बुधवार, 12 अक्टूबर 2011

यारों दोस्ती - Yaaron Dosti (K.K., Pal)



Movie/Album: पल (2000)
Music By: लेज़ली ल्युईस
Lyrics By: महबूब
Performed By: के.के.

यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है
ये ना हो तो क्या फिर, बोलो ये ज़िन्दगी है
कोई तो हो राज़दार
बेगरज तेरा हो यार
कोई तो हो राज़दार

यारों मोहब्बत ही तो बन्दगी है
ये ना हो तो क्या फिर, बोलो ये ज़िन्दगी है
कोई तो दिलबर हो यार
जिसको तुझसे हो प्यार
कोई तो दिलबर हो यार

तेरी हर एक, बुराई पे, डांटे वो दोस्त
गम की हो धूप, तो साया बने, तेरा वो दोस्त
नाचे भी वो तेरी ख़ुशी में
अरे यारों दोस्ती...

तनमन करे, तुझपे फ़िदा, महबूब वो
पलकों पे जो, रखे तुझे, महबूब वो
जिसकी वफ़ा, तेरे लिए हो
अरे यारों मोहब्बत...
Share: