सोमवार, 25 अक्टूबर 2010

तुम आ गए हो नूर आ गया है



Singers: Kishore Kumar and Lata Mangeshkar

तुम आ गए हो नूर आ गया है
नही तो चरागों से लौ जा रही थी
जीने की तुम से वजह मिल गयी है
बड़ी बेवजह ज़िंदगी जा रही थी

कहाँ से चले कहाँ के लिए
ये ख़बर नहीं थी मगर
कोई भी सिरा जहाँ जा मिला
वहीं तुम मिलोगे
के हम तक तुम्हारी दुआ आ रही थी

दिन डूबा नहीं रात डूबी नहीं
जाने कैसा है सफ़र
ख़्वाबों के दिए आँखों में लिए
वहीं आ रहे थे
जहाँ से तुम्हारी सदा आ रही थी


Share: