Movie/Album: बसन्त बहार (1956)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र सिंह
Performed By: मन्ना डे
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र सिंह
Performed By: मन्ना डे
भय भन्जना, बन्दना सुन हमारी
दरस तेरे माँगे, ये तेरा पुजारी
गीतों के फूलों की माला बना कर
लाया हूँ दिल आरती में सजा कर
ये साँसों की सरगम करूँ तेरे अर्पण
तुझे और क्या दूँ मैं ठहरा भिखारी
दरस तेरे...
आजा मधुर स्वप्न सीमुसकुराती
मन के बुझे दीप हंस कर जलाती
जपे दिल की धड़कन तेरा नाम हरदम
उतर ज्योत किरणों की लेकर सवारी
दरस तेरे...
गगन तलक मैं पलक पसारुं
एक झलक दिखलाजा
मुझ पे तरस कर, एक पल हँस कर
ज्योति धार बरसा जा
मेरी लाज, तेरे हाथ कर दे आज
गीतों के फूलों की माला बना कर
लाया हूँ दिल आरती में सजा कर
ये साँसों की सरगम करूँ तेरे अर्पण
तुझे और क्या दूँ मैं ठहरा भिखारी
दरस तेरे...
आजा मधुर स्वप्न सीमुसकुराती
मन के बुझे दीप हंस कर जलाती
जपे दिल की धड़कन तेरा नाम हरदम
उतर ज्योत किरणों की लेकर सवारी
दरस तेरे...
गगन तलक मैं पलक पसारुं
एक झलक दिखलाजा
मुझ पे तरस कर, एक पल हँस कर
ज्योति धार बरसा जा
मेरी लाज, तेरे हाथ कर दे आज