मंगलवार, 26 अक्टूबर 2010

वक़्त ने किया क्या हंसीं सितम



Singer: Geeta Dutt

वक़्त ने किया क्या हंसीं सितम
तुम रहे न तुम हम रहे न हम

बेक़रार दिल इस तरह मिले
जिस तरह कभी हम जुदा न थे
तुम भी खो गए, हम भी खो गए
एक राह पर चलके दो क़दम

जाएंगे कहाँ सूझता नहीं
चल पड़े मगर रास्ता नहीं
क्या तलाश है कुछ पता नहीं
बुन रहे हैं दिल ख़्वाब दम-ब-दम


Share: