बुधवार, 4 मई 2011

तेरे नैना तलाश - Tere Naina Talaash (Manna Dey)



Movie/Album: तलाश (1969)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: मन्ना डे

खोयी-खोयी आँख है, झुकी पलक है
जहाँ-जहाँ देखेगा तू, वहीं झलक है
तेरे नैना तलाश करे जिसे
वो है तुझी में कहीं दीवाने
तेरे नैना तलाश...

यहाँ दो रूप हैं हर एक के
यहाँ नज़रें उठाना ज़रा देख के
जब उसकी मुहब्बत में गुम है तू
वही सूरत नज़र आयेगी चार सू
कौन क्या है
मन के सिवा ये कोई क्या जाने
तेरे नैना तलाश...

ये जवान रात लेके तेरा नाम
कहे हाथ बढ़ा कोई हाथ थाम
काली अलका के बादल में बिजलियाँ
गोरी बाहों में चाहत की अंगड़ाईयाँ
जो अदा है, इशारा है, प्यार का
ओ दीवाने तुझे चाहिये और क्या
पर रुक जा
मन की सदा भी सुन दीवाने
तेरे नैना तलाश...
Share: