Pritam Chakraborty लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Pritam Chakraborty लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 20 सितंबर 2013

मैं रंग शरबतों का - Main Rang Sharbaton Ka (Atif, Chinmayi, Arijit)



Movie/Album: फटा पोस्टर निकला हीरो (2013)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य, इरशाद क़ामिल
Performed By: आतिफ असलम, चिन्मयी श्रीपद, अरिजीत सिंह

ख्वाब है तू, नींद हूँ मैं
दोनो मिलें, रात बने
रोज़ यही माँगूँ दुआ
तेरी मेरी बात बने

मैं रंग शरबतों का
तू मीठे घाट का पानी
मुझे खुद में घोल दे तो
मेरे यार बात बन जानी

(ओ यारा तुझे प्यार की बतियाँ क्या समझांवा
जाग के रतियाँ रोज़ बितावां
इससे आगे अब मैं क्या कहूँ
ओ यारा तुझे बोलती अँखियाँ सदके जावां
माँग ले पकियां आज दुआवाँ
इससे आगे अब मैं क्या कहूँ)

मैंने तो धीरे से, नींदों के धागे से
बाँधा है ख्वाब को तेरे
मैं ना जहां चाहूँ, ना आसमान चाहूँ
आजा हिस्से में तू मेरे
तू ढंग चाहतों का
मैं जैसे कोई नादानी
मुझे खुद से जोड़ दे तो
मेरे यार बात बन जानी
रंग शरबतों का...

तेरे ख़यालों से, तेरे ख़यालों तक
मेरा तो है आना जाना
मेरा तो जो भी है
तू ही था, तू ही है
बाकी जहां है बेगाना
तुम एक मुसाफिर हो
मैं कोई राह अनजानी
मनचाहा मोड़ दे तो
मेरे यार बात जानी
रंग शरबतों का...

Share:

गुरुवार, 19 सितंबर 2013

मेरे बिना तू - Mere Bina Tu (Rahat Fateh Ali Khan, Harshdeep)



Movie/Album: फटा पोस्टर निकला हीरो (2013)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य, इरशाद क़ामिल
Performed By: राहत फ़तेह अली खान, हर्षदीप

मेरे बिना तू, मेरे बिना तू
मेरे बिना ख़ुश रहे तू ज़माने में
के आऊँ ना मैं याद भी अनजाने में
मेरे बिना तू...

भूल अब जाना गुज़रा ज़माना
कह तो रहे हो मुझको मगर
तस्वीर ले लो, ख़त भी ले जाओ
लौटा दो मेरे शाम-ओ-सेहर
जान जाए रे, जान जाए रे
जान जाए मेरी तुझको भुलाने में
के आऊँ ना मैं याद भी अनजाने में
मेरे बिना तू...

तुझसे है वादा, है ये इरादा
अब ना मिलेंगे तुझसे कभी
दे जाओ मुझको सारे ही आंसू
ले जाओ मुझसे मेरी खुशी
मेरी खुशी तो, मेरी खुशी तो
मेरी खुशी आंसुओं को बहाने में
के आऊँ ना मैं याद भी अनजाने में
मेरे बिना तू...

मुझको दोराहे पे छोड़ के यूँ
जाने चले हो तुम किस गली
तुमने ही दी थी मुझको ख़ुशी अब
तुमने ही जाने क्यूँ छीन ली
तुझे मिला क्या, तुझे मिला क्या
तुझे मिला क्या मुझे यूँ रुलाने में
के आऊं ना मैं याद भी अनजाने में
मेरे बिना तू...

Share:

सोमवार, 14 जनवरी 2013

यारियाँ - Yaariyaan (Cocktail, Mohan, Shilpa, Sunidhi, Arijit)



Movie/Album: कॉकटेल (2012)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद क़ामिल
Performed By: मोहन कन्नन, शिल्पा राव, सुनिधि चौहान, अरिजीत सिंह

अलविदा यारा अलविदा
हो रहे तुमसे हम जुदा
ले चले सारे गम तेरे
खुश रहे यारा तू सदा
तुमसे भी ज्यादा होंगी
अब यादें प्यारियाँ
हम दोनों की हैं अपनी-अपनी लाचारियाँ
अब हँसते-हँसते तुम पे ले खुशियाँ वारियाँ

मर्ज़ भी हैं देती
चैन भी हैं देती
दर्द भी हैं देती
जान भी हैं लेती
यारियाँ
ना छोड़े यारियाँ

अब जीने को जाने को ना कोई रास्ता
तन्हाईयों से होगा अब दिल का वास्ता
हम खुद ही खुद को अब तो कर देंगे लापता

मान ले तू ऐसे
हैं ज़रा भोले से
जानते हैं वैसे
है निभानी कैसे
यारियाँ
ना छोड़े यारियाँ

यारी यारी हर कोई करदा वे
यारों दे बस जो पहि जावे
वो पगला या झल्ला है

Share:

शुक्रवार, 31 अगस्त 2012

सांवली सी रात हो - Saawali Si Raat Ho (Barfi, Arijit Singh)



Movie/Album: बर्फी (2012)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: अरिजीत सिंह

सांवली सी रात हो, ख़ामोशी का साथ हो
बिन कहे, बिन सुने, बात हो तेरी मेरी
नींद जब हो लापता, उदासियाँ ज़रा हटा
ख़्वाबों की रज़ाई में, रात हो तेरी मेरी

झिलमिल तारों सी आँखें तेरी
खारे खारे पानी की झीलें भरे
हरदम यूँ ही तू हंसती रहे
हर पल है दिल में ख्वाहिशें
ख़ामोशी की लोरियां सुन तो रात सो गयी
बिन कहे, बिन सुने...

बर्फी के टुकड़े सा, चंदा देखो आधा है
धीरे धीरे चखना ज़रा
हंसने रुलाने का, आधा-पौना वादा है
कनखी से तकना ज़रा
ये जो लम्हें हैं, लम्हों की बहती नदी में
हाँ भीग लूं, हाँ भीग लूं
ये जो आँखें हैं, आँखों की गुमसुम जुबां को
मैं सीख लूं, हाँ सीख लूं
अनकही सी गुफ्तगू, अनसुनी सी जुस्तजू
बिन कहे, बिन सुने...

Share:

गुरुवार, 30 अगस्त 2012

आशियाँ - Aashiyan (Barfi, Shreya Ghoshal, Nikhil Paul George)



Movie/Album: बर्फी (2012)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: श्रेया घोषाल, निखिल पॉल जॉर्ज

इत्ती सी हंसी
इत्ती सी ख़ुशी
इत्ता सा टुकड़ा चाँद का
ख़्वाबों के, तिनकों से
चल बनाएँ आशियाँ

दबे दबे पाँव से
आये हौले हौले ज़िन्दगी
होंठों पे कुण्डी चढ़ा के
हम ताले लगा के चल
गुमसुम तराने चुपके-चुपके गायें
आधी-आधी बाँट लें
आजा दिल की ये ज़मीं
थोड़ा सा तेरा सा होगा
थोड़ा मेरा भी होगा
अपना ये आशियाँ

ना हो चार दीवारें
फिर भी झरोखें खुले
बादलों के हो परदे
शाखें हरी, पंखा झलें
ना हो कोई तकरारें
अरे मस्ती, ठहाके चलें
प्यार के सिक्कों से
महीने का खर्चा चले
दबे दबे पाँव से...

Share:

बुधवार, 29 अगस्त 2012

फिर ले आया दिल - Phir Le Aaya Dil (Rekha Bhardwaj, Arijit Singh, Barfi)



Movie/Album: बर्फी (2012)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: रेखा भारद्वाज, अरिजीत सिंह, शफ़क़त अमानत अली खान

फिर ले आया दिल मजबूर
क्या कीजे
रास न आया रहना दूर
क्या कीजे
दिल कह रहा उसे मुकम्मल कर भी आओ
वो जो अधूरी सी बात बाकी है
वो जो अधूरी सी याद बाकी है

करते हैं हम आज कुबूल
क्या कीजे
हो गयी थी जो हमसे भूल
क्या कीजे
दिल कह रहा उसे मयस्सर कर भी आओ
वो जो दबी सी आस बाकी है
वो जो दबी सी आंच बाकी है

किस्मत को है ये मंज़ूर
क्या कीजे
मिलते रहे हम बादस्तूर
क्या कीजे
दिल कह रहा है उसे मुसलसल कर भी आओ
वो जो रुकी सी राह बाकी है
वो जो रुकी सी चाह बाकी है

Share:

मंगलवार, 28 अगस्त 2012

क्यूँ - Kyon (Barfi, Papon, Sunidhi Chauhan)



Movie/Album: बर्फी (2012)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: नीलेश मिश्रा
Performed By: पैपोन, सुनिधि चौहान

क्यूँ, न हम-तुम
चले टेढ़े-मेढ़े से रास्तों पे नंगे पाँव रे
चल, भटक ले ना बावरे
क्यूँ, न हम तुम
फिरे जाके अलमस्त पहचानी राहों के परे
चल, भटक ले ना बावरे
इन टिमटिमाती निगाहों में
इन चमचमाती अदाओं में
लुके हुए, छुपे हुए
है क्या ख़याल बावरे

क्यूँ, न हम तुम
चले ज़िन्दगी के नशे में ही धुत सरफिरे
चल, भटक ले ना बावरे

क्यूँ, न हम तुम
तलाशें बगीचों में फुरसत भरी छाँव में
चल भटक ले ना बावरे
इन गुनगुनाती फिजाओं में
इन सरसराती हवाओं में
टुकुर-टुकुर यूँ देखे क्या
क्या तेरा हाल बावरे

ना लफ्ज़ खर्च करना तुम
ना लफ्ज़ खर्च हम करेंगे
नज़र के कंकड़ों से
खामोशियों की खिड़कियाँ यूँ तोड़ेंगे
मिला के मस्त बात फिर करेंगे
ना हर्फ़ खर्च करना तुम
ना हर्फ़ खर्च हम करेंगे
नज़र की सियाही से लिखेंगे
तुझे हज़ार चिट्ठियाँ ख़ामोशी झिडकियां
तेरे पते पे भेज देंगे

सुन, खनखनाती है ज़िन्दगी
ले, हमें बुलाती है ज़िन्दगी
जो करना है वो आज कर
ना इसको टाल बावरे
क्यूँ, न हम तुम...

Share:

सोमवार, 27 अगस्त 2012

मैं क्या करूँ - Main Kya Karoon (Barfi, Nikhil Paul George)



Movie/Album: बर्फी (2012)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: आशीष पंडित
Performed By: निखिल पॉल जोर्ज

दिल ये मेरा, बस में नहीं
पहले कभी ऐसा होता था नहीं
तू ही बता इस दिल का मैं
अब क्या करूँ
कहने पे, चलता नहीं
कुछ दिनों से, मेरी भी सुनता नहीं
तू ही बता इस दिल का मैं
उफ्फ अब मैं क्या करूँ

करता आवारगी
इसपे तो धुन चढ़ी, है प्यार की
जाने गुम है कहाँ
बातों में है पड़ा, बेकार की
उलटी ये बात है
ऐसे हालात है
गलती करे ये, मैं भरूँ
उफ़ दिल का क्या करूँ
मैं क्या करूँ...

दिल पे मेरा काबू नहीं
फितरत कभी इसकी ऐसी थी नहीं
तू ही बता...

Share:

रविवार, 26 अगस्त 2012

आला बर्फी - Ala Barfi (Mohit Chauhan, Swanand Kirkire)



Movie/Album: बर्फी (2012)
Music By: प्रीतम चक्रवर्ती
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: मोहित चौहान, स्वानंद किरकिरे

आँखों ही आँखों में करे बातें
गुपचुप गुपचुप गुपचुप होए
फुस फुस फुस फुस
ख़्वाबों की नदी में खाए गोते

आला आला मतवाला बर्फी
पाँव पड़ा मोटा छाला बर्फी
रातों का है ये उजाला बर्फी
गुमसुम गुमसुम ही मचाये ये तो उत्पात
खुराफाती करे नॉन-स्टॉप
मौला इसी से बचाई ले
कभी न रुकता रे, कभी न थमता रे
रंग जो दिखा उसे खुशियों की ठोकर मारे
पलकों की हरमुनिया, नैनों की ग रे स रे

धड़कन की रिदम पे ये गाता जाए गाने प्यारे
भोला न समझो ये चालू खिलाडी है बड़ा
सूरज ये बुझा देगा, मारेगा फूँक ऐसी
चौक तलैय्या पीपल छैय्या
हर कूचे की ऐसी तैसी
आँखों ही आँखों में करे बातें
गुपचुप गुपचुप...

बर्फी जो अम्मा जी की कोख में था सोया
अम्मा ने मर्फी का रेडियो मंगाया
मर्फी मुन्ना, जैसा लल्ला
अम्मा का था सपना
मुन्ना जब हौले-हौले दुनिया में आया
बाबा ने सीलोन वाला स्टेशन लगाया
रेडियो ऑन हुआ, अम्मा ऑफ हुई
टूटा हर सपना
मुन्ना म्यूट ही आसूं बहाए
मुन्ना झुनझुना सुन भी न पाए
आला आला मतवाला बर्फी

Share:

शुक्रवार, 24 अगस्त 2012

क्या मुझे प्यार है - Kya Mujhe Pyar Hai (K.K., Woh Lamhe)



Movie/Album: वो लम्हें (2006)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: फ़याज़ हाशमी
Performed By: के.के.

क्यूँ आजकल नींद कम ख़्वाब ज़्यादा है
लगता खुदा का कोई नेक इरादा है
कल था फकीर आज दिल शहज़ादा है
लगता खुदा का कोई नेक इरादा है
क्या मुझे प्यार है
कैसा खुमार है

पत्थर के इन रस्तों पे
फूलों की इक चादर है
जबसे मिले हो हमको
बदला हर इक मंज़र है
देखो जहां में नीले-नीले आसमां तले
रंग नये-नये हैं जैसे घुलते हुए
सोए से ख्वाब मेरे जागे तेरे वास्ते
तेरे ख़यालों से हैं भीगे मेरे रास्ते
क्या मुझे प्यार है...

तुम क्यों चले आते हो
हर रोज इन ख्वाबों में
चुपके से आ भी जाओ
इक दिन मेरी बाहों में
तेरे ही सपने अंधेरों में, उजालों में
कोई नशा है तेरी आँखों के प्यालों में
तू मेरे ख्वाबों में, जवाबों में, सवालों में
हर दिन चुरा तुम्हें मैं लाता हूँ ख़यालों में
क्या मुझे प्यार है...

Share:

गुरुवार, 23 अगस्त 2012

चल चलें - Chal Chalein (James, Woh Lamhe)



Movie/Album: वो लम्हें (2006)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: फ़याज़ हाशमी
Performed By: जेम्स

चल चलें अपने घर
ऐ मेरे हमसफ़र
बंद दरवाज़े कर
सबसे हो बेख़बर
प्यार दोनों करें
रात भर टूटकर
चल चलें...

ना जहाँ भीड़ हो, ना जहां भर के लोग
ना शहर में बसे, लाखों लोगों का शोर
चंद लम्हें तू इनसे मुझे दूर कर
चल चलें...

दूरियाँ दे मिटा, जो भी है दरमियाँ
आज कुछ ऐसे मिल, एक हो जाए जाँ
भर मुझे बाहों में, ले डूबा चाह में
प्यार कर तू बेपनाह
ख़तम बेचैन रातों के हो सिलसिले
यूँ लगा ले मुझे आज अपने गले
खोल हर बंदिशें, आज मुझमें उतर
चल चलें...

Share:

बुधवार, 22 अगस्त 2012

बिन तेरे क्या है - Bin Tere Kya Hai (Jawad Ahmad, Woh Lamhe)



Movie/Album: वो लम्हें (2006)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: फ़याज़ हाशमी
Performed By: जवाद अहमद

बिन तेरे क्या है जीना
मेरे दिल की रानी तुम
मेरी खुशियों का मौसम
मेरे ख्वाबों की ताबीर
मेरे सपनों की तस्वीर
बिन तेरे कैसी यार
वो जीत हो या हार
तेरे संग है सब कुछ
तू न हो तो बेकार
बिन तेरे क्या है...

सुनी खाली रातें
रूठी फीकी बातें
हर आहट पे चौकूं
तुझको हरसू देखूं
तुझको हरदम सोचूँ
तुझको हर पल चाहूँ
तेरे बिन तो जीवन, मेरा है इंतेज़ार
बिन तेरे क्या है...

तेरे साथ जिए जो पल
कुछ उनसे नहीं बढ़कर
तेरे ख़ातिर साँस मैं लूँ
तेरी ख़ातिर जीता हूँ
मरने की तमन्ना भी
तेरे साथ मैं रखता हूँ
तू है जीने की वजह, कर मेरा ऐतबार
बिन तेरे क्या है...

Share:

मंगलवार, 21 अगस्त 2012

ओ मेरी जाँ - O Meri Jaan (K.K., Life In A Metro)



Movie/Album: लाइफ इन अ मेट्रो (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: के.के.

दिल खुदगर्ज़ है
फ़िसला है ये, फ़िर हाथ से
कल उसका रहा, अब है तेरा
इस रात से
ओ मेरी जाँ

तू आ गया यूँ नज़र में
जैसे सुबह दोपहर में
मदहोशी यूँ ही नहीं
दिल पे छाई
नियत ने ली अंगड़ाई
छुआ तूने, कुछ इस तरह
बदली फ़िज़ा, बदला समां
ओ मेरी जाँ...

नाता समझे ना हाँ ये दिल मेरा
जानूँ ना, जानूँ ना इसको क्या हुआ
मेरी बाहों की फिर से ढूंढे ये पनाह
तू है कहाँ, तू है कहाँ
ओ मेरी जाँ...

Share:

सोमवार, 20 अगस्त 2012

रिश्ते - Rishtey (James, Life In A Metro)



Movie/Album: लाइफ इन अ मेट्रो (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबोर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: जेम्स

रिश्ते तो नही रिश्तों की, परछाईयाँ मिले
ये कैसी भीड़ है बस यहाँ, तन्हाईयाँ मिले

इक छत के तले अजनबी हो जाते हैं रिश्ते
बिस्तर पे चादरों से चुप सो जाते हैं रिश्ते
ढूँढे से भी इनमें नहीं गरमाईयाँ मिले
ये कैसी भीड़...

जिसको भी देखिए वो अधूरा सा है यहाँ
जैसे कहीं हो और वो आधा रखा हुआ
वो जब जहाँ जुड़े वहीँ जुदाईयाँ मिले
ये कैसी भीड़...

Share:

रविवार, 19 अगस्त 2012

बातें कुछ अनकही सी - Baatein Kuch Ankahi Si (Adnan Sami, Life In A Metro)



Movie/Album: लाईफ इन अ मेट्रो (2007)
Lyrics By: सईद क़ादरी
Music By: प्रीतम चक्रोबर्ती
Performed By: अदनान सामी

बातें कुछ अनकही सी, कुछ अनसुनी सी, होने लगी
काबू दिल पे रहा ना, हस्ती हमारी खोने लगी
शायद यही है प्यार

कह दे मुझसे दिल में क्या है
ऐसा भी क्या गुरूर
तुझको भी तो हो रहा है
थोड़ा असर ज़रूर
ये खामोशी जीने ना दे
कोई तो बात हो
शायद यही है प्यार...

तू ही मेरी रोशनी है
तू ही चिराग है
धीरे-धीरे मिट जाएगा
हल्का सा दाग है
ये ज़हर भी यूँ पीया है
जैसे शराब हो
शायद यही है प्यार...

Share:

शनिवार, 11 अगस्त 2012

तू ही मेरा - Tu Hi Mera (Jannat 2, Shafqat Amanat Ali Khan)



Movie/Album: जन्नत 2 (2012)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: शफ़कत अमानत अली खान

तेरे इश्क में डूबा रहे, दिन रात यूँ ही सदा
मेरे ख्वाब से आँखें तेरी, इक पल ना होए जुदा
मेरा नाम तू हाथों पे अपने, लिखे बार हाँ
ऐ काश के ऐसा भी इक दिन, लाये वो खुदा
तू ही मेरा मेरा मेरा

है तेरी चाहत, मेरी ज़रुरत
सूनी है तुझ बिन, दुनिया मेरी
ना रह सकूंगा, मैं दूर इनसे
है मेरी जन्नत, गलियां तेरी
उम्मीद ये सीने में लेके, मैं हूँ जी रहा
कभी तू मिले मुझसे कहे, के मैं हूँ बस तेरा
तू ही मेरा मेरा...

तू है किस्मत, तू ही है रहमत
तुझसे ही जुड़ी है, मेरी हर ख़ुशी
तू ही मोहब्बत, तू ही है राहत
लगती भली है, तेरी सादगी
पाता हूँ खुद को हर घड़ी, तेरे बिना तन्हां
मुझे थाम ले, मुझे रोक ले
भटका हूँ, मैं भटका
तू ही मेरा...

Share:

रविवार, 22 जुलाई 2012

त्याचा नानाची टांग - Tyacha Nanachi Taang (Kunal Ganjawala)



Movie/Album: खट्टा-मीठा (2010)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद क़ामिल
Performed By: कुनाल गांजावाला

तेरे पीछे आये जो भी
तेरे आगे आये जो भी
प्यार से जो लेगा तेरा नाम
त्याचा नानाची टांग

जिसके तू नज़र में आये
जो तुझे नज़र लगाये
कर दूँ उसको, मैं तेरा गुलाम
त्याचा नानाची टांग

मेरी है तू तो मेरी है
तू मेरा सपना
चुराए मेरा सपना जो
बोलूँगा मैं उसको सरेआम
त्याचा नानाची टांग

मेरे सिवा तुझको जो देखे लगता बुरा
इक दिन मैं  दुनिया से तुझको ही लूँगा चुरा
आके फ़रिश्ते भी तुझसे मिलें तो जलूं
सुबहों को, शामों को, रातों को मैं ही मिलूँ
तेरे मेरे प्यार से जो जल रहा हो जान ले वो
दे रहा हूँ मैं उसे पैगाम
त्याचा नानाची टांग...

छूके हवाएं क्यूँ गुज़रे यूँ तुझको भला
तकते हुए तुझको क्यूँ  है ये सूरज ढला
इनको भी तुझसे मोहब्बत हुई जो कहीं
हो जायेगी इनसे भी फिर मेरी दुश्मनी
तू है तो पसंद मेरी चाहतें करें जो तेरी
प्यार के जो भेजेगा सलाम
त्याचा नानाची टांग...

Share:

बुधवार, 27 जून 2012

ऐ मेरे मन - Ae Mere Mann (Shyamantan Das)



Movie/Album: फरारी की सवारी (2012)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: स्वानंद किरकिरे
Performed By: श्यामन्तन दास

ऐ मेरे मन, करना तू ऐसे करम
चलना तू हर इक कदम सच की डगर
सच की डगर, मुश्किल हो चाहे सफ़र
तुझको लगे ना रे डर, ऊँचा हो सर

मन झूठा, सच्चा मन
मन के तो हैं लाख रंग
मन से चले रोज़ जंग सुन ओ मन
झुकना नहीं, रहना सच के ही संग
ओ मन, करना तू ऐसे करम..

Share:

सोमवार, 4 जून 2012

जन्नतें कहाँ - Jannatein Kahan (KK, Nikhil D'Souza, Jannat 2)



Movie/Album: जन्नत 2 (2012)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: के.के., निखिल डी'सूज़ा

ज़रा सा, ज़रा सा
लगे तू खफ़ा सा
ज़रा सा, ज़रा सा
गिला बेवजह सा
तेरे ही लिए, तुझसे हूँ जुदा
जन्नतें कहाँ, बिन हुए फना
(ज़रा सा, ज़रा सा
मुझे है गुमा सा
ज़रा सा, ज़रा सा
अभी है नशा सा
तेरे ही लिए, तुझसे हूँ जुदा
जन्नतें कहाँ, बिन हुए फना)

निखिल डी'सूजा
(ज़रा सा, ज़रा सा
राहों में धुंआ सा
तेरे ही लिए, तुझसे हूँ जुदा
जन्नतें कहाँ, बिन हुए फना)

अब एक धुंआ सा दिखता है
जो भी लिखूं मैं मिटता है
दो पल में ही
वो बातें, वो रातें, वो यादें, किसी की
छूटती ही जा रही है
टूटती ही जा रही है
वो हर कड़ी
इन साँसों को, आहों को, मेरे गुनाहों की
मिल रही है कोई सजा
जन्नतें कहाँ...

निखिल डी'सूजा
फिर  कहाँ, फिर कहाँ
खो गया, रास्ता
यूँ तो आँखों के ही सामने था
मंजिल का पता
फिर भी जाने कैसे रह गया
ये दो कदम का फासला
ये दरमियाँ, अपने दरमियाँ
जन्नतें कहाँ...

Share:

बुधवार, 16 मई 2012

राबता - Raabta (Arjit Singh, Shreya Ghoshal, Agent Vinod)



Movie/Album: एजेंट विनोद (2012)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अर्जित सिंह, श्रेया घोषाल

कहते हैं खुदा ने इस जहां में सभी के लिए
किसी ना किसी को है बनाया हर किसी के लिए
तेरा मिलना है उस रब का इशारा
मानो मुझको बनाया तेरे जैसे ही किसी के लिए

कुछ तो है तुझसे राबता
कुछ तो है तुझसे राबता
कैसे हम जानें, हमें क्या पता
कुछ तो है तुझसे राबता
तू हमसफ़र है, फिर क्या फिकर है
जीने की वजह यही है, मरना इसी के लिए
कहते हैं खुदा ने...

मेहरबानी जाते-जाते मुझपे कर गया
गुज़रता सा लम्हां एक दामन भर गया
तेरे नज़ारा मिला, रोशन सितारा मिला
तकदीर की कश्तियों को किनारा मिला
सदियों से तरसे हैं, जैसी ज़िन्दगी के लिए
तेरी सोहबत में दुआएं हैं उसी के लिए
तेरे मिलना है...

Share: