शनिवार, 1 अक्टूबर 2011

ऐ दिल अब कहीं ले जा - Ae Dil Ab Kahin Le Ja (Hemant Kumar)



Movie/Album: ब्लफमास्टर (1963)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: राजिंदर कृषण
Performed By: हेमंत कुमार

ऐ दिल अब कहीं ले जा
ना किसी का मैं, ना कोई मेरा

जब चले हम, राह उलझी, प्यार दुनिया ने किया
राह सीधी जब मिली तो सबने ठुकरा दिया
ऐ दिल अब कहीं...

ना किसी को चाह मेरी, ना किसी को इंतज़ार
किस लिये फिर मुड़ के पीछे देखना बार-बार
ऐ दिल अब कहीं...
Share: