Movie/Album : आरज़ू (1965)
Music By : शंकर-जयकिशन
Lyrics By : हसरत जयपुरी
Performed By : मो.रफ़ी, लता मंगेशकर
अजी रूठ कर अब कहाँ जाइयेगा
(अजी हमसे बचकर कहाँ जाइयेगा)
जहाँ जाइयेगा हमें पाइयेगा
निगाहों में छुपकर दिखाओ तो जानें
ख़यालों में भी तुम न आओ तो जानें
अजी लाख परदों में छुप जाइयेगा
नज़र आइयेगा, नज़र आइयेगा
अजी रूठ...
जो दिल में हैं होठों पे लाना भी मुश्किल
मगर उसको दिल में छुपाना भी मुश्किल
नज़र की ज़ुबाँ से समझ जाइयेगा
समझ कर ज़रा गौर फ़रमाइयेगा
अजी रूठ...
ये कैसा नशा हैं ये कैसा असर हैं
न काबू में दिल हैं न बस में नज़र हैं
ज़रा होश आ ले चले जाइयेगा
ठहर जाइयेगा, ठहर जाइयेगा
अजी रूठ...
Share:
Music By : शंकर-जयकिशन
Lyrics By : हसरत जयपुरी
Performed By : मो.रफ़ी, लता मंगेशकर
अजी रूठ कर अब कहाँ जाइयेगा
(अजी हमसे बचकर कहाँ जाइयेगा)
जहाँ जाइयेगा हमें पाइयेगा
निगाहों में छुपकर दिखाओ तो जानें
ख़यालों में भी तुम न आओ तो जानें
अजी लाख परदों में छुप जाइयेगा
नज़र आइयेगा, नज़र आइयेगा
अजी रूठ...
जो दिल में हैं होठों पे लाना भी मुश्किल
मगर उसको दिल में छुपाना भी मुश्किल
नज़र की ज़ुबाँ से समझ जाइयेगा
समझ कर ज़रा गौर फ़रमाइयेगा
अजी रूठ...
ये कैसा नशा हैं ये कैसा असर हैं
न काबू में दिल हैं न बस में नज़र हैं
ज़रा होश आ ले चले जाइयेगा
ठहर जाइयेगा, ठहर जाइयेगा
अजी रूठ...