रविवार, 31 अक्टूबर 2010

प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा



Singers: Kishore Kumar and Asha Bhosle

प्यार का दर्द है
मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा
ये हसीं दर्द ही
दो दिलों का है सहारा

थोड़ा-थोड़ा चैन भी है
थोड़ी-थोड़ी बेक़रारी
और भी हो प्यार जवाँ
आरज़ू है ये हमारी
ये मिलन हो दोबारा

मुझे मिला प्यार तेरा
तुझे मेरी चाह मिली
नये-नये सपनों की
हमें नई राह मिली
एक अरमाँ हमारा

रोज़ हमें मिल के भी
मिलने की आस रहे
रोज़ मिटे प्यास कोई
और कोई प्यास रहे
दिल दिवाना पुकारा


Share: