सोमवार, 8 अक्टूबर 2012

सैंया दिल में आना रे - Saiyyan Dil Mein Aana Re (Shamshad Begum)



Movie/Album: बहार (1951)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: राजिंदर कृष्ण
Performed By: शमशाद बेगम

सैंया दिल में आना रे
आके फिर न जाना रे
ओ आके फिर न जाना रे
छम छमा छम छम
राजा बन के आना रे
मोहे लेके जाना रे
ओ मोहे लेके जाना रे
छम छमा छम छम

चाँदनी रात होगी
तारों की बारात होगी
पहली-पहली प्यार की
पहली पहली बात होगी
खुशी-खुशी गाएंगे, हम गीत सुहाना रे
सैंया दिल में आना रे...

थोड़ी-थोड़ी छेड़ होगी
थोड़ा-थोड़ा प्यार होगा
कभी इकरार होगा
कभी इनकार होगा
तेरा मनाना, मेरा रूठ जाना रे
सैंया दिल में आना रे...

तुम मेरे पास होगे
ग़म बड़ी दूर होगा
कहता है जिया मेरा
होगा ज़रूर होगा
लाना रे लाना, तशरीफ़ लाना रे
सैंया दिल में आना रे...
Share: