मंगलवार, 11 अक्टूबर 2011

तुम्हें याद होगा - Tumhen Yaad Hoga (Hemant Kumar, Lata Mangeshkar)



Movie/Album: सट्टा बाज़ार (1959)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: हेमंत कुमार, लता मंगेशकर

तुम्हें याद होगा कभी हम मिले थे
मोहब्बत की राहों में मिलके चले थे
भूला दो मोहब्बत में हम-तुम मिले थे
सपना ही समझो के मिलके चले थे

डूबा हूँ ग़म की गहराइयों में
सहारा हैं यादों का तन्हाईयों में
तुम्हें याद...

कहीं और दिल की दुनिया बसा लो
क़सम है तुम्हें वो क़सम तोड़ डालो
तुम्हें याद...

नई दिल की दुनिया बसा न सकूँगा
जो भूले हो तुम वो भुला न सकूँगा
तुम्हें याद...

अगर ज़िंदगी हो अपनी ही बस में
तुम्हारी क़सम हम न भूलें वो क़समें
तुम्हें याद...
Share: