गुरुवार, 28 अक्टूबर 2010

कहानी (आँखों के परदों पे) - Kahaani (Aankhon Ke Pardon Pe) (Joi Barua, Neuman Pinto)



Movie/Album : उड़ान(2010)
Music By : अमित त्रिवेदी
Lyrics By : अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By : जॉय बरुआ, न्युमान पिन्टो

आँखों के परदों पे प्यारा सा जो था वो नज़ारा
धुआं सा बन कर उड़ गया अब ना रहा
बैठे थे हम तो ख्वाबों के छांव के तले
छोड़ के उनको जाने कहाँ को चले

कहानी ख़तम है,
या शुरुआत होने को है
सुबह नयी है ये,
या फिर रात होने को है

आने वाला वक़्त देगा पनाहें
या फिर से मिलेंगे दो राहें
खबर क्या, क्या पता
Share: