सोमवार, 17 अक्टूबर 2011

डूबा डूबा - Dooba Dooba (Silk Route, Boondein, Mohit Chauhan)



Movie/Album: बूँदें (1998)
Music By: सिल्क रूट
Lyrics By: सिल्क रूट
Performed By: मोहित चौहान

डूबा डूबा रहता हूँ आँखों में तेरी
दीवाना बन गया हूँ मैं चाहत में तेरी
अब दिन गुज़रते नहीं
रातें कटती नहीं
तेरी तस्वीर से
बात बनती नहीं
तू आजा

कोई जाने ना, पहचाने ना, ये हुआ कैसे
तुम आ गए ख्वाबों में ऐसे
बेवफा, ना जा बेवफा, बेवफा ना जाना
डूबा डूबा रहता हूँ...

तुम जो मिल गए, दीये जल गए, मेरे ख्वाबों में
बन जाओ तुम मेरे हमसफ़र
बेवफा, ना जा बेवफा, बेवफा ना जाना
डूबा डूबा रहता हूँ...
Share: