गुरुवार, 1 अक्टूबर 2009

जाने कहाँ गए वो दिन - Jaane Kahan Gaye Wo Din (Mukesh)



Movie/Album: मेरा नाम जोकर (1970)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मुकेश

जाने कहाँ गए वो दिन
कहते थे तेरी राह में
नजरों को हम बिछायेंगे
चाहे कहीं भी तुम रहो,
चाहेंगे तुम को उम्र भर
तुमको ना भूल पायेंगे

मेरे कदम जहाँ पड़े,
सजदे किये थे यार ने
मुझको रुला रुला दिया,
जाती हुई बहार ने

अपनी नजर में आज कल
दिन भी अंधेरी रात है
साया ही अपने साथ था,
साया ही अपने साथ है
Share: