बुधवार, 12 अक्टूबर 2011

बचपन की मोहब्बत को - Bachpan Ki Mohabbat Ko (Lata Mangeshkar)



Movie/Album: बैजू बावरा (1952)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: लता मंगेशकर

बचपन की मोहब्बत को दिल से ना जुदा करना
जब याद मेरी आए मिलने की दुआ करना

घर मेरे उम्मीदों का, सूना किए जाते हो
दुनिया ये मोहब्बत की, लूटे लिए जाते हो
जो ग़म दिए जाते हो, उस ग़म की दुआ करना
बचपन की मोहब्बत...

सावन में पपीहे का, सँगीत सुनाऊँगी
फ़रियाद तुझे अपनी, गा-गा के सुनाऊँगी
आवाज़ मेरी सुनके, दिल थाम लिया करना
बचपन की मोहब्बत...
Share: