Shamshul Huda Bihari लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Shamshul Huda Bihari लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 19 अप्रैल 2011

छम-छम बाजे रे पायलिया - Chham Chham Baaje Re Paayaliya (Manna Dey)



Movie/Album: जाने अनजाने (1971)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शमशुल हुडा बिहारी
Performed By: मन्ना डे

छम-छम बाजे रे पायलिया
राह चलत लचके पनिहारी
छलके गगरिया

गोरे बदन पर भीगी सारी
और लगे सुन्दर ये नारी
मोती बन-बन टपके पानी
भीगत जाये डगरिया
छम-छम बाजे रे...

चन्द्रमुखी जब लट बिखराये
जग सारा ये धोखा खाये
कोई कहे लो सावन आया
आयी कारी बदरिया
छम-छम बाजे रे...

मुखड़े पर आँचल मलमल का
या कोई खिलता फूल कमल का
आयी न जाने कौन नगर से
जाये कौन नगरिया
छम-छम बाजे रे...

Share: