Udit Narayan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Udit Narayan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 6 मार्च 2013

देखो आई होली - Dekho Aayi Holi (Mangal Pandey)



Movie/Album: मंगल पांडे (1973)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: आमिर खान, चिन्मयी, उदित नारायण, मधुश्री, श्रीनिवास

होली है!
होली आई, रंग फूट पड़े
ये छलक छलक, वो ढलक ढलक
फिर बाजे घुँघरू ढोल बड़े

ये छलक छलक, वो धमक धमक
सब निकले हैं पी पी के घड़े
ये लपक लपक, वो धुमक धुमक
छम छम नाचे परियों की धुनें
ये थिरक थिरक, वो मटक मटक

ये छलक छलक, वो ढलक ढलकये छलक छलक, वो धमक धमक
ये लपक लपक, वो धुमक धुमक
ये थिरक थिरक, वो मटक मटक

देखो आई होली, रंग लायी होली
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
होली की है घटा, मन झूम उठा
रंग छलके हैं नीले हरे लाल
रंग रेली में रंग खेलूंगी, रंग जाऊँगी
रंग गहरे हैं, अबके साल
अब हमें कोई रोके नहीं, अब हमें कोई टोके नहीं
अब होने दो हो जो भी हाल
देखो आई होली...

भीगी चोली चुनरी भी गीली हुई
सजनाजी देखो मैं रंगीली हुई
थोड़ी थोड़ी तू जो नशीली हुई
पतली कमर लचकीली हुई
मन क्यों ना बहके, तन क्यों न दहके
तुम रह रह के, मत फेंको ये नज़रों का जाल
अब हमें कोई रोके नहीं, अब हमें कोई टोके नहीं
अब होने दो हो जो भी हाल
 

देखो आई होली...
आज हुआ एक सा कमाल
रंग ऐसे उड़े देखने में लगे, कोई रंगे हवाओं के बाल

चांदी की थाल से लेके गुलाल
अब राधा से खेलेंगे होली मुरारी
राधा भी नटखट है, पलटी वो झटपट है

मारे कन्हैया को है पिचकारी
देखने वाले तो दंग हुए हैं
के होली में दोनों जो संग हुए हैं
तो राधा काँन्हा एक रंग हुए हैं
कौन है राधा, कौन है काँन्हा
कौन ये समझा, कौन ये जाना

होली में जो सजनी से नयन लड़े

थामी हैं कलाई के बात बढ़े
तीर से जैसे मेरे मन में गड़े

तेरी ये नजरिया जो मुझपे पड़े
जो ये रास रचे, जो ये धूम मचे, कोई कैसे बचे
हमसे पूछो ना तुम ये सवाल
अब हमें कोई रोके नहीं, अब हमें कोई टोके नहीं
अब होने दो हो जो भी हाल
देखो आई होली...

Share:

बुधवार, 28 नवंबर 2012

ये हम आ गए हैं कहाँ - Ye Hum Aa Gaye Hain Kahan (Veer Zaara, Udit Narayan, Lata Mangeshkar)



Movie/Album: वीर ज़ारा (2004)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: उदित नारायण, लता मंगेशकर

लहराती हुई राहें, खोले हुए हैं बाँहें
ये हम आ गए हैं कहाँ
पलकों पे गहरे हलके, है रेशमी धुंधलके
ये हम आ गए हैं कहाँ

वो देखो ज़रा, पर्बतों पे घटायें
हमारी दास्ताँ, हौले से सुनाये
सुनो तो ज़रा, ये फूलों की वादी
हमारी ही कोई, कहानी है सुनाती
सपनों के इस नगर में, यादों की रहगुज़र में
ये हम आ गए हैं कहाँ...

जो राहों में है, रुत ने सोना बिखेरा
सुनहरा हुआ, तेरा-मेरा सवेरा
ज़मीं सो गयी, बर्फ की चादरों में
बस इक आग सी, जलती है दो दिलों में
हवाएँ सनासनाए, बदन काँप जाएँ
ये हम आ गए हैं कहाँ..

ये बरसात भी, कब थामें कौन जाने
तुम्हें मिल गए, प्यार के सौ बहाने
सितारों की है, जैसे बरात आई
हमारे लिए, रात यूँ जगमगाई
सपने भी झिलमिलायें, दिल में दीये जलायें
ये हम आ गए हैं कहाँ...

Share:

सोमवार, 26 नवंबर 2012

मैं यहाँ हूँ - Main Yahan Hoon (Veer Zaara, Udit Narayan)



Movie/Album: वीर ज़ारा (2004)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: उदित नारायण

जानम देख लो मिट गयी दूरियाँ
मैं यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ
कैसी सरहदें, कैसी मजबूरियाँमैं यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ हूँ, यहाँ

तुम छुपा ना सकोगी मैं वो राज़ हूँ
तुम भूला ना सकोगी वो अंदाज़ हूँ
गूँजता हूँ जो दिल में तो हैरां हो क्यूँ
मैं तुम्हारे ही दिल की तो आवाज़ हूँ
सुन सको, तो सुनो, धड़कनों की ज़बां
मैं यहाँ हूँ...

मैं ही मैं अब तुम्हारे ख़यालों में हूँ
मैं जवाबों में हूँ, मैं सवालों में हूँ
मैं तुम्हारे हर इक ख्वाब में हूँ बसा
मैं तुम्हारी नज़र के उजालों में हूँ
देखती, हो मुझे, देखती हो जहाँ
मैं यहाँ हूँ...

Share:

शनिवार, 3 नवंबर 2012

आयी है दिवाली लगे सजना - Aayi Hai Diwali Lage Sajna (Alka, Shaan, Udit, Kumar)



Movie/Album: आमदनी अट्ठनी खर्चा रुपैया (2001)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: सुधाकर शर्मा
Performed By: अलका याग्निक, कुमार सानु, शान, स्नेहा पन्त, उदित नारायण

मेरे सजना फटाका फूटने वाला है (दे ताली)
आई है दिवाली, सुनो जी घरवाली
तेरे कंगने ने दिल धड़काया है
लगे सजना मेरा आज पगलाया है

तेरा श्रृंगार लाया बहार
आया रे आया तुझपे हमको प्यार
मर्दों का क्या, बेदर्दों का क्या
जानो तुम क्या होता है प्यार
क्यूं भला हम करे तुमपे ऐतबार
बोले होठों की लाली
डोले कानों की बाली
तेरी चुनरी ने जलवा दिखाया रे
लगे सजना मेरा...

चारों तरफ दीये जल रहे
देखो जी देखो ये क्या कह रहे
कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना
हम जानते हैं ये किस्सा पुराना
ना करो ये दिल्लगी छोड़ो सताना
तू ये माने ना माने, हम हैं तेरे दीवाने
देखो मौसम मोहब्बत का आया है
लगे सजना मेरा...

यारों मेरी मानो
मियाँ बीवी के रिश्तो को जानो
हो प्यारों ओ मेरे प्यारों
क्या है जीवन तुम ये पहचानो
छोड़ो छोड़ो छोड़ो तकरार
कर लो, कर लो, कर लो प्यार
हो चाहे नखरेवाली, घरवाली है घरवाली
सारा संसार इसमें समाया है
लगे सजना मेरा...

Share:

मंगलवार, 25 सितंबर 2012

ये लड़का है दीवाना - Ye Ladka Hai Deewana (Kuch Kuch Hota Hai)



Movie/Album: कुछ कुछ होता है (1998)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक

ये कैसा लड़का है
ये कैसी लड़की है
इसका मैं क्या करूं
इससे में क्या कहूँ?
ये लड़ता है
अकड़ती है
झगड़ता है
बिगड़ती है
दीवाना है
दीवानी है
But He Is Your Best Friend. Yeah
But She Is Your Best Friend. Yeah

हाय हाय रे हाय ये लड़का
हाय हाय रे हाय
करता नादानियाँ क्यूँ पूछो तो हाय
कभी ये हमसे लड़ता है, कभी झगड़ता है
कोई पास इसके ना आना
ये लड़का है दीवाना

हाय हाय रे हाय ये लड़की
हाय हाय रे हाय
करती नादानियाँ क्यूँ पूछो तो हाय
कभी ये हमसे लड़ती है, कभी अकड़ती है
करो दूर से छेड़खानी
ये लड़की है दीवानी

इसकी बातें, यही जाने
कोई भी तो जाने ना
ऐसी वैसी, कैसी है ये
कोई पहचाने ना
तो भागो, ओ यारों
कर ना दे शैतानी
ये लड़की है दीवानी...

आते जाते, छेड़े हमको
के माने ना ये कहना
देखो देखो, पागल है ये
हाँ बचके ज़रा रहना
ये ऐसा है फिर भी
अपना इसको माना
ये लड़का है दीवाना...

Share:

रविवार, 23 सितंबर 2012

तुझे याद न मेरी आई - Tujhe Yaad Na Meri Aayi (Kuch Kuch Hota Hai)



Movie/Album: कुछ कुछ होता है (1998)
Music By: जतिन ललित
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक, मनप्रीत अख्तर

रब्बा मेरे इश्क़ किसी को
ऐसे ना तडपाये... होय
दिल की बात रहे इस दिल में
होठों तक ना आए

तुझे याद ना मेरी आई
किसी से अब क्या कहना
दिल रोया की अँख भर आई
किसी से अब क्या कहना

तुझे हर खुशी दे दी
लबों की हँसी दे दी
जुल्फों की घटा लहराई
पैगाम वफ़ा के लाई
तूने अच्छी प्रीत निभाई
किसी से अब क्या कहना...

वो चाँद मेरे घर-आँगन
अब तो आएगा
तेरे सूने इस आँचल को
वो भर जाएगा
तेरी कर दी गोद भराई
किसी से अब क्या कहना...

ख़ता हो गयी मुझसे
कहा कुछ नहीं तुमसे
इकरार जो तुम कर पाते
तो दूर कभी ना जाते
कोई समझे ना प्रीत पराई
किसी से अब क्या कहना...

Share:

शनिवार, 22 सितंबर 2012

तुम पास आये (कुछ कुछ होता है)- Tum Paas Aaye (Kuch Kuch Hota Hai) (Udit Narayan, Alka Yagnik)



Movie/Album: कुछ कुछ होता है (1998)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक

तुम पास आए, यूँ मुस्काराए
तुमने ना जाने क्या सपने दिखाए
अब तो मेरा दिल, जागे ना सोता है
क्या करूँ हाय
कुछ कुछ होता है

ना जाने कैसा एहसास है
बुझती नहीं है क्या प्यास है
क्या नशा इस प्यार का
मुझपे सनम, छाने लगा
कोई ना जाने क्यों चैन खोता है
क्या करूँ हाय
कुछ कुछ होता है

क्या रंग लाई मेरी दुआ
ये इश्क़ जाने कैसे हुआ
बैचेनियों में मन
ना जाने क्यों आने लगा
तन्हाई में दिल यादें संजोता है
क्या करूँ हाय
कुछ कुछ होता है

Share:

शुक्रवार, 21 सितंबर 2012

कोई मिल गया - Koi Mil Gaya (Kuch Kuch Hota Hai)



Movie/Album: कुछ कुछ होता है (1998)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक, कविता कृष्णमूर्ति

मुझको क्या हुआ है
क्यों मैं खो गया हूँ
पागल था मैं पहले, या अब हो गया हूँ
बहकी है निगाहें, और बिखरे हैं बाल
तुमने बनाया है क्या अपना ये हाल
कोई मिल गया
मेरा दिल गया
क्या बताऊं यारों
मैं तो हिल गया
कोई मिल गया...

जाने क्या हो गया है मुझे
दीवाना लोग कहने लगे
ये दीवानगी है क्या
हमें भी तो हो पता
तुमको क्या हो गया
अरे कल तक मुझको सब होश था
दिल में खुशियों का जोश था
फिर ये बेचैनी है क्यों
फिर ये बेताबी है क्यों
क्या कोई खो गया
कोई मिल गया...

बादल बनके कौन आ गया
कौन है जो दिल पे यूँ छा गया
चाहूं की बताऊं मैं
फिर भी कह ना पाऊँ मैं
नाम उसका है क्या
ओ नाम ना लो पर कुछ तो कहो
हल्का सा कोई इशारा तो दो
मेरी आँखों में है वो
मेरी साँसों में है वो
और कहूँ तुमसे क्या
कोई मिल गया...

Share:

सोमवार, 13 अगस्त 2012

Jugnu Banke Tu, Jagmaga Jahan: Lyrics, Translation (Joker)



Movie: Joker
Music: GV Prakash Kumar
Lyrics: Shirish Kunder
Singer: Udit Narayan

Jugnu banke tu, jagmaga jahan
Hey aaha aha, aha aha
Aag se apni aag se
Na khud ko jala
Na khud ko mita
Tu roshan kar aa
Jugnoo banke tu, jagmaga jahaan


Be a firefly and twinkle the earth,
hey aha aha,
with fire, with your fire,
don't burn yourself,
don't end yourself,
go, light up (the world)
be a firefly and make the world shine..

O hum jale ho ham jale
Banke jugnu hum jale
Hum chale, hum chale
Deewane majnu hum chale


We burn, we burn,
becoming a firefly, we burn (ourselves)
We go on, we go,
mad lovers, we go on..

Sheeshe ke gubbaare mein
Chamchamati hui apni duniya
Jagmagati rahe apni duniya

In a balloon of glass,
our shining world,
our world should keep twinkling..

Tod do is sheeshe ko
Hume hone do ik jahaan
Udne do hume jalne do
Jagmagaane do saara jahaan

break this glass,
let us be one world,
let us fly, let us burn,
let us make the world shine bright..

Jugnu banke tu, jagmaga jahaan

O hum jale, o hum jale
Banke jugnu ham jale
Ham chale ham chale
Deewane majnu hum chale..

Share:

बुधवार, 8 अगस्त 2012

राधा कैसे न जले - Radha Kaise Na Jale (Lagaan, Asha Bhosle, Udit Narayan)



Movie/Album: लगान (2001)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By:आशा भोंसले, उदित नारायण, वैशाली

मधुबन में जो कन्हैया किसी गोपी से मिले
कभी मुस्काये, कभी छेड़े, कभी बात करे
राधा कैसे न जले, राधा कैसे न जले
आग तनमन में लगे
राधा कैसे न जले, राधा कैसे न जले

मधुबन में भले कान्हा किसी गोपी से मिले
मन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले
किस लिये राधा जले, किस लिये राधा जले
बिना सोचे समझे
किस लिये राधा जले, किस लिये राधा जले

गोपियाँ तारे हैं, चाँद है राधा
फिर क्यों है उसको बिसवास (विश्वास) आधा
कान्हा जी का जो सदा इधर-उधर ध्यान रहे
राधा बेचारी फिर को अपने पे क्या मान रहे
गोपियाँ आनी-जानी हैं
राधा तो मन की रानी है
साँझ सखारे, जमुना किनारे
राधा राधा ही कान्हा पुकारे
बाहों के हार जो डाले कोई कान्हा के गले
राधा कैसे न जले...

मन में है राधे को कान्हा जो बसाये
तो कान्हा काहे को उसे न बताए
प्रेम की अपनी अलग, बोली अलग, भासा (भाषा) है
बात नैनों से हो, कान्हा की यही आसा (आशा) है
कान्हा के ये जो नैना हैं
जिनमें गोपियों के चैना हैं
मिली नजरिया, हुई बावरिया
गोरी गोरी सी कोई गुजरिया
कान्हा का प्यार किसी गोपी के मन में जो पले
किस लिये राधा जले, राधा जले, राधा जले
रधा कैसे न जले...

Share:

मंगलवार, 15 मई 2012

रात की हथेली पर - Raat Ki Hatheli Par (Udit Narayan, Refugee)



Movie/Album: रिफ्यूजी (2000)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: उदित नारायण

रात की हथेली पर, चाँद जगमगाता है
उसकी नर्म किरणों में
तुमको देखता हूँ तो
दिल धड़क सा जाता है
दिल धड़क सा जाता है

तुम कहाँ से आई हो
किस नगर को जाओगी
सोचता हूँ मैं  हैरां
चाँद जैसा ये चेहरा
रात जैसी ये जुल्फें
है जगाएं सौ अरमां
एक नशा सा आँखों में, धीरे-धीरे छाता है
रात की हथेली पर...

मेरी इस तन्हाई में
मेरे इस वीराने में
रंग लेके तुम आई
फिर भी सोचता हूँ मैं
क्या यहाँ तुम सचमुच हो
या हो सिर्फ परछाई
ख्व़ाब जैसा बनता है और टूट जाता है
रात की हथेली पर...

Share:

शुक्रवार, 23 मार्च 2012

ताल से ताल मिला - Taal Se Taal Mila (Taal, Alka Yagnik, Udit Narayan)



Movie/Album: ताल (1999)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: अलका याग्निक, उदित नारायण, सुखविंदर सिंह

दिल ये बेचैन वे
रस्ते पे नैन वे
जिन्दड़ी बेहाल है
सुर है ना ताल है
आजा सांवरिया आ
ताल से ताल मिला

सावन ने आज तो, मुझको भिगो दिया
हाय मेरी लाज ने, मुझको डुबो दिया
ऐसी लगी झड़ी, सोचूँ मैं ये खड़ी
कुछ मैंने खो दिया, क्या मैंने खो दिया
चुप क्यूँ है बोल तू, संग मेरे डोल तू
मेरी चाल से चाल मिला
ताल से ताल मिला...

माना अनजान है, तू मेरे वास्ते
माना अनजान हूँ, मैं तेरे वास्ते
मैं तुझको जान लूं, तू मुझको जान ले
आ दिल के पास आ, इस दिल के रास्ते
जो तेरा हाल है, वो मेरा हाल है
इस हाल से हाल मिला
ताल से ताल मिला...

Share:

शनिवार, 21 जनवरी 2012

Gunn Gun Guna ye gaana re: Lyrics, Translation (Agneepath)



Movie: Agneepath
Music: Ajay-Atul
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Singers: Sunidhi Chauhan, Udit Narayan

Gun gun guna re, gun gun guna re, gun gun guna ye gaana re

Ho maayoosion ke chonge utaar ke phenk de na saare
Candle yeh shaam ka phoonk raat ka cake kaat pyaare
Seekha na tune yaar humne magar sikhaaya re
Dumdaar nuskha yaar humne jo aazmaya re
Aansuon ko chooran chaba ke humne dakaar maara re


hum, hum this song,

remove and throw away all the robes of of disappointment,
blow away the candle of evening and and cut the cake of night,
you didn't learn but we taught you,
as we tried this strong recipe
we chewed the chooran (digestive powder) and burped..

Gun gun guna re, gun gun guna re, gun gun guna yeh gaana re

Hain, sar pe tere uljhanon ke jo ye tokre
La humko de de halka hoja re tu chhokre
Jo teri neendein apne naakhoon se noch le
woh dard saare jalte chulhe mein tu jhonk re
Zindagi ke raashan mein, gham ka quota zyada hai
Black mein khareedenge khushi ka pitaara re


the baskets of problems that are there on your head,
give them to us, you become light-headed o boy,
all those pains that pinch away your sleep with their nails,
push them into a burning stove..
in the ration of life, the quota of sadness is more
we'll buy in black the box of joy..

Gun gun guna re, gun gun guna re, gun gun guna yeh gaana re

Tu, munh phulaa de to ye sooraj bhi dhalne lage
Arrey tu muskura de, chand ka bulb jalne lage
Tu chup rahe toh maano behri lage zindagi
Tu bol de toh parde kaano ke khulne lage
Ek band botal ke, jaisa kaahe baitha hai
Khaali dil se bhar de na, glass yeh hamara re

if you become angry, this sun begins to set,
if you smile, the bulb of moon gets on,
if you are silent, the life seems deaf,
if you speak, the curtains of ears (literal Hindi for eardrums) open up,
why are you sitting like a closed bottle,
fill this glass of ours with this heart alone..

Gun gun guna re, gun gun guna re, gun gun guna yeh gaana re

Ho.. bindaas hoke har gham ko yaar khoonti pe taang dunga
Thoda udhaar main itminaan tumse hi maang lunga
Hai seekha hai maine yaar jo tumne sikhaaya re
Dumdaar nuska yaar maine bhi aazmaaya re
Aasuon ka chooran chaba ke maine dakaar maara re


I'll be carefree and hang every sorrow on a spike,
a little patience I'd borrow from you only..
I have learnt what you have taught me,
as I too have tried this strong recipe
we chewed the chooran and burped..


More from the album Agneepath.


Gun gun guna re, gun gun guna re, gun gun guna yeh gaana re


Buy this album from Flipkart (India only) or Amazon:


Share:

शनिवार, 5 नवंबर 2011

मेरे महबूब मेरे सनम - Mere Mehboob Mere Sanam (Udit Narayan, Alka Yagnik)



Movie/Album: डुप्लीकेट (1998)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: उदित नारायण, अलका याग्निक

कब मैंने ये सोचा था
कब मैंने ये जाना था
तुम इतने बदल जाओगे
तुम इतना मुझे चाहोगे
तुम इतना प्यार करोगे
तुम यूं इकरार करोगे
मेरे महबूब मेरे सनम
शुक्रिया मेहरबानी करम

आँखों में जो नर्मी है पहले तो नहीं थी
साँसों में जो गर्मी है पहले तो नहीं थी
पहले तो न यूँ छाईं थीं, ज़ुल्फ़ों की घटाएं
पहले तो न यूँ महकी थीं, आंचल की हवाएं
पहले तो नहीं आती थीं, तुमको ये अदाएं
आज कितने हसीं हैं सितम
शुक्रिया मेहरबानी...

तुम पर मेरे प्यार का जादू पहले तो नहीं था
दिल जैसा है बेकाबू पहले तो नहीं था
पहले तो नहीं होती थीं, यूं प्यार की बातें
हैरान हूँ मैं सुनके, सरकार की बातें
इकरार की बातें हों या इनकार की बातें
बात छेड़ी तो है कम से कम
शुक्रिया मेहरबानी...

Share:

सोमवार, 15 अगस्त 2011

ऐसा देस है मेरा - Aisa Des Hai Mera (Veer Zaara)



Movie/Album: वीर ज़ारा (2004)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: उदित नारायण, लता मंगेशकर, गुरुदास मन, पृथा मजुमदार

अंबर हेठाँ धरती वसदी, एथे हर रुत हँसदी
किन्ना सोणा देस है मेरा

धरती सुनहरी अंबर नीला
हर मौसम रंगीला
ऐसा देस है मेरा
बोले पपीहा कोयल गाये
सावन घिर घिर आये
ऐसा देस है मेरा

गेंहू के खेतों में कंघी जो करे हवाएं
रंग-बिरंगी कितनी चुनरियाँ उड़-उड़ जाएं
पनघट पर पनहारन जब गगरी भरने आये
मधुर-मधुर तानों में कहीं बंसी कोई बजाए, लो सुन लो
क़दम-क़दम पे है मिल जानी कोई प्रेम कहानी
ऐसा देस है मेरा...

बाप के कंधे चढ़ के जहाँ बच्चे देखे मेले
मेलों में नट के तमाशे, कुल्फ़ी के चाट के ठेले
कहीं मिलती मीठी गोली, कहीं चूरन की है पुड़िया
भोले-भोले बच्चे हैं, जैसे गुड्डे और गुड़िया
और इनको रोज़ सुनाये दादी नानी इक परियों की कहानी
ऐसा देस है मेरा...

मेरे देस में मेहमानों को भगवान कहा जाता है
वो यहीं का हो जाता है, जो कहीं से भी आता है

तेरे देस को मैंने देखा, तेरे देस को मैंने जाना
जाने क्यूँ ये लगता है, मुझको जाना पहचाना
यहाँ भी वही शाम है, वही सवेरा
ऐसा ही देस है मेरा जैसा देस है तेरा

Share:

शनिवार, 18 जून 2011

ये तारा वो तारा - Ye Tara Wo Tara (Udit Narayan)



Movie/Album : स्वदेस (2004)
Music By : ए.आर.रहमान
Lyrics By : जावेद अख्तर
Performed By : उदित नारायण, मास्टर विग्नेश, बेबी पूजा

ये तारा वो तारा हर तारा
देखो जिसे भी लगे प्यारा
ये तारा वो तारा हर तारा
ये सब साथ में, जो हैं रात में
तो जगमगाए आसमान सारा
जगमग तारे, दो तारे, नौ तारे, सौ तारे, जगमग सारे
हर तारा है शरारा

तुमने देखी है धनक तो, बोलो रंग कितने हैं
सात रंग कहने को, फिर भी संग कितने हैं
समझो सबसे पहले तो, रंग होते अकेले तो
इंद्रधनुष बनता ही नहीं
एक न हम हो पाये तो, अन्याय से लड़ने को
होगी कोई जनता ही नहीं
फिर न कहना निर्बल है क्यों हारा
ये तारा वो तारा...

बूँद-बूँद मिलने से बनता एक दरिया है
बूँद-बूँद सागर है वरना ये सागर क्या है
समझो इस पहेली को, बूँद हो अकेली तो
एक बूँद जैसे कुछ भी नहीं
हम औरों को छोड़ें तो, मूँह सबसे ही मोड़ें तो
तनहा रह न जायें देखो हम कहीं
क्यों न मिल के बनें हम धारा
ये तारा वो तारा...

जो किसान हल सम्भाले, धरती सोना ही उगाये
जो गावाला गईया पाले, दूध की नदी बहाये
जो लोहार लोहा ढाले, हर औज़ार ढल जाये
मिट्टी जो कुम्हार उठा ले, मिट्टी प्याला बन जाये
सब ये रूप हैं मेहनत के, कुछ करने की चाहत के
किसी का किसी से कोई बैर नहीं
सब के एक ही सपने हैं, सोचो तो सब अपने हैं
कोई भी किसी से यहाँ ग़ैर नहीं
सीधी बात है समझो यारा
ये तारा वो तारा...

Share:

बुधवार, 15 जून 2011

ओ पालनहारे - O Paalanhaare (Lata Mangeshkar, Udit Narayan, Sadhana Sargam)



Movie/Album : लगान (2001)
Music By : ए.आर.रहमान
Lyrics By : जावेद अख्तर
Performed By : लता मंगेशकर, उदित नारायण, साधना सरगम
  
ओ पालनहारे, निर्गुण और न्यारे
तुमरे बिन हमरा कौनो नाही
हमरी उलझन, सुलझाओ भगवन
तुमरे बिन...

तुम्ही हमका हो संभाले
तुम्ही हमरे रखवाले
तुमरे बिन...

चन्दा में तुम्ही तो भरे हो चांदनी
सूरज में उजाला तुम्ही से
ये गगन है मगन, तुम्ही तो दिए हो इसे तारे
भगवन, ये जीवन, तुम्ही ना संवारोगे
तो क्या कोई सँवारे
ओ पालनहारे...

जो सुनो तो कहे
प्रभुजी हमरी है बिनती
दुखी जन को, धीरज दो
हारे नहीं वो कभी दुखसे
तुम निर्बल को रक्षा दो
रह पाएं निर्बल सुख से
भक्ति को, शक्ति दो
जग के जो स्वामी हो,
इतनी तो अरज सुनो
है पथ में अंधियारे
दे दो वरदान में उजियारे
ओ पालनहारे...

Share:

सोमवार, 13 जून 2011

फलक तक चल - Falak Tak Chal (Udit Narayan, Mahalakshmi Iyer)



Movie/Album : टशन (2008)
Music By : विशाल-शेखर
Lyrics By : कौसर मुनीर
Performed By : उदित नारायण, महालक्ष्मी ऐय्यर

फलक तक चल साथ मेरे
फलक तक चल साथ चल
ये बादल की चादर
ये तारों के आँचल
में छुप जाएं हम पल दो पल

देखो कहाँ आ गये हम सनम साथ चलते
जहाँ दिन की बाँहों में रातों के साये हैं ढलते
चल वो चौबारे ढूंढें, जिनमें चाहत की बूँदें
सच कर दे सपनो को सभी
आँखों को मीचे-मीचे, मैं तेरे पीछे-पीछे
चल दूँ जो कह दे तू अभी
बहारों के छत हो, दुआओं के ख़त हो
बढ़ते रहे ये ग़ज़ल
फलक तक...

देखा नहीं मैंने पहले कभी ये नजारा
बदला हुआ सा लगे मुझको आलम ये सारा
सूरज को हुई हरारत, रातों को करे शरारत
बैठा है खिड़की पे तेरी
इस बात पे चाँद भी बिगड़ा, कतरा-कतरा वो पिघला
भर आया आँखों में मेरी
तो सूरज बुझा दूँ, तुझे मैं सजा दूँ
सवेरा हो तुझसे ही कल
फलक तक...

Share:

मंगलवार, 22 मार्च 2011

होरी खेले रघुवीरा - Hori Khele Raghuveera (Amitabh, Alka, Sukhwinder, Udit)



Movie/Album: बाग़बान (2003)
Music By: आदेश श्रीवास्तव
Lyrics By: समीर
Performed By: अमिताभ बच्चन, अलका याग्निक, सुखविंदर सिंह, उदित नारायण
 
ताल से ताल मिले मोरे बबुआ, बाजे ढोल मृदंग
मन से मन का मेल जो हो तो, रंग से मिल जाए रंग

होरी खेले रघुवीरा अवध में होरी खेले रघुवीरा
हाँ हिलमिल आवे लोग लुगाई
भाई महलन में भीरा अवध में
होरी खेले रघुवीरा...

इनको शर्म नहीं आये देखे नाहीं अपनी उमरिया
साठ बरस में इश्क लड़ाए
मुखड़े पे रंग लगाए, बड़ा रंगीला सांवरिया
चुनरी पे डाले अबीर अवध में
होरी खेरे रघुवीरा...

हे अब के फाग मोसे खेलो न होरी
(हाँ हाँ ना खेलत ना खेलत)
तोरी शपथ मैं उमरिया की थोरी
(हाय हाय हाय चाचा)

देखे है ऊपर से झांके नहीं अन्दर सजनिया
उम्र छड़ी है दिल तो जवान है
बांहों में भरके मुझे ज़रा झनका दे पैंजनिया
साँची कहे है कबीरा अवध में
होरी खेले रघुवीरा...

Share:

शनिवार, 16 अक्टूबर 2010

ऐ अजनबी - Ae Ajnabi (Udit Narayan, Mahalakshmi Iyer)



Movie/Album: दिल से (1998)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: उदित नारायण, महालक्ष्मी अय्यर

ऐ अजनबी तू भी कभी आवाज़ दे कहीं से
मैं यहाँ टुकड़ों में जी रहा हूँ
तू कहीं टुकड़ों में जी रही है
ऐ अजनबी...

रोज़-रोज़ रेशम सी हवा आते-जाते कहती है बता
रेशम सी हवा कहती है बता
वो जो दूध धुली मासूम कली
वो है कहाँ, कहाँ है
वो रौशनी कहाँ है
वो जान सी कहाँ है
मैं अधूरा तू अधूरी जी रहे हैं
ऐ अजनबी...

तू तो नहीं है, लेकिन तेरी मुस्कुराहटें हैं
चेहरा कहीं नहीं है, पर तेरी आहटें हैं
तू है कहाँ, कहाँ है
तेरा निशाँ कहाँ है
मेरा जहाँ कहाँ है
मैं अधूरा तू अधूरी जी रहे हैं
ऐ अजनबी...

Share: