Movie/Album : बीस साल बाद (1962)
Music By : हेमंत कुमार
Lyrics By : शकील बदायुनी
Performed By : हेमंत कुमार
बेक़रार करके हमें यूँ न जाईये,
आपको हमारी कसम लौट आईय
देखिए वो काली काली बदलियाँ
ज़ुल्फ़ की घटा चुरा न लें कहीं
चोरी-चोरी आ के शोख बिजलियाँ
आपकी अदा चुरा न लें कहीं
यूँ कदम अकेले न आगे बढ़ाईये
आपको हमारी...
देखिए गुलाब की वो डालियाँ
बढ़के चूम लें न आपके कदम
खोए-खोए भंवरें भी हैं बाग़ में
कोई आपको बना न ले सनम
बहकी-बहकी नज़रों से खुद को बचाईये
आपको हमारी...
ज़िंदगी के रास्ते अजीब हैं
इनमें इस तरह चला न कीजिए
खैर है इसी में आपकी हुज़ूर
अपना कोई साथी ढूँढ लीजिए
सुन के दिल की बात न मुस्कुराईये
आपको हमारी...
Share:
Music By : हेमंत कुमार
Lyrics By : शकील बदायुनी
Performed By : हेमंत कुमार
बेक़रार करके हमें यूँ न जाईये,
आपको हमारी कसम लौट आईय
देखिए वो काली काली बदलियाँ
ज़ुल्फ़ की घटा चुरा न लें कहीं
चोरी-चोरी आ के शोख बिजलियाँ
आपकी अदा चुरा न लें कहीं
यूँ कदम अकेले न आगे बढ़ाईये
आपको हमारी...
देखिए गुलाब की वो डालियाँ
बढ़के चूम लें न आपके कदम
खोए-खोए भंवरें भी हैं बाग़ में
कोई आपको बना न ले सनम
बहकी-बहकी नज़रों से खुद को बचाईये
आपको हमारी...
ज़िंदगी के रास्ते अजीब हैं
इनमें इस तरह चला न कीजिए
खैर है इसी में आपकी हुज़ूर
अपना कोई साथी ढूँढ लीजिए
सुन के दिल की बात न मुस्कुराईये
आपको हमारी...