शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2011

ज़िन्दगी प्यार की दो चार घड़ी - Zindagi Pyar Ki Do Chaar Ghadi (Hemant Kumar)



Movie/Album: अनारकली (1953)
Music By: सी.रामचन्द्र
Lyrics By: राजिंदर कृष्ण
Performed By: हेमंत कुमार

ज़िन्दगी प्यार की दो चार घड़ी होती है
चाहे थोड़ी भी हो ये, उम्र बड़ी होती है

ताज या तख़्त या दौलत हो ज़माने भर की
कौन सी चीज़ मोहब्बत से बा दी होती है
ज़िन्दगी प्यार की...

दो मोहब्बत भरे दिल ख़ाक धड़कते हो जहाँ
सबसे लम्बी वो मोहब्बत की घड़ी होती है
ज़िन्दगी प्यार की...
Share: