मंगलवार, 13 अक्टूबर 2009

मौला मेरे ले ले मेरी जान - Maula Mere Le Le Meri Jaan (Krishna, Salim)



Movie/Album : चक दे इंडिया (2007)
Music By : सलीम सुलेमान मर्चंट
Lyrics By : जयदीप साहनी
Performed By : कृष्ण, सलीम मर्चंट

तीजा तेरा रंग था मैं तो
जिया तेरे ढंग से मैं तो,
तू ही था मौला तू ही आन
मौला मेरे ले ले मेरी जान

तेरे संग खेली होली, तेरे संग थी दिवाली
तेरे आंगनों की छाया, तेरे संग सावन आया
फेर ले तू चाहे नज़रें, चाहे चुरा लें
लौट के तू आएगा रे शर्त लगा ले
तीजा तेरा...

मिटटी मेरी थी भूरी, वही मेरे घी और चुरी
वही रांझे मेरे वो हीर, वही सेवैय्याँ, वही खीर
तुझसे ही रूठना रे, तुझे ही मनाना
तेरा मेरा नाता कोई दूजा न जाना
तीजा तेरा...
Share: