गुरुवार, 18 अक्टूबर 2012

दम मारो दम - Dum Maaro Dum (Asha Bhosle)



Movie/Album: हरे रामा हरे कृष्णा (1971)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले

दम मारो दम
मिट जाए ग़म
बोलो सुबह शाम
हरे कृष्णा हरे राम

दुनिया ने हमको दिया क्या
दुनिया से हमने लिया क्या
हम सब की परवाह करें क्यूँ
सबने हमारा किया क्या
दम मारो दम...

चाहे जियेंगे मरेंगे
हम ना किसी से डरेंगे
हमको ना रोके ज़माना
जो चाहेंगे हम करेंगे
दम मारो दम...
Share: