Movie/Album : गीत (1970)
Music By : कल्यानजी-आनंदजी
Lyrics By : आनंद बक्षी
Performed By : मो.रफ़ी, लता मंगेशकर
मेरे मितवा, मेरे मीत रे
आजा तुझको पुकारे मेरे गीत रे
ओ मेरे मितवा, मेरे मीत रे
चाँद चकोरे की प्रेम कहानी
प्रेम जगत में है सबसे पुरानी
इससे पुरानी एक कहानी, तेरी-मेरी प्रीत रे
आजा तुझको...
हम भी मिले थे कभी जमना किनारे
राधा-किशन थे कभी नाम हमारे
फिर वो मुरलिया, फिर वो पायलिया, फिर वो ही संगीत रे
आजा तुझको...
नाम न जानूं तेरा देस न जानूं
कैसे मैं भेजूं सन्देस न जानूं
ये फूलों की ये झूलों की, रुत न जाये बीत रे
आजा तुझको...
तरसेगी कब तक प्यासी नज़रिया
बरसेगी कब मेरे आँगन बदरिया
छोड़ के आजा तोड़ के आजा, दुनिया की हर रीत रे
आजा तुझको...
Share:
Music By : कल्यानजी-आनंदजी
Lyrics By : आनंद बक्षी
Performed By : मो.रफ़ी, लता मंगेशकर
मेरे मितवा, मेरे मीत रे
आजा तुझको पुकारे मेरे गीत रे
ओ मेरे मितवा, मेरे मीत रे
चाँद चकोरे की प्रेम कहानी
प्रेम जगत में है सबसे पुरानी
इससे पुरानी एक कहानी, तेरी-मेरी प्रीत रे
आजा तुझको...
हम भी मिले थे कभी जमना किनारे
राधा-किशन थे कभी नाम हमारे
फिर वो मुरलिया, फिर वो पायलिया, फिर वो ही संगीत रे
आजा तुझको...
नाम न जानूं तेरा देस न जानूं
कैसे मैं भेजूं सन्देस न जानूं
ये फूलों की ये झूलों की, रुत न जाये बीत रे
आजा तुझको...
तरसेगी कब तक प्यासी नज़रिया
बरसेगी कब मेरे आँगन बदरिया
छोड़ के आजा तोड़ के आजा, दुनिया की हर रीत रे
आजा तुझको...