन जी लेंगे हम - Ab Tere Bin Jee Lenge Hum (Kumar Sanu)



Movie/Album: आशिकी (1990)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानु

अब तेरे बिन, जी लेंगे हम
ज़हर ज़िन्दगी का, पी लेंगे हम
क्या हुआ, जो एक दिल टूट गया
अब तेरे बिन...

तेरी आशिक़ी भी, ये क्या रंग लाई
वफ़ा मैंने की, तूने की बेवफ़ाई
मेरी भूल थी मैं, ये क्या चाहता था
किसी बेवफ़ा से वफ़ा चाहता था
तू जाने क्या बेक़रारी
बेदर्द, बेमुरव्वत
जा संगदिल हसीना
देखी तेरी मुहब्बत
अब मैंने जाना तुझको बेरहम
अब तेरे बिन...

सनम तोड़ देता मुहब्बत के वादे
अगर जान जाता मैं तेरे इरादे
किसे मैंने चाहा, कहाँ दिल लगाया
मैं नादान था, कुछ समझ ही न पाया
मेरे आँसुओं के मोती
आँखों में बहता पानी
मेरे टूटे दिल के टुकड़े
तेरे प्यार की निशानी
कैसे मैं भूलूंगा तेरे सितम
अब तेरे बिन...

Share:

शुक्रवार, 4 मई 2012

साँसों की ज़रूरत है जैसे - Saanson Ki Zarurat Hai Jaise (Kumar Sanu)



Movie/Album: आशिकी (1990)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानु

साँसों की ज़रूरत है जैसे, ज़िन्दगी के लिये
बस एक सनम चाहिये, आशिक़ी के लिये
जाम की ज़रूरत है जैसे, बेखुदी के लिये
हाँ एक सनम चाहिये, आशिक़ी के लिये
बस एक सनम चाहिये, आशिक़ी के लिये

वक़्त के हाथों में, सबकी तक़दीरें हैं
आईना झूठा है, सच्ची तसवीरें हैं
जहाँ दर्द है, वहीं गीत है
जहाँ प्यास है, वहीं मीत है
कोई ना जाने मगर जीने की यही रीत है
साज़ की ज़रूरत है जैसे, मौसिक़ी के लिये
बस एक सनम चाहिये...

मंज़िलें हासिल हैं, फिर भी एक दूरी है
बिना हमराही के, ज़िन्दगी अधूरी है
मिलेगी कहीं, कोई रहगुज़र
तन्हाँ कटेगा, कैसे ये सफ़र
मेरे सपने हो जहाँ
ढून्ढूँ मैं ऐसी नज़र
चांद की ज़रूरत है जैसे, चांदनी के लिये
बस एक सनम चाहिये...

Share:

गुरुवार, 3 मई 2012

दिल का आलम - Dil Ka Aalam (Kumar Sanu, Aashiqui)



Movie/Album: आशिकी (1990)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानु

दिल का आलम, मैं क्या बताऊँ तुझे
एक चेहरे ने बहुत, प्यार से देखा मुझे
दिल का आलम...

वो मेरे सामने बैठी है मगर
उससे कुछ बात न हो पायी है
मैं इशारा भी अगर करता हूँ
इसमें हम दोनों की रुसवाई है
दिल का आलम...

वो तो होठों से कुछ भी कहती नहीं
उसके आँखों में एक कहानी है
उस कहानी में नाम है मेरा
मुझपे कुदरत की मेहरबानी है
दिल का आलम...

Share:

बुधवार, 2 मई 2012

जान-ए-जिगर जान-ए-मन - Jaan-e-Jigar Jaan-e-mann (Kumar Sanu, Anuradha Paudwal)



Movie/Album: आशिकी (1990)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानु, अनुराधा पौडवाल

जानम जान-ए-जां, जानम जान-ए-जहां

जान-ए-जिगर जान-ए-मन, मुझको है तेरी क़सम
तू जो मुझे ना मिली(मिला), मर जाऊँगा(जाउंगी) मैं सनम

रोकेगा हमको, अब क्या ज़माना
मरके हमें है, वादा निभाना
जान-ए-जिगर जान-ए-मन...

मैं फूलों से, कलियों से, तारों से, तेरी मांग भर दूँगा
मैं साँसों की महकी बहारों को, तेरे नाम कर दूँगा
मैं प्यार तुझसे करती हूँ
दिन-रात आँहें भरती हूँ
आँहें भरती हूँ, आँहें भरती हूँ
जान-ए-जिगर जान-ए-मन...

बिन तेरे गुज़रते हैं कैसे, मेरे दिन-रात ना पूछो
जो दिल में छुपी हैं, मेरे हमनशीं, वो बात ना पूछो
दो दिल जब धड़कते हैं
ऐसे ही तड़पते हैं
तड़पते हैं, तड़पते हैं
जान-ए-जिगर जान-ए-मन...

Share:

मंगलवार, 1 मई 2012

तू मेरी ज़िन्दगी है - Tu Meri Zindagi Hai (Kumar Sanu, Anuradha Paudwal)



Movie/Album: आशिकी (1990)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानु, अनुराधा पौडवाल

तू मेरी ज़िन्दगी है
तू मेरी हर ख़ुशी है
तू ही प्यार, तू ही चाहत
तू ही आशिकी है
तू मेरी ज़िन्दगी है...

पहली मोहब्बत का एहसास है तू
बुझके जो बुझ ना पाई, वो प्यास है तू
तू ही मेरी पहली ख्वाहिश, तू ही आखिरी है
तू मेरी ज़िन्दगी है...

हर ज़ख्म दिल का तुझे, दिल से दुआ दे
खुशियाँ तुझे, गम सारे मुझको खुदा दे
तुझको भुला ना पाया, मेरी बेबसी है
तू मेरी ज़िन्दगी है...

Share:

सोमवार, 30 अप्रैल 2012

धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना - Dheere Dheere Se Meri Zindagi Mein Aana (Kumar Sanu, Anuradha Paudwal)



Movie/Album: आशिकी (1990)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: रानी मलिक
Performed By: कुमार सानु, अनुराधा पौडवाल

धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना
धीरे धीरे से मेरे दिल को चुराना
तुमसे प्यार हमें कितना है जान-ए-जाना
तुमसे मिलकर तुमको है बताना

जबसे तुझको देखा दिल को कहीं आराम नहीं
मेरे होंठों पे इक तेरे सिवा कोई नाम नहीं
अपना भी हाल तुम्हारे जैसा है साजन
बस याद तुझे करती हूँ और कोई काम नहीं
बन गया हूँ मैं तेरा दीवाना
धीरे धीरे से दिल को चुराना...

तुने भी अक्सर मुझको जगाया रातों में
और नींद चुरायी मीठी-मीठी बातों में
तुने भी बेशक मुझे कितना तड़पाया
फिर भी तेरी हर एक अदा पे प्यार आया
आजा-आजा अब कैसा शर्माना
धीरे धीरे से दिल को चुराना...

Share:

शुक्रवार, 27 अप्रैल 2012

नज़र के सामने, जिगर के पास - Nazar Ke Saamne, Jigar Ke Paas (Kumar Sanu, Anuradha Paudwal)



Movie/Album: आशिकी (1990)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानु, अनुराधा पौडवाल

नज़र के सामने, जिगर के पास
कोई रहता है, वो हो तुम

बेताबी क्या होती है, पूछो मेरे दिल से
तन्हाँ-तन्हाँ लौटा हूँ, मैं तो भरी महफ़िल से
मर ना जाऊं कहीं, हो के तुमसे जुदा
नज़र के सामने, जिगर के पास...

तन्हाईं जीने ना दे, बेचैनी तड़पाये
तुमको मैं ना देखूं तो, दिल मेरा घबराये
अब मुझे छोड़ के, दूर जाना नहीं
नज़र के सामने, जिगर के पास...

Share:

गुरुवार, 26 अप्रैल 2012

मैं दुनिया भुला दूँगा - Main Duniya Bhula Doonga (Kumar Sanu, Anuradha Paudwal)



Movie/Album: आशिकी (1990)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानु, अनुराधा पौडवाल

मैं दुनिया भुला दूँगा, तेरी चाहत में
ओ दुश्मन ज़माना, मुझे ना भुलाना
मैं खुद को मिटा दूँगा, तेरी चाहत में

मैं दुनिया भुला दूंगी, तेरी चाहत में
तेरा साथ छूटा, ये वादा जो टूटा
मैं खुद को मिटा दूंगी, तेरी चाहत में
मैं दुनिया भुला दूँगा...

मेरी साँसें, तेरी खुशबू
मेरे दिल में, तेरी धड़कन
मेरी महफ़िल, तेरी बातें
मेरी आँखें, तेरा दर्पण
बिन तेरे कुछ भी नहीं मैं
मैं हर गम उठा लूंगी, तेरी चाहत में
मैं दुनिया भुला दूँगा...

सीने से, लग जा तू
मैं हूँ तेरा, दीवाना
मुझे तुझसे, मिलने से
रोकेगा, क्या ज़माना
छोडूंगा ना साथ तेरा
मैं सब कुछ लुटा दूँगा, तेरी चाहत में
मैं दुनिया भुला दूंगा...

Share:

शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2012

घूँघट की आड़ से दिलबर का - Ghoonghat Ki Aad Se Dilbar Ka (Kumar Sanu, Alka Yagnik)



Movie/Album: हम हैं राही प्यार के (1993)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू, अलका याग्निक

घूँघट की आड़ से दिलबर का
दीदार अधूरा रहता है
जब तक ना पड़े, आशिक़ की नज़र
सिंगार अधूरा रहता है
घूँघट की आड़ से दिलबर का

घूँघट की आड़ से दिलबर का
दीदार अधूरा रहता है
जब तक ना मिले, नज़रों से नज़र
इक़रार अधूरा रहता है
घूँघट की आड़ से दिलबर का

गोरे मुखड़े से घूँघटा हटाने दे
घड़ी अपने मिलन की तो आने दे
मेरे दिल पे नहीं मेरा काबू है
कुछ नहीं ये चाहत का जादू है
बढ़ती ही जाती हैं सनम प्यार की ये बेखुदी हो
दो प्रेमियों के ना मिलने से
संसार अधूरा रहता है
जब तक ना पड़े...

बाग में गुल का खिलना ज़रूरी है
हाँ मोहब्बत में मिलना ज़रूरी है
पास आने का अच्छा बहाना है
क्या करूं मैं कि मौसम दीवाना है
दिल मेरा धड़काने लगी अब तो ये दीवानगी हो
बिना किसी यार के जान-ए-जां
ये प्यार अधूरा रहता है
जब तक न मिले...

Share:

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2012

यूँ ही कट जाएगा सफ़र - Yun Hi Kat Jaega Safar (Kumar Sanu, Alka Yagnik)



Movie/Album: हम है राही प्यार के (1993)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानू, अलका याग्निक

यूँ ही कट जाएगा सफ़र साथ चलने से
के मंजिल आएगी नज़र साथ चलने से

हम हैं राही प्यार के चलना अपना काम
पलभर में हो जायेगी हर मुश्किल नाकाम
हौंसला ना हारेंगे, हम तो बाज़ी मारेंगे
यूँ ही कट जाएगा सफ़र...

कहती हैं ये वादियाँ बदलेगा मौसम
ना कोई परवाह है खुशियाँ हो या गम
आँधियों से खेलेंगे, दर्द सारे झेलेंगे
यूँ ही कट जाएगा सफ़र...

मेहनत के आगे सभी तकदीरें बेकार
होती उसकी जीत है जो न माने हार
रात जब ढल जाती, सुबह सुहानी आती है
यूँ ही कट जाएगा सफ़र,,,

Share:

सोमवार, 15 अगस्त 2011

आई लव माई इंडिया - I Love My India (Pardes)



Movie/Album: परदेस (1997)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: हरिहरन, कविता कृष्णमूर्ति, शंकर महादेवन, आदित्य नारायण

लंदन देखा
पैरिस देखा
और देखा जापान
माईकल देखा, एल्विस देखा
सब देखा मेरी जान
सारे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिंदुस्तान
दूसरा हिंदुस्तान

ये दुनिया एक दुल्हन
दुल्हन के माथे की बिंदिया
ये मेरा इंडिया
आई लव माई इंडिया

जब छेड़ा मल्हार किसी ने
झूमके सावन आया
आग लगा दी पानी में जब
दीपक राग सुनाया
सात सुरों का संगम ये जीवन गीतों की माला
हम अपने भगवान को भी कहते हैं बांसुरी वाला
ये मेरा इंडिया...

पीहू-पीहू बोले पपीहा, कोयल कूहू-कूहू गाये
हँसते, रोते, हमने जीवन के सब गीत बनाए
ये सारी दुनिया अपने-अपने गीतों को गाये
गीत वो गाओ जिससे इस मिटटी की खुश्बू आये
आई लव माई इंडिया...

वतन मेरा इंडिया
सजन मेरा इंडिया
करम मेरा इंडिया
धरम मेरा इंडिया

Share:

मंगलवार, 15 फ़रवरी 2011

तू शायर है - Tu Shayar Hai (Alka Yagnik)



Movie/Album: साजन (1992)
Music By: नदीम श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अलका याग्निक

तू शायर है मैं तेरी शायरी
तू आशिक़ है मैं तेरी आशिकी
तुझे मिलने को दिल करता है
ओ मेरे साजना

तेरी हर नज़म तेरा हर गीत है याद मुझे
जब तक साँस चलेगी ना भूलूंगी मैं तो तुझे
तेरे बिना जीना नहीं खा के कसम कहती हूँ
मैंने बिना देखे बिना जाने तुझे दिल दे दिया
तू धड़कन है, मैं तेरी ज़िंदगी
तू शायर है...

अपनी बेताबी का मैं कैसे तुझसे इज़हार करुँ
कैसे बतलाओ तुझे जान-ए-जाना कितना मैं प्यार करुँ
लब पे कोई नाम नहीं तेरे सिवा मेरे साजन
मेरे इस दिल पे तेरा ही नशा छा गया
तू दीवाना, मैं तेरी दीवानगी
तू शायर है...

Share:

मेरा दिल भी कितना पागल है - Mera Dil Bhi Kitna Pagal Hai (Kumar Sanu, Alka Yagnik)



Movie/Album: साजन (1992)
Music By: नदीम श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: कुमार सानु, अलका याग्निक

मेरा दिल भी कितना पागल है
ये प्यार तो तुम से करता है
पर सामने जब तुम आते हो
कुछ भी कहने से डरता है
ओ मेरे साजन..

कितना इसको समझता हूँ, कितना इसको बहलाता हूँ
नादान है कुछ ना समझता है, दिन रात ये आहें भरता है
मेरा दिल भी...

हर पल मुझको तड़पाता है, मुझे सारी रात जगाता है
इस बात की तुमको खबर नही, ये सिर्फ़ तुम्हीं पे मरता है
मेरा दिल भी...

Share:

रविवार, 13 फ़रवरी 2011

देखा है पहली बार - Dekha Hai Pehli Baar (Alka Yagnik, SPB)



Movie/Album: साजन (1992)
Music By: नदीम श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अलका याग्निक, एस.पी.बालासुब्रमनियम

देखा है पहली बार, साजन की आँखों में प्यार
अब जा के आया मेरे, बेचैन दिल को करार
दिलबर तुझे मिलने को, कब से था मैं बेकरार
अब जा के...

पलकें झुकाऊं, तुझे दिल में बसाऊं
अब बिन तेरे मैं तो, कहीं चैन ना पाऊं
तू मेरा जिगर है, तू मेरी नज़र है
तू मेरी आरजू, तू मेरा हमसफ़र है
देखा है...

मेरी अदाएं, ये मेरी जवानी
बस तेरे लिए है, ये मेरी जिंदगानी
तू मेरी ग़ज़ल है, तू मेरा तराना
आ तेरी धड़कनों पे, लिख दूँ दिल का फ़साना
देखा है पहली बार जानम की...

Share:

शनिवार, 12 फ़रवरी 2011

बहुत प्यार करते हैं - Bahut Pyar Karte Hain (Anuradha Paudwal, S.P.Balasubrahmanyam)



Movie/Album: साजन (1992)
Music By: नदीम श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अनुराधा पौडवाल, एस.पी.बालासुब्रमनियम

बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम
कसम चाहे ले लो, खुदा की कसम
बहुत प्यार...

हमें हर घड़ी आरज़ू है तुम्हारी
होती है कैसी सनम बेकरारी
मिलेंगे जो तुमको तो, बताएँगे हम
बहुत प्यार...

हमारी ग़ज़ल है तसव्वुर तुम्हारा
तुम्हारे बिना अब न जीना गंवारा
तुम्हें यूँ ही चाहेंगे, जब तक है दम
बहुत प्यार...

सागर की बाहों में मौजें है जितनी
हमको भी तुमसे मोहब्बत है उतनी
के ये बेक़रारी ना अब होगी कम
बहुत प्यार...

Share: