मंगलवार, 4 अक्टूबर 2011

न ये चाँद होगा - Na Ye Chand Hoga (Hemant Kumar, Geeta Dutt)



Movie/Album: शर्त (1954)
Music By: हेमंत कुमार
Lyrics By: एस.एच.बिहारी
Performed By: हेमंत कुमार, गीता दत्त

न ये चाँद होगा न तारे रहेंगे
मगर हम हमेशा तुम्हारे रहेंगे

बिछड़कर चले जाएं तुमसे कहीं
तो ये ना समझना मुहब्बत नहीं
जहाँ भी रहे हम तुम्हारे रहेंगे
न ये चाँद होगा...

ज़माना अगर कुछ कहे भी तो क्या
मगर तुम न कहना हमें बेवफ़ा
तुम्हारे लिये हैं तुम्हारे रहेंगे
न ये चाँद होगा...

ये होगा सितम हमने पहले न जाना
बना भी न था, जल गया आशियाना
कहाँ अब मोहब्बत के मारे रहेंगे
न ये चाँद होगा..
Share: