Suman Kalyanpur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Suman Kalyanpur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 19 अप्रैल 2013

है ना बोलो बोलो - Hai Na Bolo Bolo (Andaz, Rafi, Suman, Sushma, Pratibha)



Movie/Album: अंदाज़ (1971)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: सुमन कल्यानपुर, मो.रफ़ी, सुषमा श्रेष्ठ. प्रतिभा

है ना बोलो बोलो
पापा को मम्मी से
मम्मी को पापा से
प्यार है, प्यार है

पापा मम्मी मिलते हैं
चुपके-चुपके हँसते हैं
जाने क्या-क्या कहते हैं
बातें करते रहते हैं
है ना बोलो बोलो...

मम्मी तेरी अच्छी है
कितनी भोली-भाली है
पापा भी तो अच्छे हैं
कितने प्यारे-प्यारे हैं
है ना बोलो बोलो...
मुन्नी बोलो बोलो
दीपू बोलो बोलो...

है ना बोलो बोलो
पापा को दीपू से
मम्मी को मुन्नी से
प्यार है, प्यार है...

Share:

बुधवार, 10 अप्रैल 2013

आजकल तेरे मेरे प्यार - Aajkal Tere Mere Pyar (Brahmachari, Rafi, Suman)



Movie/Album: ब्रह्मचारी (1968)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मो.रफ़ी, सुमन कल्याणपुर

आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर ज़बान पर
सबको मालूम है और सबको खबर हो गई

हमने तो प्यार में ऐसा काम कर लिया
प्यार की राह में अपना नाम कर लिया
आजकल तेरे मेरे प्यार...

दो बदन एक दिल एक जान हो गए
मंज़िलें एक हुईं हमसफ़र बन गए
आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे...

क्यूँ भला हम डरें दिल के मालिक हैं हम
हर जनम में तुझे अपना माना सनम
आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे...

Share:

शनिवार, 3 नवंबर 2012

बहना ने भाई की कलाई - Behna Ne Bhai Ki Kalai (Suman Kalyanpur)



Movie/Album: रेशम की डोरी (1974)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: सुमन कल्यानपुर

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है
प्यार के दो तार से, सँसार बाँधा है
रेशम की डोरी से सँसार बाँधा है

सुंदरता में जो कन्हैया है
ममता में यशोदा मईया है
वो और नहीं दूजा कोई
वो तो मेरा राजा भईया है
बहना ने भाई की कलाई से...

मेरा फूल है तू, तलवार है तू
मेरी लाज का पहरेदार है तू
मैं अकेली कहाँ इस दुनिया में
मेरा सारा सँसार है तू
बहना ने भाई की कलाई से...

हमें दूर भले किस्मत कर दे
अपने मन से न जुदा करना
सावन के पावन दिन भईया
बहना को याद किया करना
बहना ने भाई की कलाई से...

Share:

रविवार, 13 नवंबर 2011

ना ना करते प्यार - Na Na Karte Pyar (Md.Rafi, Suman Kalyanpur)



Movie/Album: जब जब फूल खिले (1965)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मो.रफ़ी, सुमन कल्यानपुर

ना ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे
करना था इनकार, मगर इक़रार
तुम्हीं से कर बैठे

देखो जी भरी है हजारों तुमने आहें
तब कहीं ये हमने (अच्छा?) मिलाई हैं निगाहें
तुमसे भी हसीं है तुम्हारा ये बहाना
तुमने ही तो हमको सिखाया दिल लगाना
दिखा है दिलदार, तुम्हीं से प्यार
तुम्हीं से कर बैठे...
ना ना करते प्यार...

हमको है पता जो तुम्हारी दास्ताँ थी
होंठों पे तो ना थी (जा झूठे) मगर दिल में हाँ थी
कोई दिल न देगा अनाड़ी अनजान को
हमने दे दिया है तो मानो एहसान को
हम भूले इक बार, कि आँखें चार
तुम्हीं से कर बैठे
ना ना करते प्यार...

छोड़ो रहने भी दो ये झूठे अफ़साने
ऐसा क्या है तुममें (चल झूठी) कि हम हो दीवाने
फिर भी तुमने ख़्वाबों में आना नहीं छोड़ा
तीर नज़रों के चलाना नहीं छोड़ा
ये शिक़वा सरकार, हज़ारों बार
तुम्हीं से कर बैठे
ना ना करते प्यार...

Share:

सोमवार, 3 अक्टूबर 2011

न तुम हमें जानो - Na Tum Humein Jaano (Hemant Kumar, Suman Kalyanpur)



Movie/Album: बात एक रात की (1962)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: हेमंत कुमार, सुमन कल्यानपुर

न तुम हमें जानो, न हम तुम्हें जानें
मगर लगता है कुछ ऐसा, मेरा हमदम मिल गया

ये मौसम ये रात चुप है, ये होंठों की बात चुप है
खामोशी सुनाने लगी, है दास्तां
नज़र बन गई है, दिल की ज़ुबां
न तुम हमें...

मुहब्बत के मोड़ पे हम, मिले सबको छोड़ के हम
धड़कते दिलों का ले के ये कारवां
चले आज दोनों, जाने कहाँ
न तुम हमें...

Share:

शनिवार, 27 अगस्त 2011

दिल एक मंदिर है - Dil Ek Mandir Hai (Suman Kalyanpuri, Md.Rafi)



Movie/Album : दिल एक मंदिर (1963)
Music By : शंकर-जयकिशन
Lyrics By : हसरत जयपुरी
Performed By : सुमन कल्यानपुर, मो.रफ़ी

जाने वाले कभी नहीं आते
जाने वाले की याद आती है

दिल एक मंदिर है
प्यार की जिसमें होती है पूजा
ये प्रीतम का घर है

हर धड़कन है आरती वंदन
आँख जो मींची हो गए दर्शन
मौत मिटा दे चाहे हस्ती
याद तो अमर है
दिल एक मंदिर...

हम यादों के फूल चढ़ाएँ
और आँसू के दीप जलाएं
साँसों का हर तार पुकारे
ये प्रेम-नगर है
दिल एक मंदिर...

Share:

शनिवार, 4 जून 2011

ठहरिए होश में आ लूँ, तो चले जाइएगा



Singers: Mohd. Rafi and Suman Kalyanpur

ठहरिए होश में आ लूँ, तो चले जाइएगा
उह हुँह
आपको दिल में बिठा लूँ, तो चले जाइएगा
उह हुँह
आपको दिल में बिठा लूँ

कब तलक रहिएगा यूँ दूर की चाहत बनके
दिल में आ जाइए इक़रार-ए-मुहब्बत बनके
अपनी तक़दीर बना लूँ, तो चले जाइएगा
उह हुँह
आपको दिल में बिठा लूँ, तो चले जाइएगा
आपको दिल में बिठा लूँ

मुझको इक़रार-ए-मुहब्बत पे हया आती है
बात कहते हुए गरदन मेरी झुक जाती है
देखिये सर को झुका लूँ, तो चले जाइएगा
उह हुँह
हाय, आपको दिल में बिठा लूँ

ऐसी क्या शर्म ज़रा पास तो आने दीजे
रुख से बिखरी हुई ज़ुल्फ़ें तो हटाने दीजे
प्यास आँखों की बुझा लूँ, तो चले जाइएगा
ठहरिए होश में आ लूँ, तो चले जाइएगा
आपको दिल में बिठा लूँ, तो चले जाइएगा
आपको दिल में बिठा लूँ




Share: