बुधवार, 27 अक्टूबर 2010

जो उनकी तमन्ना है, बरबाद हो जा



Singer: Mohd. Rafi

जो उनकी तमन्ना है, बरबाद हो जा
तू ऐ दिल मुहब्बत की किस्मत बना दे
तड़प और तड़प कर अभी जान दे दे
यूं मरते हैं मर जाने वाले, दिखा दे
जो उनकी तमन्ना है, बरबाद हो जा

ना उन का तबस्सुम, तेरे वास्ते है
ना तेरे लिये उनकी ज़ुल्फ़ों के साये
तू बेआस फिर क्यों जिये जा रहा है
जवानी में ये ज़िंदगानी लुटा दे
जो उनकी तमन्ना है, बरबाद हो जा

सितम या करम हुस्न वालों की मर्ज़ी
यही सोच कर कोई शिकवा ना करना
सितमगर सलामत रहे हुस्न तेरा
यही उस को मिटने से पहले दुआ दे
जो उन की तमन्ना है, बरबाद हो जा


Share: