शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2012

आ लौट के आजा मेरे मीत - Aa Laut Ke Aaja Mere Meet (Mukesh, Lata)



Movie/Album: रानी रूपमती (1957)
Music By: एस.एन. त्रिपाठी
Lyrics By: भारत व्यास
Performed By: मुकेश, लता मंगेशकर

आ लौट के आजा मेरे मीत
तुझे मेरे गीत बुलाते हैं
मेरा सूना पड़ा रे संगीत
तुझे मेरे गीत बुलाते हैं

बरसे गगन मेरे, बरसे नयन
देखो तरसे है मन, अब तो आजा
शीतल पवन ये लगाये अगन
हो सजन अब तो मुखड़ा दिखा जा
तूने भली रे निभायी प्रीत
तुझे मेरे गीत...

इक पल है हँसना, इक पल है रोना
कैसा है जीवन का खेला
इक पल है मिलना, इक पल बिछुड़ना
दुनिया है दो दिन का मेला
ये घडी न जाए बीत
तुझे मेरे गीत...
Share: