1963 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
1963 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 19 मार्च 2013

होरी खेलत नन्दलाल - Hori Khelat Nandlal (Godaan, Md.Rafi)



Movie/Album: गोदान (1963)
Music By: प.रविशंकर
Lyrics By: अनजान
Performed By: मो.रफ़ी

होरी खेलत नन्दलाल
बिरज में होरी खेलत नन्दलाल
ग्वाल बाल संग रास रचाए
नटखट नन्द-गोपाल
बिरज में...

बाजत ढोलक, झांज, मंजीरा
गावत सब मिल आज कबीरा
नाचत दे-दे ताल
बिरज में होरी खेलत नन्दलाल...

भर भर मारे रंग पिचकारी
रंग गए बृज के नर नारी
उड़त अबीर गुलाल
बिरज में होरी खेलत नन्दलाल...

ऐसी होरी खेली कन्हाई
जमुना तट पर धूम मचाई
रास रचें नन्दलाल
बिरज में होरी खेलत नन्दलाल...

Share:

रविवार, 13 जनवरी 2013

तेरे घर के सामने - Tere Ghar Ke Samne (Md.Rafi, Lata Mangeshkar)



Movie/Album: तेरे घर के सामने (1963)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मो.रफ़ी, लता मंगेशकर

तेरे घर के सामने
इक घर बनाऊंगा, तेरे घर के सामने
दुनिया बसाऊंगा, तेरे घर के सामने
इक घर बनाऊंगा...

घर का बनाना कोई, आसान काम नहीं
दुनिया बसाना कोई, आसान काम नहीं
दिल में वफ़ायें हों तो, तूफ़ां किनारा है
बिजली हमारे लिये, प्यार का इशारा है
तन मन लुटाऊंगा, तेरे घर के सामने
दुनिया बसाऊंगा, तेरे घर के सामने...

कहते हैं प्यार जिसे, दरिया है आग का
या फिर नशा है कोई, जीवन के राग का
दिल में जो प्यार हो तो, आग भी फूल है
सच्ची लगन जो हो तो, पर्बत भी धूल है
तारे सजाऊंगा, तेरे घर के सामने
दुनिया बसाऊंगा, तेरे घर के सामने...

कांटों भरे हैं लेकिन, चाहत के रास्ते
तुम क्या करोगे देखें, उल्फत के वास्ते
उल्फत में ताज़ छूटे, ये भी तुम्हें याद होग
उल्फत में ताज़ बने, ये भी तुम्हें याद होग
मैं भी कुछ बनाऊंगा (हूँ) तेरे घर के सामने (देखें)
दुनिया बसाऊंगा, तेरे घर के सामने...

Share:

शनिवार, 12 जनवरी 2013

देखो रूठा ना करो - Dekho Rootha Na Karo (Md.Rafi, Lata Mangeshkar)



Movie/Album: तेरे घर के सामने (1963)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मो.रफ़ी, लता मंगेशकर

देखो रूठा ना करो, बात नज़रों की सुनो
हम न बोलेंगे कभी, तुम सताया ना करो
देखो रूठा ना करो...

चेहरा तो लाल हुआ, क्या क्या हाल हुआ
इस अदा पर तेरी, मैं तो पागल हुआ
तुम बिगड़ने जो लगो,  और भी हंसीं लगो
हम न बोलेंगे कभी, तुम सताया ना करो
देखो रूठा ना करो...

जान पर मेरी बनी, आपकी ठहरी हंसी
हाय मैं जान गई, प्यार की चिकनागरी
दिल जलाने के लिये, ठंडी आहें न भरो
देखो रूठा ना करो...

तेरी खुशबू ने मेरे, होश भी छीन लिये
है खुशी आज हमें, तेरे पहलू में गिरे
दिल की धड़कन पे ज़रा, फूल सा हाथ रखो
हम न बोलेंगे कभी...

क्या कहेगा ये समां, इन राहों का धुँआ
लाज आए मुझे, मुझको लाए हो कहाँ
हम तुम्हें मान गए, तुम बड़े वो हो हटो
देखो रूठा ना करो...

Share:

शुक्रवार, 11 जनवरी 2013

दिल का भंवर करे - Dil Ka Bhanwar Kare (Md.Rafi)



Movie/Album: तेरे घर के सामने (1963)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मो.रफ़ी

दिल का भंवर करे पुकार
प्यार का राग सुनो
प्यार का राग सुनो रे

फूल तुम गुलाब का, क्या जवाब आपका
जो अदा है, वो बहार है
आज दिल की बेकली, आ गई ज़बान पर
बात ये है, तुमसे प्यार है
दिल तुम्हीं को दिया रे, प्यार का राग सुनो रे
दिल का भंवर...

चाहे तुम मिटाना, पर न तुम गिराना
आँसू की तरह निगाह से
प्यार की उँचाई, इश्क़ की गहराई
पूछ लो हमारी आह से
आसमाँ छू लिया रे, प्यार का राग सुनो रे
दिल का भंवर...

इस हसीन उतार पे, हम न बैठे हार के
साया बन के साथ हम चले
आज मेरे संग तो, गूँजे दिल की आरज़ू
तुझसे मेरी आँख जब मिले
जाने क्या कर दिया रे, प्यार का राग सुनो
दिल का भंवर...

आप का ये आँचल, प्यार का ये बादल
फिर हमें ज़मीं पे ले चला
अब तो हाथ थाम लो, इक नज़र का जाम दो
इस नये सफ़र का वस्ता
तुम मेरे साक़िया रे, प्यार का राग सुनो रे
दिल का भंवर...

Share:

शनिवार, 25 अगस्त 2012

याद न जाये - Yaad Na Jaaye (Md.Rafi, Dil Ek Mandir)



Movie/Album: दिल एक मन्दिर (1963)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed by: मो.रफ़ी

याद न जाए, बीते दिनों की
जा के न आये जो दिन
दिल क्यूँ बुलाए
उन्हें, दिल क्यों बुलाए

दिन जो पखेरू होते, पिंजरे में मैं रख लेता
पालता उनको जतन से, मोती के दाने देता
सीने से रहता लगाए
याद न जाए...

तस्वीर उनकी छुपा के, रख दूँ जहाँ जी चाहे
मन में बसी ये मूरत, लेकिन मिटी न मिटाए
कहने को हैं वो पराए
याद न जाए...

Share:

सोमवार, 6 अगस्त 2012

गोविंदा आला रे आला - Govinda Aala Re Aala (Md.Rafi)



Movie/Album: ब्लफ़ मास्टर ()
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: राजिंदर कृष्ण
Performed By: मो.रफ़ी

गोविंदा आला रे आला
ज़रा मटकी सम्भाल बृजबाला
अरे एक दो तीन चार संग पाँच छः सात हैं ग्वाला
गोविंदा आला रे आला

आई माखन के चोरों की सेना
ज़रा बच के सम्भल के जी रहना
बड़ी नटखट है फ़ौज
कहीं आई जो मौज
नहीं बचने का कोई भी ताला ताला
गोविंदा आला रे...

हो कैसी निकली है झूम के ये टोली
आज खेलेगी दूध से ये होली
भीगे कितना भी अंग
ठंडी हो ना उमंग
पड़े इनसे किसी का न पाला पाला
गोविंदा आला रे...

Share:

सोमवार, 2 जनवरी 2012

चलो इक बार फिर से - Chalo Ik Baar Phir Se (Mahendra Kapoor)



Movie/Album: गुमराह (1963)
Music By: रवि
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: महेंद्र कपूर

चलो इक बार फिर से अजनबी बन जाएं हम दोनों

न मैं तुमसे कोई उम्मीद रखूँ दिलनवाज़ी की
न तुम मेरी तरफ़ देखो गलत अंदाज़ नज़रों से
न मेरे दिल की धड़कन लड़खड़ाये मेरी बातों में
न ज़ाहिर हो तुम्हारी कश्मकश का राज़ नज़रों से
चलो इक बार...

तुम्हें भी कोई उलझन रोकती है पेशकदमी से
मुझे भी लोग कहते हैं कि ये जलवे पराए हैं
मेरे हमराह भी रुसवाइयां हैं मेरे माज़ी की
तुम्हारे साथ भी गुज़री हुई रातों के साये हैं
चलो इक बार...

तार्रुफ़ रोग हो जाये तो उसको भूलना बेहतर
ताल्लुक बोझ बन जाये तो उसको तोड़ना अच्छा
वो अफ़साना जिसे अंजाम तक लाना ना हो मुमकिन
उसे इक खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा
चलो इक बार...

Share:

बुधवार, 7 दिसंबर 2011

तू कहाँ ये बता - Tu Kahan Ye Bata (Md.Rafi)



Movie/Album: तेरे घर के सामने (1963)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मो.रफ़ी

तू कहाँ, ये बता
इस नशीली रात में
माने ना मेरा दिल दीवाना

बड़ा नटखट है समां
हर नज़ारा है जवाँ
छा गया चारों तरफ़, मेरी आहों का धुआँ
दिल मेरा, मेरी जाँ, ना जला
तू कहाँ, ये बता...

आई जब ठंडी हवा
मैंने पूछा जो पता
वो भी कतरा के गई, और बेचैन किया
प्यार से, तू मुझे, दे सदा
तू कहाँ, ये बता...

चांद तारों ने सुना
इन बहारों ने सुना
दर्द का राग मेरा, रहगुज़ारों ने सुना
तू भी सुन, जानेमन, आ भी जा
तू कहाँ, ये बता...

प्यार का देखो असर
आए तुम थामे जिगर
मिल गई आज मुझे, मेरी मनचाही डगर
क्यूँ छुपा, इक झलक, फिर दिखा
तू कहाँ, ये बता...

Share:

शनिवार, 1 अक्टूबर 2011

ऐ दिल अब कहीं ले जा - Ae Dil Ab Kahin Le Ja (Hemant Kumar)



Movie/Album: ब्लफमास्टर (1963)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: राजिंदर कृषण
Performed By: हेमंत कुमार

ऐ दिल अब कहीं ले जा
ना किसी का मैं, ना कोई मेरा

जब चले हम, राह उलझी, प्यार दुनिया ने किया
राह सीधी जब मिली तो सबने ठुकरा दिया
ऐ दिल अब कहीं...

ना किसी को चाह मेरी, ना किसी को इंतज़ार
किस लिये फिर मुड़ के पीछे देखना बार-बार
ऐ दिल अब कहीं...

Share:

शनिवार, 27 अगस्त 2011

दिल एक मंदिर है - Dil Ek Mandir Hai (Suman Kalyanpuri, Md.Rafi)



Movie/Album : दिल एक मंदिर (1963)
Music By : शंकर-जयकिशन
Lyrics By : हसरत जयपुरी
Performed By : सुमन कल्यानपुर, मो.रफ़ी

जाने वाले कभी नहीं आते
जाने वाले की याद आती है

दिल एक मंदिर है
प्यार की जिसमें होती है पूजा
ये प्रीतम का घर है

हर धड़कन है आरती वंदन
आँख जो मींची हो गए दर्शन
मौत मिटा दे चाहे हस्ती
याद तो अमर है
दिल एक मंदिर...

हम यादों के फूल चढ़ाएँ
और आँसू के दीप जलाएं
साँसों का हर तार पुकारे
ये प्रेम-नगर है
दिल एक मंदिर...

Share:

रविवार, 29 मई 2011

हम तेरे प्यार में सारा आलम - Hum Tere Pyar Mein Sara Aalam (Lata Mangeshkar)



Movie/Album : दिल एक मंदिर (1963)
Music By : शंकर-जयकिशन
Lyrics By : हसरत जयपुरी
Performed By : लता मंगेशकर

हम तेरे प्यार में सारा आलम खो बैठे हैं
तुम कहते हो कि ऐसे प्यार को भूल जाओ, भूल जाओ
हम तेरे...

पंछी से छुड़ाकर उसका घर, तुम अपने घर पर ले आये
ये प्यार का पिंजरा मन भाया, हम जी भर-भर कर मुस्काये
जब प्यार हुआ इस पिंजरे से, तुम कहने लगे आज़ाद रहो
हम कैसे भुलायें प्यार तेरा, तुम अपनी ज़ुबाँ से ये न कहो
अब तुमसा जहां में कोई नहीं है, हम तो तुम्हारे हो बैठे
तुम कहते...

इस तेरे चरण की धूल से हमने, अपनी जीवन मांग भरी
जब ही तो सुहागन कहलाई, दुनिया के नज़र में प्यार बनीं
तुम प्यार की सुन्दर मूरत हो, और प्यार हमारी पूजा है
अब इन चरणों में दम निकले, बस इतनी और तमन्ना है
हम प्यार के गंगाजल से बलम जी, तनमन अपना धो बैठे
तुम कहते...

सपनों का दर्पण देखा था, सपनों का दर्पण तोड़ दिया
ये प्यार का आँचल हमने तो, दामन से तुम्हारे बाँध लिया
ये ऐसी गाँठ है उल्फत की, जिसको न कोई भी खोल सका
तुम आन बसे जब इस दिल में, दिल फिर तो कहीं ना डोल सका
ओ प्यार के सागर हम तेरी लहरों में नांव डुबो बैठे
तुम कहते...

Share:

मंगलवार, 19 अप्रैल 2011

लागा चुनरी में दाग - Laga Chunari Mein Daag (Manna Dey)



Movie/Album: दिल ही तो है (1963)
Music By: रोशन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मन्ना डे

लागा चुनरी में दाग, छुपाऊँ कैसे
चुनरी में दाग, छुपाऊँ कैसे, घर जाऊँ कैसे
लागा चुनरी में दाग...

हो गई मैली मोरी चुनरिया
कोरे बदन सी कोरी चुनरिया
जाके बाबुल से नज़रें मिलाऊँ कैसे, घर जाऊँ कैसे
लागा चुनरी में दाग...

भूल गई सब बचन बिदा के
खो गई मैं ससुराल में आके
जाके बाबुल से नज़रे मिलाऊँ कैसे, घर जाऊँ कैसे
लागा चुनरी में दाग...

कोरी चुनरिया आत्मा मोरी
मैल है माया जाल
वो दुनिया मोरे बाबुल का घर
ये दुनिया ससुराल
जाके बाबुल से नज़रे मिलाऊँ कैसे, घर जाऊँ कैसे
लागा चुनरी में दाग...

स्वर लिपि:
आ.. धिम तानाना दिर्ग तानुम
तान्ना देरे ना धिन
तानाना धिक् ता
नुम ता देरे ना धिन
तानाना धिक् ता
नुम ता देरे ना धिन

ना देरे देरे ताना देरे
ताना तुम्र ता धा रे तारे ता नि
धिम तानानानाना धिर धिर
धिर धिर धिर ता नि
ता नि ता न
ता नि ता न
धिम तानाना दिर्ग तानुम
ताना देरे ना धिम
तानाना दिर्ग ता
नुम ता देरे ना

सप्त सुर न तीन ग्राम
बंसी बाजे
रे सा सा नी, सा नी नी ध, नी ध ध प, प म म ग
म ध ग म म ग र स
धा धा किरता, धा धा किरता, धा धा किरता
चरन धरन धरत पग परत नहीं परन
झांझर झनके छननन नननन
ना धिरन धिन तनुम
नननन तनननन
ना धिम तनन दिर्ग तानुम
ता ना देरे ना धिम
तानाना दिर्ग ता
नुम ता देरे ना धिन
तानाना धित ता

ना दिर्ग तुम्र ध ध
धिम तानानानानना, धिम तानानानानना, धिम तानानानानना 
धिरधिर तुम तानानाना, धिरधिर तुम तानानाना, धिरधिर तुम तानानाना
ना धिर धिर धीर, तुम धिर धिर धिर 
ना धिर धिर धीर, तुम धिर धिर धिर 
धित तुम, धित तुम, धित तुम, धित तुम
धि तुम तो, धि तुम तो, धि तुम तो, धि तुम तो

धा गिर्त त तुम त क्रांधा
धा गिर्त त तुम त क्रांधा
धा गिर्त त तुम त क्रांधा

धिम तानाना धित त तानुम
तान्ना देरे ना धिम
तानाना धित त तानुम
तान्ना देरे ना धिम
तानाना धित त तानुम
तान्ना देरे ना धिम
तानाना धित त ता
नुम ता धेरे ना धिम
तानाना धित त ता
नुम ता धेरे ना धिम
तानाना धित त ता
धित त ता
धित त ता

Share:

शनिवार, 16 अप्रैल 2011

पूछो ना कैसे मैंने - Poocho Na Kaise Maine (Manna Dey)



Song Lyric: पूछो ना कैसे मैंने - Poocho Na Kaise Maine
Movie Titles/Music Album :  मेरी सूरत तेरी आँखे (1963)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मन्ना डे

सरगम: म ध न सं रं सं न ध प म ग म र स ऩ स

पूछो ना कैसे मैंने रैन बिताई
Don't Ask how did I spent the night
इक पल जैसे, इक जुग बीता
each moment went like an era
जुग बीते, मोहे नींद न आयी
era went, but did not fall asleep 
पूछो ना कैसे...
Don't Ask how....

उतजल दीपक, इत मन मेरा
there burn lamp, here my heart
फ़िर भी ना जाए मेरे घर का अँधेरा
even so does not end the darkness of my house
तड़पत-तरसत उमर गंवाई
yearning-longing lost age
पूछो ना कैसे....
Don't Ask how....

ना कहीं चन्दा, ना कहीं तारे
no where moon, nowhere stars
ज्योत के प्यासे मेरे नैन बिचारे
Thirsty of light my poor eyes 
भोर भी आस की किरण ना लाई
even the dawn did not bring the hope
पूछो ना कैसे....
Don't Ask how....



music for lyrics music and song song music music songs lyrics musical lyrics movie www

Share: