1976 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
1976 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 10 सितंबर 2013

आएगी किसी को हमारी याद - Aayegi Kisi Ko Hamari (Lata Mangeshkar)



Movie/Album: जानेमन (1976)
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर

आएगी आएगी आएगी
किसी को हमारी याद आएगी
मेरा मन कहता है
प्यासे जीवन में
छाएगी, छाएगी, छाएगी
कभी कोई बदली छाएगी
आएगी आएगी आएगी...

दुनिया में कौन हमारा है, उम्मीद का एक सहारा है
कश्ती भी है टूटी-टूटी और कितनी दूर किनारा है
माँझी न सही कोई मौज कभी साथ हमें भी ले जाएगी
आएगी आएगी आएगी...

इन ग़म की गलियों में कब तक, ये दर्द हमें तड़पाएगा
इन रस्तों पे चलते-चलते, हमदर्द कोई रुक जाएगा
फ़रियाद मेरी दुनिया की दीवारों से टकराएगी
आएगी आएगी...

Share:

सोमवार, 29 जुलाई 2013

आजा तेरी याद आई - Aaja Teri Yaad Aayi (Lata, Rafi, Charas)



Movie/Album: चरस (1976)
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मो.रफ़ी, लता मंगेशकर, आनंद बक्षी

दिल इंसान का एक तराजू जो इंसाफ़ को तौले
अपनी जगह पर प्यार है क़ायम धरती-अम्बर डोले
सबसे बड़ा सच एक जगत में भेद अनेक जो खोले
प्रेम बिना जीवन सूना ये पागल प्रेमी बोले

के आजा तेरी याद आई
ओ बालम हरजाई
के आजा तेरी...

ज़ालिम कितनी देर लगा दी, तुमने आते-आते
अब आए हो, अब न आते तो हम जान से जाते
दिल दीवाना दीवाने को हम कैसे समझाते
कहते राम-दुहाई
के आजा तेरी याद...

फ़ुरसत भी है, मौसम भी है, मन है रंगरलियों में
छुप गई है तू ख़ुश्बू बनके शायद इन कलियों में
मैंने तुझको कितना ढूँढा आवारा गलियों में
ये आवाज़ लगाई
के आजा तेरी याद...

मस्त हवा ने बात कोई ऐसी कह दी कानों में
जैसे कोई मदिरा भर दे खाली पैमानों में
तड़पाया आज मचलते दिल के अरमानों ने
रुत ने ली अंगड़ाई
के आजा तेरी याद...

Share:

सोमवार, 18 मार्च 2013

नीला पीला हरा गुलाबी - Neela Peela Hara Gulaabi (Lata, Manna Dey, Mahendra Kapoor)



Movie/Album: आप बीती (1976)
Music By: लक्ष्मीकां-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर, महेंद्र कपूर, मन्ना डे

नीला, पीला, हरा, गुलाबी, कच्चा-पक्का रंग
रंग डाला मेरा अंग-अंग
राम दुहाई छोड़ कलाई
ओए मामा
ओ मेरे मामा क्या बाजू मेरा तोड़ेगा

आगे-पीछे, ऊपर-नीचे
कोई कितना दौड़ेगा
बहादुर नहीं छोड़ेगा, बहादुर नहीं छोड़ेगा
नीला पीला हरा गुलाबी...

अरे छेड़छाड़ मत करना, करके होली का बहाना
आज का दिन है प्यार का दिन
कोई मार न मुझसे खाना
कुर्ता ढील, तंग पैजामा, गुस्सा रहने दे रे मामा
हाथ मिला ले प्रेम की रेखा
तुमने दुनिया में क्या देखा
अरे तुमने देखे प्रेम के नाटक
हमने देखी जंग
रंग डाला, मेरा अंग-अंग
नीला पीला हरा गुलाबी...

रंग वाले से रंग करवाओ
तो वो माँगे पैसे
मुफ़्त में हमने रंग डाले हैं
मुखड़े कैसे कैसे
दर्पन देखो तो दीवानी, अरे सूरत न जाये पहचानी
तू कोई बदमाश है पक्का
मारा मुझको ज़ोर से धक्का
मैं गिर पड़ी ज़मीं पे जैसे
कट के गिरे पतंग
रंग डाला, मेरा अंग-अंग
राम दुहाई, छोड़ कलाई...

Share:

सोमवार, 28 जनवरी 2013

तेरे चेहरे से नज़र नहीं - Tere Chehre Se Nazar Nahin (Kishore, Lata, Kabhie Kabhie)



Movie/Album: कभी कभी (1976)
Music By: खैय्याम
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती
नज़ारे हम क्या देखें
तुझे मिलके भी प्यास नहीं घटती
नज़ारे हम क्या देखें

पिघले बदन तेरी तपती निगाहों से
शोलों की आँच आए बर्फ़ीली राहों से
लगे कदमों से आग लिपटती
नज़ारे हम क्या देखें...

रंगों की बरखा है खुशबू का साथ है
किसको पता है अब दिन है कि रात है
लगे दुनिया ही आज सिमटती
नज़ारे हम क्या देखें...

पलकों पे फैला तेरी पलकों का साया है
चेहरे ने तेरे मेरा चेहरा छुपाया है
तेरे जलवों की धुँध नहीं छँटती
नज़ारे हम क्या देखें...

Share:

रविवार, 27 जनवरी 2013

मैं पल दो पल का - Main Pal Do Pal Ka (Mukesh)



Movie/Album: कभी कभी (1976)
Music By: खैय्याम
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मुकेश

मैं पल दो पल का शायर हूँ
पल दो पल मेरी कहानी है
पल दो पल मेरी हस्ती है
पल दो पल मेरी जवानी है
मैं पल दो पल का...

मुझसे पहले कितने शायर
आए और आकर चले गए
कुछ आहें भर कर लौट गए
कुछ नग़मे गाकर चले गए
वो भी एक पल का किस्सा थे
मैं भी एक पल का किस्सा हूँ
कल तुमसे जुदा हो जाऊँगा
वो आज तुम्हारा हिस्सा हूँ
मैं पल दो पल का...

कल और आएंगे नग़मों की
खिलती कलियाँ चुनने वाले
मुझसे बेहतर कहने वाले
तुमसे बेहतर सुनने वाले
कल कोई मुझको याद करे
क्यूँ कोई मुझको याद करे
मसरूफ़ ज़माना मेरे लिये
क्यूँ वक़्त अपना बरबाद करे
मैं पल दो पल का...

Share:

शुक्रवार, 25 जनवरी 2013

कभी कभी मेरे दिल में - Kabhi Kabhi Mere Dil Mein (Mukesh)



Movie/Album: कभी कभी (1976)
Music By: खैय्याम
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मुकेश, लता मंगेशकर

कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है
के जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिये
तू अब से पहले सितारों में बस रही थी कहीं
तुझे ज़मीं पे बुलाया गया है मेरे लिये
कभी कभी मेरे दिल में...

कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है
के ये बदन, ये निगाहें मेरी अमानत हैं
ये गेसुओं की घनी छाँव है मेरी ख़ातिर
ये होंठ और ये बाहें मेरी अमानत हैं
कभी कभी मेरे दिल में...

कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है
के जैसे बजती हैं शहनाइयां सी राहों में
सुहाग रात है, घूँघट उठा रहा हूँ मैं
सिमट रही है, तू शरमा के अपनी बाहों में
कभी कभी मेरे दिल में...

कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है
के जैसे तू मुझे चाहेगी उम्र भर यूँ ही
उठेगी मेरी तरफ़ प्यार की नज़र यूँ ही
मैं जानता हूँ के तू ग़ैर है, मगर यूँ ही
कभी कभी मेरे दिल में...

Share:

मंगलवार, 13 मार्च 2012

गोरी तेरा गाँव बड़ा प्यारा - Gori Tera Gaaon Bada Pyaara (Yesudas)



Movie/Album: चितचोर (1976)
Music By: रविन्द्र जैन
Lyrics By: रविन्द्र जैन
Performed By: येसुदास

गोरी तेरा गाँव बड़ा प्यारा
मैं तो गया मारा
आ के यहाँ रे, आ के यहाँ रे
उसपर रूप तेरा सादा
चन्द्रमा जूँ आधा
आधा जवाँ रे, आधा जवाँ रे

जी करता है मोर के पैरों में पायलिया पहना दूँ
कुहू-कुहू गाती कोयलिया को फूलों का गहना दूँ
यहीं घर अपना बनाने को, पंछी करे देखो
तिनके जमा रे, तिनके जमा रे
उसपर रूप तेरा सादा...

रंग बिरंगे फूल खिले हैं, लोग भी फूलों जैसे
आ जाए इक बार यहाँ जो, जायेगा फिर कैसे
झर झर झरते हुए झरने, मन को लगे हरने
ऐसा कहाँ रे, ऐसा कहाँ रे
उसपर रूप तेरा सादा...

परदेसी अन्जान को ऐसे कोई नहीं अपनाता
तुम लोगों से जुड़ गया जैसे जनम-जनम का नाता
अपनी धुन में मगन डोले, लोग यहाँ बोले
दिल की ज़बाँ रे, दिल की ज़बाँ रे
गोरी तेरा गाँव...

Share:

सोमवार, 12 मार्च 2012

आज से पहले आज से ज़्यादा - Aaj Se Pehle Aaj Se Zyada (Yesudas)



Movie/Album: चितचोर (1976)
Music By: रविन्द्र जैन
Lyrics By: रविन्द्र जैन
Performed By: येसुदास

आज से पहले, आज से ज़्यादा
खुशी आज तक नहीं मिली
इतनी सुहानी, ऐसी मीठी
घड़ी आज तक नहीं मिली

इसको संजोग कहें या किस्मत का लेखा
हम जो अचानक मिले हैं
मनचाहे साथी पा के हम सबके चेहरे
देखो तो कैसे खिले हैं
(इन) तकदीरों को, जोड़ दे ऐसी
कड़ी आज तक नहीं मिली
आज से पहले आज से ज़्यादा...

सपना हो जाये वो पूरा जो हमने देखा
ये मेरे दिल की दुआ है
ये पल जो बीत रहे हैं इनके नशे में
दिल मेरा गाने लगा है
(हम) इसी खुशी को, ढूंढ रहे थे
यही आज तक नहीं मिली
आज से पहले आज से ज्यादा...

दिल में तूफान उठा है होंठों पे नगमा
आँखों में आंसू खुशी के
सपनों के पास पहुँच के सपनों से दूरी
ऐसा ना हो संग किसी के
कोई कहे ना मंज़िल मुझको
मिली आज तक नहीं मिली
आज से पहले आज से ज्यादा...

Share:

बुधवार, 7 मार्च 2012

जब दीप जले आना - Jab Deep Jale Aana (Yesudas, Hemlata)



Movie/Album: चितचोर (1976)
Music By: रविन्द्र जैन
Lyrics By: रविन्द्र जैन
Performed By: येसुदास, हेमलता

जब दीप जले आना, जब शाम ढले आना
संकेत मिलन का भूल न जाना
मेरा प्यार ना बिसराना

मैं पलकन डगर बुहारूंगा
तेरी राह निहारूंगा
मेरी प्रीत का काजल
तुम अपने नैनों में मले आना
जब दीप जले आना...

जहां पहली बार मिले थे हम
जिस जगह से संग चले थे हम
नदिया के किनारे आज
उसी अमवा के तले आना
जब दीप जले आना...

नित सांझ सवेरे मिलते हैं
उन्हें देखके तारे खिलते हैं
लेते हैं विदा एक दूजे से
कहते हैं चले आना
जब दीप जले आना...

Share:

बुधवार, 16 नवंबर 2011

मेरे घर आयी एक नन्हीं परी - Mere Ghar Aayi Ek Nanhin Pari (Lata Mangeshkar)



Movie/Album: कभी कभी (1976)
Music By: खैय्याम
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: लता मंगेशकर

मेरे घर आयी एक नन्हीं परी
चांदनी के हसीन रथ पे सवार

उसकी बातों में शहद जैसी मिठास
उसकी साँसों में इतर सी महकास
होंठ कैसे के भीगे-भीगे गुलाब
गाल जैसे के बहके-बहके अनार
मेरे घर आई...

उसके आने से मेरे आँगन में
खिल उठे फूल, गुनगुनायी बहार
देख कर उसको जी नहीं भरता
चाहे देखूं उसे हजारों बार
मेरे घर आई...

मैंने पूछा उसे के कौन है तू
हंसके बोली के मैं हूँ तेरा प्यार
मैं तेरे दिल में थी हमेशा से
घर में आयी हूँ आज पहली बार
मेरे घर आई...

Share:

रविवार, 19 जून 2011

बड़े अच्छे लगते हैं - Bade Achchhe Lagte Hain (Amit Kumar)



Movie/Album : बालिका बधू (1976)
Music By : आर.डी.बर्मन
Lyrics By : आनंद बक्षी
Performed By : अमित कुमार

बड़े अच्छे लगते हैं
ये धरती, ये नदिया, ये रैना
और? और तुम

हम तुम कितने पास हैं कितने दूर हैं चाँद सितारे
सच पूछो तो मन को झूठे लगते हैं ये सारे
मगर सच्चे लगते हैं
ये धरती...

तुम इन सबको छोड़ के कैसे कल सुबह जाओगी
मेरे साथ इन्हें भी तो तुम याद बहुत आओगी
बड़े अच्छे...

Share:

सोमवार, 31 जनवरी 2011

तु जो मेरे सुर में - Tu Jo Mere Sur Mein (Yesudas, Hemlata)



Movie/Album : चितचोर (1976)
Music By : रविन्द्र जैन
Lyrics By : रविन्द्र जैन
Performed By : येसुदास, हेमलता

तु जो मेरे सुर में, सुर मिला ले, संग गा ले, तो जिंदगी हो जाए सफल,
तु जो मेरे मन को, घर बना ले, मन लगा ले, तो बंदगी हो जाए सफल

चांदनी रातों में, हाथ लिए हाथों में,
डूबे रहे एक दूसरे की रसभरी बातों में,
तु जो मेरे संग में, मुस्कुरा ले, गुनगुना ले, तो जिंदगी हो जाए सफल
तु जो मेरे मन...

ग नि ग, रे ग रे सा रे ग म ग म ग रे,
रे ग रे नि ध प म प रे ग ध प ग म ग रे, ध नि ग, रे ग, ग म...

क्यूँ हम बहारों से, खुशियाँ उधार लें,
क्यूं ना मिल के हम ही खुद अपना जीवन सवार लें,
तू जो मेरे पथ में, दीप उगा ले, हो उजाले, तो बंदगी हो जाए सफल...
तु जो मेरे सुर में...

म ध नि सा, म ग रे सा, नि ग ग, सा रे रे, नि सा सा,
ग रे सा नि ध म, ग सा ग म ध नि सा...

तु जो मेरे सुर में, सुर मिला ले, संग गा ले, तो जिंदगी हो जाए सफल,
तु जो मेरे सुर में...

Share: